13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL 2023: इकाना में LSG और CSK तोड़ना चाहेंगी हार का सिलसिला, दोनों के लिए खास है मुकाबला, जानें रूट डायवर्जन

IPL 2023: लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) अपने होम ग्राउंउ में लगातार तीन मुकाबले हारने के साथ आज जीत की तलाश में उतरेगी. उसके सामने टीम माही को हराने की चुनौती है. उधर, चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए भी मुकाबला खास है. पिछले दो मुकाबलों में उसे भी राजस्थान और पंजाब के खिलाफ शिकस्त का सामना करना पड़ा है.

IPL 2023 LSG vs CSK: राजधानी लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वें सीजन का 46वां लीग मुकाबला खेला जाएगा. इस मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) आमने सामने होंगी.

LSG और CSK दोनों के लिए खास है मुकाबला

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) अपने होम ग्राउंड इकाना क्रिकेट स्टेडियम में लगातार तीन मुकाबले हारने के साथ आज जीत की तलाश में उतरेगी. उसके सामने टीम माही को हराने की चुनौती है. इस बीच केएल राहुल का चोटिल होना भी लखनऊ सुपर जायंट्स के लिये नुकसानदेह साबित हो सकता है. उधर, चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए भी यह मुकाबला खास है. पिछले दो मुकाबलों में उसे भी राजस्थान और पंजाब के खिलाफ शिकस्त का सामना करना पड़ा है. ऐसे में टीम धोनी यहां पर जीत हासिल करने की पूरी कोशिश करेगी.

LSG और CSK की अंक तालिका में स्थिति

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) वर्तमान में आईपीएल 2023 अंक तालिका में 10 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है. दूसरी ओर चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के भी 10 अंक हैं और वह चौथे स्थान पर है. पिछली मुकाबलों में एलएसजी को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने हराया था. वहीं चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को अपने घरेलू मैदान, चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. लखनऊ में अब तक खेले गए पांच मैचों में से चार में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत दर्ज की है. घर में खेलते समय एलएसजी ने केवल दो बार जीत हासिल की है.

Also Read: Lucknow Weather Update Video: लखनऊ में आसमान में छाए हल्के बादल, जानें बारिश का हाल और अपने शहर का वेदर अपडेट
इकाना में पिच में इन्हें मिलती है मदद

इकाना क्रिकेट स्टेडियम में काली मिट्टी की पिच तेज गेंदबाजों के पक्ष में हैं. हालांकि, बीच के ओवरों में स्पिनरों के भी इसे मदद मिलती है. इस सीज़न में, बल्लेबाज कई बार इस स्थान पर अपने शॉट्स को सही समय पर लगाने के लिए संघर्ष करते नजर आए हैं. अभी तक यहां दूसरी बार बल्लेबाजी करने वाली टीम ने दो बार जीत हासिल की है, जबकि पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने दो बार मैच जीता है.

इकाना स्टेडियम के पास आज बदला रहेगा यातायात

वहीं मैच को लेकर ट्रैफिक डायर्वजन भी किया गया है. इसलिए इस दौरान बाहर निकलने वाले एक बार ट्रैफिक को लेकर बदली व्यवस्था के बारे में जान लें, जिससे उन्हें किसी प्रकार की दिक्कत का सामना नहीं करना पड़े.

कमता की ओर से आने वाले वाहनों के लिए व्यवस्था

  • कमता चौराहे से कानपुर रोड को जाने वाले वाहन अहिमामऊ रैम्प से नीचे नहीं उतरेंगे. यह वाहन सीधे शहीदपथ के रास्ते जाएंगे.

  • अहिमामऊ चौराहे से यू-टर्न लेकर वाहन गोमतीनगर की ओर नहीं जा सकेंगे. यह वाहन शहीदपथ से मेदांता हास्पिटल से यू-टर्न लेकर जाएंगे.

  • अहिमामऊ रैम्प से उतरकर बायीं ओर जा सकेंगे. फीनिक्स पलासियो मॉल की ओर नहीं जा सकेंगे.

सुलतानपुर रोड से आने वाले वाहन

  • सुलतानपुर की ओर से आने वाले वाहन अहिमामऊ चौराहे की ओर नहीं जा सकेंगे. यह वाहन अमूल तिराहे से लूलू माल के रास्ते शहीद पथ से जाएंगे.

  • सुलतानपुर रोड से पुलिस मुख्यालय की ओर जाने वाले वाहन एचसीएल तिराहे से फीनिक्स पलासियो अंडरपास के रास्ते नहीं जा सकेंगे. यह वाहन अहिमामऊ चौराहे से दाहिने मुड़कर जाएंगे.

कानपुर रोड से शहीद पथ को आने वाले वाहन

कानपुर रोड से शहीद पथ को आने वाले वाहनों के लिए किसी प्रकार का कोई डायवर्जन नहीं होगा. यह वाहन शहीद पथ के रास्ते सीधे कमता जा सकेंगे. वहीं, मैच के लिए अहिमामऊ अंडरपास से सीधे पार्किंग स्थल तक पहुंच सकेंगे.

इन रास्तों पर एकल दिशा में चलेंगे वाहन

  • मलेसेमऊ चौराहे के टनल के आगे पिंक बूथ, इकाना स्टेडियम व फीनिक्स पलासियो मॉल के पास मैच समाप्ति तक एकल दिशा वाहन जा सकेंगे.

  • अहिमामऊ से जी-20 तिराहा वाली सर्विस लेन एकल दिशा मार्ग रहेगी, जिसका उपयोग वाहन सवार सिर्फ जा सकेंगे.

  • जी-20 तिराहा से स्टेडियम जाने के लिए पीएचक्यू की तरफ न जाकर गोमतीनगर की तरफ जाकर यू-टर्न लेकर अंदर जा सकेंगे.

  • मैच समाप्त होने के बाद सभी वाहन अहिमामऊ और प्लासियो अंडरपास से होकर जा सकेगें। यह रास्ता वाहन के लिए जाने के लिए होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें