19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IRCTC Cancel Trains: प्रयागराज, गोरखपुर, लखनऊ, बरेली समेत कई शहरों के लिए कल से 58 ट्रेन रद्द, देखें लिस्ट

उत्तर प्रदेश के बरेली, प्रयागराज समेत दूसरे शहरों के लिए 58 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. इन ट्रेनों को एक दिसंबर से 28 फरवरी तक के लिए रद्द किया गया है.

IRCTC Cancel Trains: सर्दी के मौसम में कोहरे के कारण कई तरह की दिक्कतें होती है. गाड़ियों का परिचालन प्रभावित होता है तो ट्रेनों की टाइमटेबल पर भी असर होता है. इसी को देखते हुए उत्तर प्रदेश के बरेली, प्रयागराज समेत दूसरे शहरों के लिए 58 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. इन ट्रेनों को एक दिसंबर से 28 फरवरी तक के लिए रद्द किया गया है. आप भी दिसंबर में जरूरी काम निपटाने या छुट्टियां बिताने की सोच रहे हैं तो खबर पढ़ लीजिए. हो सकता है आपकी ट्रेन भी कैंसिल कर दी गई हो.

इन ट्रेनों को रद्द करने का फैसला

  • 04533-34 बरौनी-अंबाला

  • 02054-54 अमृतसर-हरिद्वार शताब्दी

  • 04683-84 अमृतसर-लालकुंआ

  • 04003-04 नई दिल्ली-मालदा टाउन

  • 04235-36 बरेली-बनारस

  • 04307-08 बरेली-प्रयागराज

  • 04265-66 बनारस-देहरादून

  • 04673-74 शहीद एक्सप्रेस

  • 04923-24 अमृतसर-गोरखपुर

  • 04309-10 देहरादून-उज्जैन

  • 04229-30 योगनगरी-प्रयागराज

  • 02325-26 कोलकत्ता-नांगलडैम

  • 02357-58 कोलकत्ता-अमृतसर

  • 03429-30 मालदा टाउन-आनंद विहार

  • 01817-18 नौचंदी

  • 05011-12 लखनऊ-चंडीगढ़

  • 05057-58 आनंद विहार-गोरखपुर

  • 05013-14 काठगोदाम-जैसलमैर

  • 05623-24 कामाख्या-भगत की कोठी

  • 05903-04 डिब्रूगढ़-चंडीगढ़

  • 05909-10 अवध आसाम

  • 05933-34 न्यू तिनसुकिया-अमृतसर

एक या दो दिन रद्द रहेंगी कई ट्रेन

  • श्रमजीवी एक्सप्रेस:- 02391-सोमवार और 02392-मंगलवार

  • मुजफ्फपुर-आनंद विहार:- 02557- बुधवार और 02558- गुरुवार

  • दानापुर-आनंद विहार जनसाधारण:- 03257- गुरुवार और 03258- शुक्रवार

  • धनबाद-फिरोजपुर किसान एक्सप्रेस:- 03307-गुरुवार और 03308-शनिवार

  • रक्सौल-आनंद विहार सत्याग्रह:- 05273 गुरुवार और 05274- शुक्रवार

  • वाराणसी-नई दिल्ली काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस:- 05127- मंगल,गुरु, शनिवार और 05128- बुध, शुक्रवार व रविवार

Also Read: Indian Railways News : कोहरे के कारण दिसंबर में ये तीन जोड़ी विशेष ट्रेनें रहेंगी रद्द, ये है लेटेस्ट अपडेट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें