18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लखनऊ के आशियाना में एक साल से खुदी पड़ी है सड़क, जिम्मेदार नहीं ले रहे सुध, प्रदूषित हवा से लोग बेहाल

लखनऊ के आशियाना में एक साल से सड़क खुदी हुई पड़ी है. जिससे राहगीरों को आय दिन परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. स्मृति उपवन चौराहे से खजाना बाजार चौराहे तक सड़क के एक तरफ दो किलोमीटर के हिस्से में सीवर की पाइप डालने का काम चल रहा है.

Lucknow : प्रदेश की राजधानी लखनऊ के आशियाना में एक साल से सड़क खुदी हुई पड़ी है. जिससे राहगीरों को आय दिन परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. स्मृति उपवन चौराहे से खजाना बाजार चौराहे तक सड़क के एक तरफ दो किलोमीटर के हिस्से में सीवर की पाइप डालने का काम चल रहा है. जिससे सड़क जाम हो जाती है, और ट्रैफिक दूसरी तरफ डायवर्ट हो जाते हैं. यह सड़क आशियाना के तीन सेक्टरों के, एम, जे और वीआईपी रोड के जोड़ने वाली मुख्य सड़क है. यह लगभग पचास हजार निवासियों की घनी आबादी वाला क्षेत्र है, और इधर से हर दिन तकरीबन तीस हजार से अधिक यात्रियों का आवागमन होता है. आपको बता दें कि यह सड़क लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत आती है और सीवर पाइप लाइन डालने का यह काम जल निगम के द्वारा किराए पर एक निजी कंपनी द्वारा किया जा रहा है.

स्थानीय लोगों धूल भरे प्रदूषित हवा लेने को मजबूर

यहां के रहवासियों का कहना है कि यहां जाम तो रोज की बात है, इसके अलावा यातायात पुलिस न होने के कारण यहां आय दिन दुर्घटना और रोड रेज जैसी घटनाएं भी होती रहतीं हैं. शहरवासी भी धूल के कारण प्रदूषण की शिकायत करते रहते हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि सोमवार की बारिश से कीचड़ से ढकी सड़क पर फिसलन चालू हो गई है. जिससे कई दोपहिया वाहन फिसल जा रहे हैं, और इससे बड़ी दुर्घटना भी हो सकती है. एक स्थानीय दुकानदार धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि निजी कंपनी, जल निगम और लोक निर्माण निर्माण के बीच कोई तालमेल नहीं होने से काम अधर में लटका हुआ है. एक हफ्ते पहले एक दुर्घटना के बाद दोपहिया वाहन यात्रियों के बीच झगड़ा हो गया था.

जल निगम के अभियंता महेश गौतम बोले- जल्द पूरा होगा काम

यहां के निवासी सर्वेंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि हम बहुत खुश थे कि इस काम से जलभराव की समस्या का समाधान हो जाएगा. जबकि इसके बजाय हमें सांस लेने में नुकसान पहुंचाने वाली धूल और गंदगी का खमियाजा रोजाना भुगतना पड़ रहा है. वहीं जल निगम के कार्यकारी अभियंता महेश गौतम ने कहा कि मौजूदा भूमिगत मोबाइल केबल और बिजली की लाइनें, पाइप लाइन बिछाने में बाधा पैदा कर रहीं थी, इसलिए यह काम चार महीने से रुका हुआ था. हांलाकि समस्या का समाधान हो गया है, क्योंकि अधिकारियों ने लाइनों को स्ठानांतरित कर दिया है. उन्होंने आगे कहा कि मैंने निजी कंपनी को जल्द से जल्द काम पूरा करने का आदेश दे दिया है.

Also Read: हाईकोर्ट: लखनऊ बेंच ने गो हत्या के आरोपी को दी जमानत, कहा – सबूत के नाम पर पेश की रस्सी और गाय का गोबर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें