21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झांसी: ट्रेन के एसी कोच में साइंटिस्ट और उनकी पत्नी पर शराबी ने किया पेशाब, आरोपी गिरफ्तार

संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में बुजुर्ग साइंटिस्ट और उनकी पत्नी पर एक शराबी युवक ने पेशाब कर दिया. साइंटिस्ट और उनकी पत्नी के कई बार मना करने पर भी नशे में धुत युवक नहीं माना. जब दंपती ने शोर मचाया, तो सूचना पर पहुंचे टीटीई ने युवक को पकड़ा.

मानिकपुर से चलकर हजरत निजामुद्दीन जा रही संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन में रात को बुजुर्ग साइंटिस्ट और उनकी पत्नी पर एक शराबी युवक ने पेशाब कर दिया. साइंटिस्ट और उनकी पत्नी के मना करने पर भी नशे में धुत युवक नहीं माना. जब दंपती ने शोर मचाया तो सूचना पर पहुंचे टीटीई ने युवक को पकड़ा. ट्रेन झांसी स्टेशन पहुंची तो युवक को आरपीएफ के हवाले किया गया.

दरअसल बनारस हिंदू विश्वविद्यालय से रिटायर्ड साइंटिस्ट डॉ. जीएन खरे अपनी पत्नी ऊषा खरे के साथ गाड़ी संख्या 12447 उप्र संपर्क क्रांति एक्सप्रेस से देर रात हरपालपुर मध्यप्रदेश से हजरत निजामुद्दीन जा रहे थे. ट्रेन में रात 10:06 बजे दंपती एसी कोच के बी-3 की लोअर बर्थ की सीट नंबर 57 व 60 पर यात्रा कर रहे थे. इसी कोच में साइड लोअर बर्थ की सीट नंबर 63 पर कुतुब बिहार साउथ वेस्ट नई दिल्ली निवासी रितेश भी महोबा से हजरत निजामुद्दीन के लिए यात्रा कर रहा था.

आरोपी युवक को गिरफ्तार

जब ट्रेन वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी रेलवे स्टेशन पर पहुंचने वाली थी कि नशे में धुत युवक रीतेश ने सीट से उतरकर बुजुर्ग दंपती पर पेशाब करनी शुरू कर दी. दंपती ने युवक को रोकने का प्रयास किया, लेकिन युवक नहीं माना और दोनों की लोअर बर्थ पर पेशाब करता रहा. साइंटिस्ट दंपती ने शोर मचाया तो कोच में मौजूद अन्य यात्री भी जाग गए और टीटीई को सूचना दी. टीटीई बीएस खान ने मौके पर पहुंचकर झांसी रेलवे कंट्रोल रूम को सूचना दी. ट्रेन के झांसी पहुंचने पर आरपीएफ ने युवक को उतार लिया. युवक के खिलाफ टीटीई की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया गया है. वहीं, आरपीएफ इंस्पेक्टर रवींद्र कौशिक ने बताया कि संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में साइंटिस्ट और उनकी पत्नी पर युवक के पेशाब करने की सूचना मिली थी. ट्रेन के झांसी पहुंचने पर युवक को गिरफ्तार कर लिया है. युवक के खिलाफ रेलवे एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है.

Also Read: Lohia Park: लोहिया पार्क में लगा घुमक्कड़ों का ‘मेला’, वीडियो देख आपका दिल हो जाएगा बाग-बाग
झांसी: कुशीनगर एक्सप्रेस में महिला की मौत

झांसी में कुशीनगर एक्सप्रेस ट्रेन में एक महिला की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई. वह पति और भाई के साथ भोपाल से लौट रही थी. मौत के बाद परिजन रोते बिलखते हुए झांसी स्टेशन पर पहुंच गए. जीआरपी ने पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. जानकारी के मुताबिक दीक्षा और कुलदीप वर्मा की शादी सम्मेलन में 10 माह पहले ही हुई थी. बुखार आने पर पति ने भोपाल में भी उसे दिखाया था. लेकिन आराम नहीं पड़ा. तब वह दीक्षा को उरई ले जा रहा था.

दरअसल, जालौन के कोटरा थाना क्षेत्र के बरसार गांव निवासी कुलदीप वर्मा की शादी दिसंबर 2022 में दीक्षा देवी (23) के साथ हुई थी. दीक्षा का मायका उरई के इंदिरा नगर में है. पति भोपाल में फल का ठेला लगाता है. शादी के बाद दीक्षा पति के साथ भोपाल में रह रही थी. मृतका के मामा धनराज वर्मा और भाई आशीष ने बताया कि दीक्षा को कुछ दिनों से बुखार आ रहा था. तबीयत ठीक नहीं होने पर पति और भाई दीक्षा को लेकर उरई आ रहे थे. बुधवार को तीनों भोपाल से कुशीनगर एक्सप्रेस ट्रेन में सवार हुए थे. जब ट्रेन झांसी की बाबीना स्टेशन पर पहुंची तो दीक्षा की मौत हो गई. इसके बाद जीआरपी ने शव को झांसी रेलवे स्टेशन पर उतार लिया.

Also Read: अब खत्म हुआ किसानों का इंतजार, इस तारीख को आ सकती है PM Kisan की 15वीं किस्त, जानें पूरी डिटेल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें