लखनऊ: राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (ITI) अलीगंज में 01 सितंबर शिशिक्षु व रोजगार मेले का आयोजन को किया जाएगा. इस रोजगार मेला में 28 कंपनियां शामिल होंगी. जो अभ्यर्थी हाईस्कूल, इंटरमीडिएट, आईटीआई, डिप्लोमा, स्नातक, बीटेक उत्तीर्ण किया हो और आयु सीमा 18 से 40 वर्ष हो, इसमें प्रतिभाग कर सकते हैं.
2540 पदों पर चयन का मौका
ट्रेनिंग काउंसिलिंग एंड प्लेसमेंट आफिसर एमए खाँ ने बताया कि मेले में पुरुष व महिला दोनों अभ्यर्थी प्रतिभाग कर सकते हैं. कुल 2540 विभिन्न पदों पर चयन किया जाएगा. वेतन रुपये 7700 से 25000 प्रतिमाह एवं अन्य सुविधाएं भी दी जाएंगी. इच्छुक अभ्यर्थी 01 सितंबर 2023 को अपने बायोडाटा के साथ सभी शैक्षिक प्रमाण पत्रों को संलग्न करते हुए सुबह 10 बजे राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) अलीगंज में उपस्थित हो सकता है.
Also Read: UP T20 League: ग्रीन पार्क में आज कानपुर सुपर स्टार्स और नोएडा सुपरकिंग्स होंगे आमने-सामने, जानें रूट डायवर्जन
गुजरात, बंगलुरु की भी कंपनियां रहेंगी मौजूद
मेले में आने वाली कंपनियों में 1076 सीएम हेल्पलाइन सेंटर, आदानी ग्रुप, मिंद्रा गुजरात, याजाकी इंडिया लिमिटेड, अहमदाबाद गुजरात, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस लखनऊ, लखीमपुर, सीतापुर, एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस, जोमैटो प्राइवेट लिमिटेड, वेल्स्पन इंडिया लिमिटेड, कच्छ गुजरात, बजाज अलियांज लाइफ इंश्योरेंस, श्रीराम लाइफ इंश्योरेंस, गोकलदास एक्सपोर्ट्स लिमिटेड बैंगलोर, पेटीएम प्राइवेट लिमिटेड, हाइली अहमदाबाद गुजरात, रेडियंट पॉलिमर्स प्राइवेट लिमिटेड अहमदाबाद गुजरात, चैटी बाओ प्राइवेट लिमिटेड, बीकेटी टायर्स इंडस्ट्रीज लिमिटेड, गुजरात, सुजुकी मोटर्स शामिल हैं.
मनचाहा जॉब पाने का मौका
इसके अलावा जीकेएन ड्राइव लाइन लिमिटेड, मोथरसन सुमी सिस्टम लिमिटेड, वायरिंग हार्नेस मैन्युफैक्चरिंग लिमिटेड बैंगलोर, मैक इंजीनियरिंग इंक, बी4डब्ल्यू ब्राइट4व्हील सेल्स प्राइवेट लिमिटेड लखनऊ, टाटा मोटर्स लिमिटेड लखनऊ, प्रणव विकास इंडिया लिमिटेड फरीदाबाद, यश इंडस्ट्रीज पुणे, डिक्सन टेक्नोलॉजीज इंडिया लिमिटेड नोएडा, डिक्सन मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग नोएडा, डिजिटल पब्लिक सेवा लखनऊ और डॉन बॉस्को टेक प्राइवेट लिमिटेड भी रोजगार मेला में रहेगी.