21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Journalist Vikram Joshi Murder Case : पत्रकार जोशी के परिजनों को आर्थिक मदद का एलान, पत्नी को मिलेगी नौकरी

Journalist Vikram Joshi Murder Case UP Crime News Update Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गाजियाबाद के पत्रकार विक्रम जोशी के परिवार वालों को दस लाख रुपये की आर्थिक मदद का बुधवार एलान किया. राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि योगी ने दस लाख रुपये की आर्थिक मदद के अलावा विक्रम की पत्नी को नौकरी तथा उनके बच्चों के लिए मुफ्त शिक्षा की भी घोषणा की.

Journalist Vikram Joshi Murder Case UP Crime News Update Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गाजियाबाद के पत्रकार विक्रम जोशी के परिवार वालों को दस लाख रुपये की आर्थिक मदद का बुधवार एलान किया. राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि योगी ने दस लाख रुपये की आर्थिक मदद के अलावा विक्रम की पत्नी को नौकरी तथा उनके बच्चों के लिए मुफ्त शिक्षा की भी घोषणा की.

गाजियाबाद के पत्रकार विक्रम की दो दिन पहले बदमाशों ने सिर में गोली मारकर हत्या कर दी थी. घायल विक्रम की बुधवार को अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी. जोशी ने अपनी भांजी से छेड़खानी की शिकायत 16 जुलाई को पुलिस में दर्ज करायी थी. उन पर सोमवार को रात करीब साढ़े दस बजे आरोपियों द्वारा हमला किया गया. उस समय वह अपनी दो बेटियों के साथ मोटरसाइकिल से विजयनगर स्थित घर लौट रहे थे.

स्थानीय हिन्दी दैनिक में काम करने वाले विक्रम को घायलावस्था में अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गयी. उनके परिवार में पत्नी, दो बेटियां और मां हैं. समाजवादी पार्टी ने विक्रम के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए परिवार वालों को दो लाख रुपये की आर्थिक मदद का ऐलान किया है. पार्टी ने सरकार से पीड़ित परिवार को ज्यादा आर्थिक मदद देने और उनके बच्चों का खर्च सरकार द्वारा वहन करने की मांग की है.

सपा प्रवक्ता एस विक्रम सिंह ने बताया, ‘सपा जोशी के परिवार को दो लाख रुपये की आर्थिक मदद देगी. सरकार को पीड़ित परिवार को 25 लाख रुपये की आर्थिक मदद देनी चाहिए और उनके बच्चों की शिक्षा का खर्च वहन करना चाहिए.’ पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जोशी के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में अपराध और भ्रष्टाचार की खबरें सुर्खियां बन रही हैं.

वहीं, बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी जोशी के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी पार्टी जोशी के परिवार वालों को समय पर मदद की मांग करती है, जैसा राज्य सरकार ने घोषणा की है. मायावती ने कहा कि बेहतर होगा कि जोशी के परिवार वालों को मदद के लिए भटकना ना पड़े.

Upload By Samir Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें