सीएम योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ स्थित 'काकोरी शहीद स्मारक' स्थल पर 'काकोरी ट्रेन एक्शन' की 98वीं वर्षगांठ पर आयोजित कार्यक्रम में शहीद मंदिर में स्थापित शहीदों की प्रतिमाओं पर माल्यर्पण कर उन्हें नमन किया.
| प्रभात खबर
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को काकोरी ट्रेन एक्शन की वर्षगांठ पर आयोजित कार्यक्रम में कहा कि विभाजन की त्रासदी का स्मरण करें और संकल्प ले कि हम फिर से विभाजन नहीं होने देंगे. आप जिस क्षेत्र में है उसमें बेहतर करें, अपने कर्तव्यों का सही से निर्वहन करें.
कार्यक्रम को संबोधित करते सीएम योगी | प्रभात खबर
सीएम ने काकोरी स्मारक पर सेल्फी ली. | प्रभात खबर
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कुछ समय स्कूली बच्चों के साथ बिताया. भारत को 2047 तक आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने के सपने को साकार करने के लिए प्रेरित किया. उनके साथ सेल्फ भी ली.
काकोरी शहीद मंदिर में बच्चों के साथ सीएम योगी | प्रभात खबर
सीएम योगी आदित्यनाथ ने शहीद स्मारक पर काकोरी अमृत वाटिका की भी स्थापना की. इस वाटिका में 75 पौधों का रोपण हुआ. मुख्यमंत्री ने खुद पौधरोपण किया. इस दौरान सरकार के मंत्रीगण और अधिकारी मौजूद रहे.
पौधरोपण करते सीएम योग आदित्यनाथ | प्रभात खबर