कानपुर. उत्तर प्रदेश के कानपुर का कपड़ा बाजार आग की लपटों में धधक रहा है. आग को काबू पाने के लिए प्रदेश भर से कई जिलों की दमकल की गाड़ियां लगी हुई है. लेकिन आग का विकराल रूप बढ़ता जा रहा है. बाजारों के बाद आग अब घरों में भी पहुचने लगी है. हाइड्रोलिक दमकल की गाड़ियों से काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है. एनडीआरएफ व सेना ने आग को बुझाने का मोर्चा संभाला हुआ है.
बासमण्डी में कपड़ा बाजार में आग ने आवासीय घरों को भी अपना निशाना बना लिया है. फायर ब्रिगेड के जवान लगातार घरों को खाली करवाने में लगे हुए है. घरों से लोगों को सुरक्षित स्थान पर ले जाया जा रहा है. लोगों के घर से जवानों ने घरेलू व कॉमर्शियल गैस के सिलेंडरों को निकाला हुआ है. साथ ही फायर ब्रिगेड के अफसरों ने घरों में रहे रहे पशु पक्षियों को भी बचा कर सुरक्षित स्थान पर रखा है.
Also Read: कानपुर कपड़ा बाजार अग्निकांड में खाक हुए कारोबारियों के सपने, हर तरफ तबाही का मंजर, दो हजार करोड़ का नुकसान
आग के बढ़ते विकराल रूप को देखते हुए अगल बगल की मार्केट को भी खाली कराया गया है. दुकानदार अपनी अपनी दुकानों से माल को खाली करने में जुटे हुए हैं. हमराज मार्केट कीएसबीआई बैंक की शाखा को भी खाली कराया गया है. बैंक में भी आग की लपटें पहुच गई है.हालांकि की आग के पहुचने से पहले बैंक के रुपयों और कंप्यूटरों को आरबी आई ने खाली कर लिया है. वहीं कपड़ा बाजार में लगी आग को लेकर व्यापार मंडल का कहना है कि अभी तक 25 अरब यानी 250 करोड़ से ज्यादा का नुकसान हुआ है. आग न व्यापारियों को बर्बाद कर दिया है.
रिपोर्ट: आयुष तिवारी