19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kanpur: रियल लाइफ में करना है भूतों से सामना, तो आ जाइए कानपुर, रात छोड़िए दिन में हंसती हैं बुरी आत्माएं

कानपुरः अगर आपको रियल लाइफ में भूतों से सामना करना है तो सीधे कानपुर पहुंच जाइए. यूपी के कानपुर में कई ऐसी जगहें हैं जहां दिन में लोग जाने से डरते हैं. आइए जानते हैं कानपुर शहर की सबसे भूतिया जगह के बारे में.

कानपुरः भले ही लोग भूत और बुरी आत्माओं की कहानियों पर यकीन नहीं करते हैं. लेकिन आए दिन कई ऐसी पैरानॉर्मल एक्टिविटीज होती रहती हैं. जिनसे पूरी तरह से इनकार भी नहीं किया जा सकता है. अगर आपको रियल लाइफ में भूतों से सामना करना है तो सीधे कानपुर पहुंच जाइए. कहा जाता है यहां दिन में भूत हंसते हैं और रात में लोगों का शिकार करते हैं. यूपी के कानपुर में कई ऐसी जगहें हैं जहां दिन में लोग जाने से डरते हैं. आइए जानते हैं कानपुर शहर की सबसे भूतिया जगह के बारे में.

जैना प्लेस

कानपुर का जैना प्लेस यहां सबसे ज्यादा मशहूर है. यह प्लेस रतनलाल में मौजूद है. अगर आपको रियल लाइफ में भूतों से सीधे सामना करना है तो इस प्लेस में आ जाइए. इस प्लेस के बारे में कहानी है कि कुछ दोस्त यहां घूमने आए हुए थे. इस दौरान वह लोग एक जगह पर बैठ गए. तभी पीछे से आवाज आई ‘यहां से जल्दी भाग जाओं, यह जगह भूतिया है’. कहा जाता है कि इस इमारत को बनाते समय कई कारीगर की अचानक ही मौत हो गई थी. जिनकी आत्माएं आज भी यहां भटकती रहती है.

सिविल लाइंस ग्रेव यार्ड

कानपुर का सिविल लाइंस ग्रेव यार्ड में भूतों का डेरा लगता है. यहां रात तो छोड़िए दिन में ही स्थानीय लोग जाने से डरते हैं. जो भी लोग यहां से गुजरते हैं उन्हें भूत पकड़ लेते हैं. कई  लोग तो भूतों का शिकार भी हुए हैं. सिविल लाइंस ग्रेव यार्ड के बारे में कहा जाता है रात में यहां से गुजरने वाले लोगों को भूत दिखाई देते हैं. और डरावनी आवाजें भी आती हैं. आए दिन यहां पर आकस्मिक दुर्घटनाएं भी होती रहती है.  शाम होती ही यहां लोग जाने से कतराते हैं.

गंगा बैराज

कानपुर का गंगा बैराज पर कई बार लोगों ने भूत देखा है. दिन में यहां बुरी आत्माएं घूमती हुई नजर आती हैं. अगर आपको भूत-प्रेत देखना है तो रात को यहां आ जाइए. यहां पर आपको सफेद साड़ी पहने महिला दिख जाएंगी. स्थानीय लोगों की माने तो यहां पर कोई अदृश्य शक्ति है जो परेशान आए दिन यहां से गुजरने वालों को परेशान करती रहती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें