24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नरमुंड मामले में बड़ा खुलासा : प्रेमी को काबू में रखने के लिए महिला करती थी तंत्र-मंत्र, तांत्रिक भी गिरफ्तार

Kanpur Narmund Case उत्तर प्रदेश के कानपुर के पनकी में एक बार फिर तंत्र-मंत्र का सहारा लेकर सिद्धि प्राप्त करने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है. यूपी की पुलिस ने चार नरमुंडों की बरामदगी के मामले में कथित एक तांत्रिक और एक महिला को गिरफ्तार किया. नरमुंड मिलने की सनसनीखेज वारदात का पुलिस ने 24 घंटे के भीतर मंगलवार देर शाम खुलासा कर दिया.

Kanpur Narmund Case उत्तर प्रदेश के कानपुर के पनकी में एक बार फिर तंत्र-मंत्र का सहारा लेकर सिद्धि प्राप्त करने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है. यूपी की पुलिस ने चार नरमुंडों की बरामदगी के मामले में कथित एक तांत्रिक और एक महिला को गिरफ्तार किया. नरमुंड मिलने की सनसनीखेज वारदात का पुलिस ने 24 घंटे के भीतर मंगलवार देर शाम खुलासा कर दिया.

पुलिस के मुताबिक, महिला प्रेमी को वशीभूत करने के लिए नरमुंडों को घर पर रखकर तंत्र साधना करती थी. महिला ने ये नरमुंड बांदा निवासी तांत्रिक से पांच हजार रुपये में खरीदी थी. हालांकि, पूजा विफल होने पर उसने सोमवार तड़के नरमुंड खेत में फेंक दिया था.

पुलिस के मुताबिक, पिछले तीन सालों से दोनों तंत्र-मंत्र कर रहे थे. गिरफ्तार महिला के पति की मौत हो चुकी है और उसके दोनों बेटे बाहर रहते हैं. करीब तीन साल पहले महिला की मुलाकात तांत्रिक राम मनोहर से हुई थी. तांत्रिक ने उसे बताया कि वो किसी को भी तंत्रमंत्र से वशीभूत कर सकता है. इसके बाद महिला ने अपने एक प्रेमी को वशीभूत करने की बात उससे कही.

बाद में तांत्रिक राम मनोहर ने कानपुर आकर महिला को पांच हजार रुपये में पांच नरमुंड दिये थे और घर पर पूजा भी करायी थी. तांत्रिक ने पूजा कराने के लिए भी पांच हजार रुपये लिए थे. पुलिस के मुुताबिक, महिला पिछले तीन वर्षों से पूजा कर रही थी. जब उसे कुछ हासिल नहीं हुआ तो नरमुंड फेंक दिये थे.

Also Read: Road Accident : बिहार से दिल्ली जा रही बस डिवाइडर से टकराने के बाद पलटी, 10 यात्री घायल

Upload By Samir Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें