बिना मेहंदी के अधूरा करवा चौथ का व्रत, लखनऊ में महिलाओं में दिखा जबरदस्त उत्साह

Prabhat Khabar Digital Desk, Lucknow

करवा चौथ 24 अक्टूबर को है. इसको लेकर सुहागिनों में काफी उत्साह देखा जा रहा है. इस दिन महिलाएं पति की लंबी उम्र के लिए उपवास रखती हैं.

Karwa Chauth Mehndi Design | प्रभात खबर

लखनऊ में भी करवा चौथ को लेकर जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है. शनिवार को भूतनाथ बाजार, पत्रकारपुरम, महानगर में मेहंदी लगवाने के लिए महिलाओं की भारी भीड़ उमड़ी.

Karwa Chauth Mehndi Design | प्रभात खबर

मेहंदी लगवाने के लिए 500 से लेकर 5000 रुपए तक चार्ज किए जा रहे थे. अगर हाथ और पैर दोनों में मेहंदी लगवाने हों तो 5000 रुपए तक चार्ज लिए जा रहे थे.

Karwa Chauth 2021 | प्रभात खबर

करवा चौथ में मेहंदी लगवाने का रिवाज काफी पुराना है. माना जाता कि करवा चौथ की मेहंदी का रंग जितना गहरा होता है, उस महिला को पति और ससुराल में खूब प्यार मिलता है.

Karwa Chauth Famous Mehndi Design | प्रभात खबर

करवा चौथ व्रत को लेकर महिलाएं सोलह श्रृंगार करती हैं, जिसमें से एक मेहंदी भी है. अरेबिक, बेल और पारंपरिक हिना मेहंदी की कुछ डिजाइंस हमेशा ट्रेंड में रहती हैं.

Karwa Chauth Story | प्रभात खबर

लखनऊ में महिलाओं में मेहंदी के गोल बूटा डिजाइन लगवाने का ट्रेंड देखा गया. सुबह से ही मेहंदी लगवाने वाली महिलाओं की विभिन्न जगहों पर भीड़ उमड़ पड़ी.

Karwa Chauth Kab Hai | प्रभात खबर

करवा चौथ की बात करें तो यह कार्तिक महीने की कृष्ण पक्ष की तृतीया को मनाया जाता है. महिलाएं दिनभर निर्जला उपवास रखने के बाद शाम को चांद का दीदार करती हैं और पति के हाथों से पानी पीकर व्रत तोड़ती हैं.

करवा चौथ मेहंदी डिजाइन 2021 | प्रभात खबर

)

करवा चौथ में महिलाएं विधि-विधान से पूजा करती हैं. वो करवा माता की पूजा और कथा का पाठ करती हैं. करवा चौथ महिलाओं के लिए बेहद खास त्योहार है और वो इसका बेसब्री से इंतजार करती हैं. (Photo- Kavish Aziz, Prabhat Khabar<em>)</em>

करवा चौथ मेहंदी डिजाइन | प्रभात खबर