13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

KBC 15: मैकेनिक के बेटे जसलीन बने करोड़पति, अमिताभ बच्चन ने दी अपनी जैकेट, पक्का मकान बनाने का सपना होगा पूरा

जसलीन ने आजमगढ़ में प्राइमरी शिक्षा शहर के नवीन सरस्वती शिशु विद्या मंदिर से ली. केबीसी के लिए वह काफी समय से तैयारी कर रहे थे.उन्हें समाचार पत्र पढ़ने का शुरू से ही शौक रहा है. इस शौक की वजह से जहां वह कई जानकारियों से अपडेट रहते हैं, वहीं केबीसी में सवालों का सही जवाब देने में उन्हें काफी मदद मिली.

Azamgarh News: कौन बनेगा करोड़पति के 15वें एपीसोड में आजमगढ़ के जसलीन कुमार के एक करोड़ रुपए जीतने के बाद परिवार के लोग गदगद हैं. वहीं गांव के लोगों को भी इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में जसलीन के इतनी बड़ी धनराशि जीतने पर गर्व है. जसलीन के घर लौटने पर उसका जहां जोरदार स्वागत किया गया. वहीं जसलीन ने जीती हुई धनराशि से सबसे पहले अपने कच्चे मकान को पक्का कराने की बात कही है.

आजमगढ़ के रहने वाले हैं जसलीन कुमार

जसलीन कुमार मूलरूप से आजमगढ़ जिले में रानी की सराय ब्लॉक अंतर्गत आवंक गांव के निवासी हैं. वह एक साधारण परिवार से आते हैं. उनके पिता रामसूरत चौहान मोटर मैकेनिक हैं.

एक करोड़ की धनराशि से पूरे करेंगे ये सपने

आजमगढ़ शहर के एक कपड़ा शोरूम में बतौर सेल्समैन काम करने वाले जसलीन कुमार रुपए के अभाव में स्नातक की भी शिक्षा हासिल नहीं कर सके. उनकी मां राधिका देवी घरेलू महिला हैं. जसलीन के दो बच्चे हैं. केबीसी में एक करोड़ रुपए जीतने पर उन्होंने कहा कि पहले वह अपना कच्चा मकान गिरवाकर पक्का बनवाएंगे. इसके बाद शहर में जमीन लेकर दो कमरे का घर बनाने की इच्छा है,जिससे बच्चों की अच्छी पढ़ाई हो सके. इसके साथ ही उनकी कागज के दोना और पत्तल बनाने वाली मशीन खरीदकर स्टार्टअप शुरू करने की भी योजना है.

Also Read: CMS के छात्र की मौत: परिजन पूछ रहे ग्राउंड या क्लास रूम कहां गिरकर बेहोश हुआ आतिफ, चिकित्सकों ने कही ये बात
अखबार पढ़ने का है शौक

जसलीन ने आजमगढ़ में प्राथमिक शिक्षा शहर के नवीन सरस्वती शिशु विद्या मंदिर से ली. केबीसी के लिए वह काफी समय से तैयारी कर रहे थे. उन्हें समाचार पत्र पढ़ने का शुरू से ही शौक रहा है. इस शौक की वजह से जहां वह कई जानकारियों से अपडेट रहते हैं, वहीं केबीसी में सवालों का सही जवाब देने में उन्हें काफी मदद मिली.

हर क्षेत्र की जानकारी से रहते हैं अपडेट

जसलीन बताते हैं कि वह 1998 से लगातार अखबार पढ़ रहे हैं. इससे राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, खेल, राजनीति और मनोरंजन हर क्षेत्र की जानकारी मिल जाती है. वह एक करोड़ रुपए और सात करोड़ रुपयए के सवाल के लिए उन जानकारियों की नोटबुक बनाते थे, जिससे मौके मिलने पर सही जवाब देने में मदद मिले.

जसलीन के मुताबिक हॉट सीट तक पहुंचने में उसे 12 साल लग गए. वह जानते थे कि केबीसी के हॉट सीट पर पहुंच कर ही वह अपने परिवार की आर्थिक स्थिति में सुधार संभव है. इसलिए वह लगातार मेहनत कर रहे ​थे.

अमिताभ बच्चन के पैर छूकर लिया आशीर्वाद

जसलीन ने बताया कि जब वह मुंबई केबीसी के कार्यक्रम में पहुंचे तो सेट पर तापमान काफी कम था. जिसमें उसे ठंड लग रही थी. जब यह बात उन्होंने कार्यक्रम के होस्ट और महानायक अमिताभ बच्चन को बताई तो उन्होंने अपनी जैकेट उतार कर दे दी.. जसलीन कहते हैं कि अमिताभ बच्चन जैसी शख्सियत से जैकेट मिलना और उनके द्वारा गले लगाए जाने का पल वह कभी नहीं भूलेंगे. ये उनकी जिंदगी का सबसे यादगार और अनमोल पल होगा. जसलीन ने अमिताभ बच्चन के इस जैकेट को संभालकर बेहद सुरक्षित तरीके से रखा है. जसलीन ने अमिताभ बच्चन के पैर छूकर उनका आशीर्वाद भी लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें