12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

KCC को लेकर बड़ा अपडेट, इनके ‘किसान क्रेडिट कार्ड’ किए जाएंगे कैंसिल, जानें कैसे करें सही तरीके से आवेदन

Kisan Credit Card Yojana: उत्तर प्रदेश में आधार कार्ड से खाते जुड़ने के साथ ही सामने आने लगा है कि बड़ी संख्या में किसानों ने अलग-अलग बैंकों से किसान क्रेडिट कार्ड ले रखे हैं. अब एक किसान-एक किसान क्रेडिट कार्ड के नियमों के तहत एक से ज्यादा कार्ड धारकों के केसीसी निरस्त किए जाएंगे.

Kisan Credit Card Yojana: उत्तर प्रदेश में किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) को लेकर अहम फैसला किया गया है. अधिसूचित फसलों में एक किसान को एक ही किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) दिया जाएगा. इस संबंध में निर्देश जारी किए गए हैं.

दरअसल उत्तर प्रदेश में बड़ी संख्या में एक ही काश्तकार के नाम पर कई किसान क्रेडिट कार्ड हैं. ऐसे में अब इनकी पहचान कर इन्हें कैंसिल किया जाएगा. इसके साथ ही बैंकों से कहा गया है कि पशुपालन और मछली पालन से जुड़े किसानों को भी किसान क्रेडिट कार्ड जारी किए जाएं. इसमें तेजी लाने के साथ प्राथमिकता पर केसीसी दिए जाएं.

पशुपालक-मछली पालकों को KCC कार्ड देने की गति धीमी

उत्तर प्रदेश में आधार कार्ड से खाते जुड़ने के साथ ही सामने आने लगा है कि बड़ी संख्या में किसानों ने अलग-अलग बैंकों से किसान क्रेडिट कार्ड ले रखे हैं. अब एक किसान-एक किसान क्रेडिट कार्ड के नियमों के तहत एक से ज्यादा कार्ड धारकों के केसीसी निरस्त किए जाएंगे. इसके साथ ही बैंकों के पशुपालक और मछली पालकों को केसीसी कार्ड देने की धीमी गति पर भी नाराजगी जताई गई है.

Also Read: उन्नाव में नदी में बहते बक्से के अंदर मिला महिला का शव, 49 जिलों में अपराधियों को सजा दिलाने में खाकी फिसड्डी
RBI और NABARD ने जताई चिंता

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) और नाबार्ड (राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक) ने किसान क्रेडिट कार्ड देने में कोआपरेटिव बैंकों की खराब स्थिति पर चिंता जताई है. दरअसल अप्रैल से जून के बीच तीन महीने में 32 फीसदी लक्ष्य किसान क्रेडिट कार्ड का पूरा हो सका है. सरकारी योजनाओं में निजी बैंकों की कमजोर भागीदारी पर सवाल उठाते हुए कहा गया है कि इसे लेकर निजी बैंकों में गंभीरता का अभाव है, जिसे दूर करने को कहा गया है.

प्रधानमंत्री जनधन खाते में यूपी ने बनाया रिकार्ड

इस बीच लोन लेने वालों की संख्या में इजाफा दर्ज किया गया है. दरअसल बैंकों में लोन की संख्या बढ़ने को औद्योगिक निवेश और प्रगति का सूचकांक माना जाता है. उत्तर प्रदेश में इस वर्ष जून के अंत तक बैंकों का ऋण-जमा प्रवाह 55 फीसदी से अधिक रहा है, जो पिछले साल से करीब 1.5 फीसदी ज्यादा है. केवल 11 जनपद ऐसे रह गए हैं जहां ऋण और जमा का अनुपात 40 फीसदी से कम है.

इस वर्ष बैंकों को उत्तर प्रदेश में 3.48 लाख करोड़ देने का लक्ष्य दिया गया है. अप्रैल से जून के बीच 1.24 लाख करोड़ लोन के रूप में दिए जा चुके हैं. प्रधानमंत्री जनधन खाते में भी उत्तर प्रदेश ने रिकार्ड बनाया है. अभी तक 8.80 करोड़ खाते प्रदेश में खोले जा चुके हैं. केवल तीन महीने में जनधन के 13 लाख खाते बैंकों ने खोले हैं.

kCC कैसे बनवाएं

दरअसल किसान क्रेडिट कार्ड योजना अंतर्गत किसानों को खास प्रकार के कार्ड प्रदान किये जाते हैं. इसके साथ ही किसानों को 1.60 लाख तक का ऋण दिया जाता है. केंद्रीय वित्त मंत्री के मुताबिक किसान क्रेडिट कार्ड के लिए 2 लाख करोड़ का प्रावधान तैयार किया गया है.

आपको इस योजना का लाभ तभी प्राप्त होगा जब आपके पास कृषि योग्य भूमि हो और आप एक किसान हो. सरकार ने इस योजना में पशुपालकों और मछुआरों को भी रखा है. यदि आप भी इस स्कीम में आवेदन करना चाहते हैं, तो आप इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

केंद्र सरकार ने इस योजना के लिए ऑफिसियल वेबसाइट जारी की है. इसके जरिए आप किसान क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं. किसान क्रेडिट कार्ड 2023 के अंतर्गत आप दो तरह से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. पहला आप बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. दूसरा आप पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

KCC के लिए बैंक के जरिए ऐसे करें आवेदन

बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए आवेदन करने में उदाहरण के तौर पर हम आपको स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की प्रक्रिया के बारे में बता रहे हैं. इसके लिए आप बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट (sbi.co.in) पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए आपको कहीं भी जाने की आवश्यकता नहीं होगी. आप घर बैठे ही आवेदन कर सकते हैं.

  • सबसे पहले आप बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.

  • आपके सामने एक होम पेज खुल जायेगा. यहां आपको एग्रीकल्चर & रूरल पर क्लिक करना है.

  • अब आपके सामने कुछ इस प्रकार के ऑप्सन आ जाएंगे यहां आपने Kisan Credit Card पर क्लिक करना है.

  • उसके बाद आपको आवेदन पत्र का लिंक दिखाई देगा. आप उस पर क्लिक करे. आपको आवेदन करने से पहले सारे दिशा निर्देश पढ़ने होंगे.

  • अप्लाई बटन पर क्लिक करने के बाद आवेदन फॉर्म खुल जाएगा. फॉर्म में पूछी गयी सारी जानकारी दर्ज करनी होगी. आवेदन फॉर्म को सावधानी पूर्वक भरे यदि आप आवेदन फॉर्म भरते समय लापरवाही करते है तो आपका आवेदन स्वीकारा नहीं जायेगा.

  • अंत में सब्मिट के बटन पर क्लिक कर दे. उसके बाद आपको एप्लिकेशन संदर्भ संख्या मिल जाएगी।.

  • आप एप्लिकेशन संदर्भ संख्या को भविष्य के लिए संभाल के रखें.

KCC के आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज

वे इच्छुक उम्मीदवार जो का आवेदन करना चाहते है उन्हें कुछ जरूरी दस्तावेजों की आवश्यकता होती है. ये दस्तावेज इस प्रकार हैं –

  • आवेदक के पास आधार कार्ड होना चाहिए, आप पहचान के लिए ड्राइविंग लाइसेंस, बिजली का बिल, पहचान पत्र आदि भी दे सकते हैं.

  • खाता खतौनी

  • बैंक में खाता होना चाहिए जो आधार से लिंक हो.

  • मोबाइल नंबर.

  • पासपोर्ट साइज फोटो

  • पैन कार्ड

  • किसान के पास खेती के लिए योग्य भूमि होनी चाहिए.

  • किसान भारत का मूल निवासी होना चाहिए.

  • किसान क्रेडिट कार्ड के लिए वे सभी किसान आवेदन कर सकते हैं,जो अपनी भूमि में कृषि उत्पादन करते हैं या फिर किसी अन्य के भूमि में कृषि करते हो. या फिर जो किसी भी प्रकार से कृषि फसल उत्पादन से जुड़े हों.

जानें KCC योजना के क्या हैं लाभ

  • किसान क्रेडिट कार्ड का लाभ पूरे देश के किसान उठा सकते हैं.

  • क्रेडिट कार्ड योजना के अंतर्गत लाभार्थी उम्मीदवार को 1.60 लाख का ऋण दिया जाएगा.

  • जो उम्मीदवार किसान सम्मान निधि योजना का लाभ उठा रहे हैं, वे भी किसान क्रेडिट योजना में आवेदन करने के पात्र होंगे.

  • KCC योजना का लाभ देश के 14 करोड़ किसानो को इस योजना का लाभ प्राप्त होगा.

  • इस योजना के अंतर्गत किसान किसी भी बैंक शाखा से लोन प्राप्त कर सकते हैं. जो भी किसान ऋण प्राप्त करेंगे वो इससे अपनी कृषि में सुधार कर सकते हैं. किसान उम्मीदवार 3 साल तक के लिए ऋण ले सकते हैं

KCC योजना के लिए जानें पात्रता

  • आवेदनकर्ता की आयु 18 से 75 वर्ष तक होनी चाहिए.

  • 60 वर्ष से अधिक आयु वालो के लिए सह-आवेदक का होना अनिवार्य है.

  • सभी किसान जिनके पास भूमि हो कृषि के लिए.

  • किसान -शाखा परिचालन के अंतर्गत आने चाहिए.

  • पशुपालन में शामिल किसान.

  • देश के छोटे और सीमान्त किसान भी इस योजना के पात्र होंगे.

  • जो लोग मत्स्य पालन करते हैं, वे भी इस योजना के अंतर्गत आते हैं.

  • जो भी किसान किराये की भूमि में खेती करते होंगे वे भी इस योजना के पात्र माने जाएंगे.

  • पट्टेदार और काश्तकार किसान भी इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं.

KCC के लिए ऑफलाइन आवेदन

यदि आप किसान क्रेडिट योजना के लिए ऑफलाइन आवेदन करना चाहते हैं. तो इसके लिए आप बैंक शाखा में जा सकते हैं. बैंक शाखा में जाकर आप KCC के लिए आवेदन फॉर्म ले लें. आवेदन फॉर्म लेने के बाद आप आवेदन फॉर्म में दर्ज सारी जानकारी भर दें. यदि आप आवेदन फॉर्म को भरने में सक्षम नहीं हैं तो आप बैंक कर्मचारी से भी भरवा सकते हैं और आपको मांगे गए सारे दस्तावेज भी आवेदन फॉर्म में संलग्न करने होंगे. इसके बाद आप आवेदन पत्र को बैंक में ही जमा कर दें. इसके बाद आपके दस्तावेजों का सत्यापन किया जाएगा. दस्तावेजों की पुष्टि होते ही आपका आवेदन स्वीकारा जाएगा. और आप बैंक से कुछ दिन बाद अपने क्रेडिट कार्ड ले सकते हैं.

KCC के लिए ऑफलाइन आवेदन इस तरह करें

  • उम्मीदवार पीएम किसान की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर भी आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया को समझकर आप आसानी से अपना काम कर सकते हैं.

  • सबसे पहले आप पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.

  • आपकी स्क्रीन पर होम पेज खुल जायेगा. होम पेज पर Download KCC Form का विकल्प दिखेगा आपको उस पर क्लिक करना होगा.

  • ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने KCC Application Form PDF खुल जाएगी.

  • आपको यहां से एप्लिकेशन फॉर्म को डाउनलोड करना होगा. डाउनलोड करने के बाद आप फॉर्म को प्रिंट करके निकाल लें.

  • उसके बाद आप फॉर्म में दर्ज सारी जानकारी भर दे और दस्तावेज भी संलग्न कर लें.

  • इसके बाद जिस भी बैंक में आपका खाता है, आप उस बैंक में जाकर अपना आवेदन फॉर्म जमा कर दें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें