18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स: दंगों वाले UP की दंगल से होगी पहचान, लखनऊ में बोले केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर

खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि कभी यूपी को दंगों के नाम से जाना जाता था, अब प्रदेश दंगल के लिए जाना जाएगा. कभी यहां पर गोलियां बरसती थी, अब दूसरे ढंग से राइफल शूटिंग में हमारे खिलाड़ी देश के लिए मेडल जीतने का काम करेंगे.

Lucknow News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय खेल, युवा मामलों के मंत्री अनुराग ठाकुर ने शुक्रवार को खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स (KIUG) के लोगो, शुभंकर, जर्सी और एंथम (गाने) को यहां लॉन्च किया. इस बार यूपी को इस आयोजन की मेजबानी का मौका मिला है. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि कभी यूपी को दंगों के नाम से जाना जाता था, अब प्रदेश यहां के दंगल के लिए जाना जाएगा. कभी यहां पर गोलियां बरसती थी, अब दूसरे ढंग से राइफल शूटिंग प्रतियोगिताएं होंगी.

खेलो इंडिया ने खिलाड़ियों को तलाशने और तराशने का किया काम

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स (KIUG) के जरिए पांच वर्षों में एक ऐसा प्लेटफार्म बनकर तैयार हुआ है, जिसमें खिलाड़ियों को तलाशने और फिर तराशने का काम किया गया है. उन्होंने कहा कि पिछले कई वर्षों में बहुत सारे खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्होंने खेलो इंडिया के मंच पर आकर अपनी प्रतिभा को दिखाया और फिर स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया अन्य से ट्रेनिंग मिलने के बाद इन खिलाड़ियों ने कॉमनवेल्थ, वर्ल्ड चैंपियनशिप से लेकर ओलंपिक में मेडल जीतने का काम किया.

यूपी सबसे ज्यादा मेडल देने वाला बनेगा प्रदेश

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि यूपी में अब तक का सबसे बड़ा खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का आयोजन होने जा रहा है. यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का प्रदेश है. यह देश की सबसे बड़ी आबादी वाला प्रदेश है और आने वाले दिनों में देश को सबसे ज्यादा मेडल देने वाला प्रदेश होगा.

Also Read: UP News: खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का लोगो, शुभंकर, जर्सी और एंथम की लॉन्चिंग आज, जानें क्यों खास है आयोजन
खेल की दुनिया में यूपी का होगा बड़ा नाम

उन्होंने कहा कि इसके पीछे योगी सरकार के उठाए कदम हैं. यहां पर योगी सरकार ने खेलों की सुविधाओं को बढ़ावा देने का काम किया है. आधारभूत ढांचा खड़ा करने का काम किया है. मेरठ में खेल यूनिवर्सिटी बनाने का निर्णय किया. इससे पता चलता है कि वह दिन दूर नहीं जब दुनिया के किसी भी कोने में भारत मेडल जीता करेगा, तिरंगा लहराए जाएगा और राष्ट्रीय धुन बजेगी तो उत्तर प्रदेश का भी उसमें बहुत बड़ा योगदान होगा.

पहले बरसती थी गोलियां, अब शूटिंग प्रतियोगिताओं का आयोजन

उन्होंने कहा कि योगी सरकार में उत्तर प्रदेश की छवि बदली है. इस बदलाव को हमने ने देखा है. कभी इस राज्य को दंगों के नाम से जाना जाता था, अब प्रदेश यहां के दंगल के लिए जाना जाएगा. कभी यहां पर गोलियां बरसती थी, अब दूसरे ढंग से राइफल शूटिंग में हमारे मेडलिस्ट यहां से खड़े होंगे और देश के लिए मेडल जीतने का काम करेंगे.

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अब ज्यादा पदक जीत रहा भारत

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सरकार की ओर से दी जा ही सुविधाओं की बदौलत टोक्यो ओलंपिक में हमने आज तक के सबसे ज्यादा 7 मेडल, पैरालंपिक में सबसे ज्यादा 19 और डेफ ओलंपिक में 20 मेडल जीते.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें