लखनऊ: समाजवादी पार्टी की पूर्व एमएलसी लीलावती कुशवाहा और उनकी दो बेटियां जानलेवा हमले में बुरी तरह घायल हो गयी. पूर्व एमएलसी और उनकी बड़ी बेटी अलका को गंभीर हालत में अयोध्या से केजीएमयू ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है. वहीं छोटी बेटी आस्था को अयोध्या जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अयोध्या पुलिस के अनुसार हमले के दो आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
बताया जा रहा है अयोध्या के कैंट थाना क्षेत्र में लाला का पुरवा इलाके में पूर्व एमएलसी लीलावती कुशवाहा पर हमला हुआ है. यहां दो पक्षों में जमीन को लेकर विवाद था. इसमें लीलावती कुशवाहा समझौता कराने गयी थीं. इसी दौरान वहां कहासुनी हो गयी और तीनों मां-बेटी पर हमला एक पक्ष ने हमलाकर दिया. पूर्व एमएलसी पर जानलेवा हमले के बाद समाजवादी पार्टी ने उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर बीजेपी का सवाल उठाये हैं.
सूत्रों के अनुसार एक परिवार के एक परिवार में जमीन को लेकर विवाद था. शुक्रवार को इसी को लेकर चाचा-भतीजों में विवाद हो गया. लीलावती कुशवाहा यहां बीच-बचाव करने पहुंची तो कहासुनी के दौरान एक पक्ष की महिलाओं और पुरुषों ने उन पर हमलाकर दिया. बेटियों अलका और आस्था वहां पहुंची तो उनको भी लाठियों से मारा गया. जिससे तीनों मां-बेटी बुरी तरह से घायल हो गयीं.
मारपीट की घटना की जानकारी मिलने पर पूर्व मंत्री पवन पांडेय को मिली तो वह भी जिला अस्पताल पहुंच गये. उन्होंने हमलावरों को गिरफ्तार करके कड़ी कार्रवाई की मांग की है. वहीं समाजवादी पार्टी के ऑफिसियल ट्वीटर हैंडल पर लिखा गया है कि ‘यूपी में पुलिस और प्रशासन न्याय दिलाने में नाकाम ! योगी सरकार की पुलिस और प्रशासन द्वारा उचित कार्रवाई न करने का नतीजा कि समाजवादी महिला सभा की पूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती लीलावती कुशवुहा व उनकी बेटियों पर हुआ जानलेवा हमला। पूर्व एमएलसी लीलावती जी को सुरक्षा प्रदान करे सरकार, हो न्याय।’
यूपी में पुलिस और प्रशासन न्याय दिलाने में नाकाम !
योगी सरकार की पुलिस और प्रशासन द्वारा उचित कार्रवाई न करने का नतीजा कि समाजवादी महिला सभा की पूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती लीलावती कुशवुहा व उनकी बेटियों पर हुआ जानलेवा हमला।
पूर्व एमएलसी लीलावती जी को सुरक्षा प्रदान करे सरकार,… pic.twitter.com/f7N4ODpRT5
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) June 30, 2023
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता स्वामी प्रसाद मौर्या ने ट्वीट करके हमले की निंदा की है. उन्होंने ट्वीट में लिखा है कि ‘समाजवादी पार्टी महिला सभा की पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व सदस्य, विधानपरिषद श्रीमती लीलावती कुशवाहा तथा उनकी दोनों बेटियों पर किया गया जानलेवा हमला अत्यंत निंदनीय है। अपराधियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग करते हुए इस कायराने हमले की घोर भर्तस्ना करता हूँ, अभी-अभी दो दिन पहले भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद पर हुआ हमला, उसके पूर्व देश की महा. राष्ट्रपति, द्रोपदी मुर्मू जी को भी आदिवासी समाज मे पैदा होने के फलस्वरूप दिल्ली जगन्नाथ मंदिर में जातीय अपमान के कड़वे घूंट पीने पड़े। डबल इंजन की भाजपा सरकार इसे रामराज्य कहेगी या जंगलराज।’
समाजवादी पार्टी महिला सभा की पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व सदस्य, विधानपरिषद श्रीमती लीलावती कुशवाहा तथा उनकी दोनो बेटियों पर किया गया जानलेवा हमला अत्यंत निंदनीय है। अपराधियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग करते हुए इस कायराने हमले की घोर भर्तस्ना करता हूँ, अभी-अभी दो दिन पहले भीम… pic.twitter.com/Pr3y9SImBT
— Swami Prasad Maurya (@SwamiPMaurya) June 30, 2023
पूर्व एमएलसी लीलावती कुशवाहा और उनकी बेटियों पर हुए हमले के मामले में एसपी सिटी अयोध्या का कहना है कि राम अवतार और राजेश सगे चाचा-भतीजे हैं. इनके बीच पुश्तैनी मकान पर कब्जे को लेकर विवाद हुआ था. इसमें राजेश के पक्ष में समर्थन करते हुए लीलावती कुशवाहा गयी थीं. इस पर राम अवतार पक्ष और उनके घर की महिलाओं के साथ मारपीट की गयी. घायलों की हालत ठीक है. दो लोगों को हिरासत में लेकर थाने पर पूछताछ की जा रही है, तहरीर प्राप्त होने पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जाएगी.
आज दिनांक 30.6.2023 को थाना कैण्ट अन्तर्गत लाला का पुरवा मे जमीनी विवाद को लेकर हुई मारपीट के सम्बन्ध मे #SP_CITY अयोध्या की बाइट, मारपीट करने वाले दो व्यक्तियों से थाने पर पूछताछ की जा रही है, तहरीर प्राप्त होने पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जाएगी। #ayodhyapolice pic.twitter.com/Uh7lu0wjvU
— AYODHYA POLICE (@ayodhya_police) June 30, 2023