लखनऊ. मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशा अंसारी की तलाश का दायरा बढ़ा दिया है. एक दर्जन से अधिक टीमें उसकी गिरफ्तारी की कोशिश में लगी हैं. पुलिस को आशंका है कि माफिया डॉन की पत्नी विदेश भाग सकती है. ऐसा करने से उसे रोकने के लिए उसके खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी कर दिया है. अफशा 50 हजार रुपये की इनामी है. पुलिस उसको दो मामलों में तलाश कर रही है. पति मुख्तार अंसारी के जेल जाने के बाद अफशां ही उसके सभी काले धंधों को संचालित कर रही है.
गाजीपुर के एसपी ओमवीर सिंह ने जानकारी दी है कि अफशा अंसारी की तलाश के लिए देशभर में छापेमारी की जा रही है. अफशा दो मामलों में वांछित है. इसके अलावा वह मऊ से गैंगस्टर एक्ट के तहत भी वांछित है. पुलिस की पहली कोशिश उसे गिरफ्तार करने की होगी. उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा. गाजीपुर पुलिस ने मुख्तार गिरोह के कई सदस्यों की अवैध संपत्तियों की पहचान कर उन्हें जब्त किया है.
मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशा अंसारी पर की गिरफ्तारी के लिए गठित टीम का नेतृत्व कर रहे मऊ के सीओ (शहर) धनंजय मिश्रा बताते हैं कि अफशा ने विकास कंस्ट्रक्शन नाम से एक फर्म बनाई थी. इस फर्म के तहत उसने अवैध रूप से जमीन हथिया ली थी. जांच के बाद इनके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. वह देश से बाहर न भागे, इसके लिए उसके खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया गया है.