17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Lucknow Building Collapse: अलाया अपार्टमेंट हादसे में सपा विधायक शाहिद मंजूर का बेटा नवाजिश गिरफ्तार

Lucknow Building Collapse: लखनऊ में वजीर हसन रोड स्थित पांच मंजिला अलाया अपार्टमेंट भरभराकर गिर गई. जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई. सपा नेता शाहिद मंजूर का बेटा नवाजिश गिरफ्तार कर लिया गया है.

Lucknow Building Collapse: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मंगलवार शाम दर्दनाक हादसा हो गया. वजीर हसन रोड स्थित पांच मंजिला अलाया अपार्टमेंट भरभराकर गिर गई. जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई. सूचना पर पुलिस, दमकल, एसडीआरएफ और सेना के जवान रेस्क्यू ऑपरेशन में लगे हुए हैं और अब तक 16 लोगों को बाहर निकाला गया है. बाकी फंसे हुए लोगों को निकालने के लिए राहत और बचाव कार्य जारी है. वहीं हादसे की जांच के लिए सदस्य कमेटी गठित की गई है. इस बीच खबर आ रही है कि सपा नेता शाहिद मंजूर का बेटा नवाजिश गिरफ्तार कर लिया गया है.

यजदान बिल्डर की बड़ी लापरवाही

लखनऊ बिल्डिंग हादसे के मामले में यजदान बिल्डर की बड़ी लापरवाही सामने आई है. यजदान ने असुरक्षित तरीके से बिल्डिंग बनाकर फ्लैट बेचे थे. प्राप्त जानकारी के अनुसार, पांच मंजिला इमारत के पिलर सिर्फ 9-9 इंच के थे. कमजोर बुनियाद के बावजूद बेसमेंट खुदाई हो रही थी. बैंक्वेट हॉल के लिए बेसमेंट खोदा जा रहा था. ऐसे में एलडीए ने यजदान पर बड़ी कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी है.

 नवाजिश से पुलिस ने की पूछताछ

पांच मंजिला अलाया अपार्टमेंट ढहने के मामले में सपा विधायक शाहिद मंजूर के बेटे नवाजिश को हिरासत में लिया था. नवाजिश इस अपार्टमेंट में पार्टन है. पुलिस ने मेरठ के सपा विधायक शाहिद मंजूर के बेटे नवाजिश को हिरासत में लेकर पूछताछ की थी. जिसके बाद नवाजिश को गिरफ्तार किया गया.

घटना की जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति गठित

वजीर हसन रोड में अलाया अपार्टमेंट हादसे में मुख्यमंत्री योगी ने कड़ा रुख अपनाया है. उनके निर्देश पर घटना की जांच के लिए कमेटी का गठन किया गया है. तीन सदस्यीय जांच समिति गठित की गई है. इसमें मंडलायुक्त रोशन जैकब, लखनऊ के ज्वाइंट कमिश्नर ऑफ पुलिस पीयूष मोर्डिया और पीडब्ल्यूडी के चीफ इंजीनियर शामिल किए गए हैं. यह कमेटी एक हफ्ते के भीतर अपनी रिपोर्ट सौंपेगी. कमेटी हादसे के जिम्मेदार लोगों को चिह्नित करेगी. इसके आधार पर कार्रवाई होगी.

सपा प्रवक्ता की मां और पत्नी का निधन

अलाया अपार्टमेंट हादसे में सपा अब्बास हैदर की मां का निधन हो गया है. उन्हें आज ही रेस्क्यू के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था. बाहर निकालते ही उन्हें ऑक्सीजन दी गई, इसके बाद सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका निधन हो गया. अब्बास हैदर की पत्नी उजमा हैदर को निकाने के बाद सिविल अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टर ने उनको मृत घोषित कर दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें