Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बुधवार सुबह एक सांड के कहर से किसान की मौत हो गई. किसान को सांड ने मार दिया. यह खौफनाक घटना मलिहाबाद क्षेत्र के बहेलिया गांव का है.
बताया जाता है कि किसान सांड को खेत से भगाने की कोशिश कर रहा था. इसी दौरान सांड ने उस पर हमला कर दिया. सांड ने किसान को कई बार सींग पर उठाकर पटका. इस घटना में किसान गंभीर रूप से घायल हुआ. लोग किसान को अस्पताल ले गए. किसान की जिंदगी नहीं बचाई जा सकी.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बहेलिया गांव में बुधवार सुबह एक सांड फसलों को चर रहा था. इसी दौरान शिवगुलाम यादव (65) खेत में पहुंचे. उन्होंने सांड को गेहूं और सरसों की फसलों को चरने से रोका. वो सांड को भगाने में जुट गए. इससे नाराज होकर सांड ने शिवगुलाम यादव पर हमला कर दिया.
किसान को सांड ने उठाकर पटका. कई बार सींग से हमला किया. शिवगुलाम यादव की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग दौड़े. किसी तरह किसान को सांड से बचाकर अस्पताल लाया गया. जहां उनकी मौत हो गई.
चश्मदीदों के मुताबिक सांड के खौफ से लोग सहमे हुए हैं. कई दफा पहले भी सांड के आतंक से परेशान होकर लोगों ने शिकायत की थी. इसके बावजूद किसी ने सांड के आतंक से बचाने की कोई कोशिश नहीं की.
इलाके में आवारा मवेशियों के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. मवेशियों के कहर पर रोक लगाने के लिए किसी ने कुछ नहीं किया है. ताजा घटना के बाद लोगों ने पुलिस को शिकायत दी. पुलिस ने मामले की जांच शुरू की है. ग्रामीणों में प्रशासन के विरुद्ध असंतोष व्याप्त गहरा गया है.