18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लखनऊ-कानपुर मेमू तीन साल बाद आज से फिर चलेगी, 20 हजार यात्रियों को होगा फायदा, जानें कितना देना पड़ेगा किराया

लखनऊ-कानपुर मेमू: उत्तर रेलवे की सीनियर डीसीएम रेखा शर्मा ने बताया कि लखनऊ कानपुर मेमू ट्रेन दोनों तरफ से मानकनगर, अमौसी, पिपरसंड, हरौनी, जैतीपुर, कुसुंभी, अजगैन, सोनिक, उन्नाव जंक्शन, मगरवारा, कानपुर पुल बायां किनारा स्टेशन पर रुकेगी.

Lucknow: कोरोना संक्रमण काल में बंद की गई लखनऊ कानपुर मेमू ट्रेन तीन साल बाद सोमवार से एक बार फिर दौड़ती नजर आएगी. लखनऊ से कानपुर के बीच ट्रेनों से प्रतिदिन करीब 20 हजार लोग यात्रा करते हैं. ऐसे में अब इस ट्रेन के चलने से उनका सफर आसान होगा. उत्तर रेलवे ने इसे एक्सप्रेस ट्रेन के तौर पर चलाने का फैसला किया है. यह ट्रेन शनिवार और रविवार को छोड़कर हफ्ते में पांच दिन चलेगी. इसमें लखनऊ से कानपुर सेंट्रल तक का किराया 45 रुपये होगा. इस ट्रेन के सभी 12 डिब्बे जनरल ही होंगे.

कानपुर से 12:10 बजे तो लखनऊ से 2:30 बजे होगी रवाना

उत्तर रेलवे की सीनियर डीसीएम रेखा शर्मा ने बताया कि 04298 कानपुर सेंट्रल-लखनऊ अनारक्षित स्पेशल कानपुर से दोपहर 12:10 बजे चलेगी और दोपहर 02:15 बजे चारबाग स्टेशन पहुंचेगी. वापसी में 04295 लखनऊ-कानपुर सेंट्रल चारबाग स्टेशन से दोपहर 02:30 बजे चलेगी और शाम 04:25 बजे कानपुर सेंट्रल पहुंचेगी. दोनों तरफ से यह ट्रेन मानकनगर, अमौसी, पिपरसंड, हरौनी, जैतीपुर, कुसुंभी, अजगैन, सोनिक, उन्नाव जंक्शन, मगरवारा, कानपुर पुल बायां किनारा स्टेशन पर रुकेगी.

पहले से ज्यादा जेब पर पड़ेगा बोझ

रेलवे के नई किराया निर्धारण सूची के मुताबिक सभी गाड़ियों में न्यूनतम किराया 30 रुपये हो चुका है. वहीं कोरोना संक्रमण काल से पहले मेमू ट्रेनों में न्यूनतम किराया 10 रुपये था. इसी तरह लखनऊ से कानपुर का किराया 20 रुपये था, जो अब 45 रुपये हो गया है. इस लिहाज से यात्रियों को अब सफर करने में ज्यादा जेब ढीली करनी पड़ रही है.

Also Read: उमेश पाल हत्याकांड: अतीक अहमद के नाबालिग बेटों का सच आज आएगा सामने, बली पंडित से राज उगलवाने में जुटी पुलिस
पहले से कम समय में पहुंचाएगी मंजिल पर

रेलवे की वेबसाइट के मुताबिक 64211/64212 कानपुर सेंट्रल-लखनऊ मेमू पहले लखनऊ जंक्शन से कानपुर सेंट्रल के लिए चलती थी. यह ट्रेन लखनऊ जंक्शन से छूटकर सीधे अमौसी रुकती थी. वहीं, 04295 अनारक्षित एक्सप्रेस स्पेशल अब चारबाग से होकर मानकनगर होते हुए अमौसी रूट से कानपुर सेंट्रल जाएगी. मेमू ट्रेन एक घंटा 40 मिनट का समय लेती थी, जबकि एक्सप्रेस ट्रेन एक घंटे 55 मिनट में पहुंचाएगी.

हालांकि लखनऊ कानपुर मेमू ट्रेन को एक्सप्रेस ट्रेन के तौर पर चलाने के निर्णय से दैनिक यात्री एसोसिएशन नाराज है. संगठन के अध्यक्ष एसएस उप्पल ने इसे रेलवे की मनमानी करार दिया है. उनका कहना है कि लखनऊ से कानपुर के बीच मेमू ट्रेनें बंद करने से करीब 20 हजार यात्री प्रभावित हुए. अब इन ट्रेन को स्पेशल बनाकर चलाया जा रहा है. किराया बढ़ाया गया है, जबकि सुविधाएं पुरानी ही हैं. ऐसे में यात्रियों की जेब पर अधिक बोझ डाला जा रहा है, जो किसी भी लिहाज से सही नहीं है. जब सुविधाएं नहीं बढ़ाई गई हैं, तो किराया बढ़ाने का क्या औचित्य है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें