Lucknow News: राजधानी के उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी (एसएनए) के संत गाडगे प्रेक्षागृह में रामायण कॉन्क्लेव का आयोजन किया जा रहा है. यह आयोजन अयोध्या शोध संस्थान और संस्कृति विभाग के संयुक्त प्रयास से किया जा रहा है. आयोजकों की ओर से बताया गया है कि लखनऊ के अलावा इस कॉन्क्लेव का आयोजन अयोध्या, गोरखपुर, बलिया, वाराणसी, विंध्याचल, चित्रकूट, श्रृंगवेरपुर, बिठूर, ललितपुर, गढ़मुक्तेश्वर, बिजनौर, गाजियाबाद, बरेली, सहारनपुर और मथुरा में भी किया जाना है.
इसके तहत 20 और 21 अक्टूबर को उप्र संगीत नाटक अकादमी के संत गाडगे प्रेक्षागृह में रामायण कान्क्लेव होगा. आयोजन की पहली शाम ‘लोक नायक राम’ विषय पर पद्मविभूषण डॉ. सोनल मानसिंह की संगीतमय वार्ता होगी. इसके अलावा श्रीराम स्तवन कविता तिवारी का रहेगा. रीना टंडन ग्रुप लोकगायन का कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे. वहीं, एसएनए के कथक केंद्र की ओर से रामायण नृत्य नाटिका की प्रस्तुति होगी.
कादम्बरी संस्था की ओर से ‘जननायक राम’ नाटक पेश होगा. 21 अक्टूबर को समापन संध्या का प्रमुख आकर्षण पद्मश्री मालिनी अवस्थी की ओर से पेश किया जाएगा. साथ ही डॉ. सीमा भारद्वाज एवं साथी उपशास्त्रीय गायन प्रस्तुत करेंगे. राष्ट्रीय कथक संस्थान की ओर से ‘राम रस’ नृत्य नाटिका की प्रस्तुति की जाएगी. इसके अलावा थियेटर और फिल्म वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से ‘श्रीराम चरितम’ नाटक का मंचन होगा. वहीं, एसएनए की तरफ से रामायण गान प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी.