20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लखनऊ विश्वविद्यालय में UG-PG कोर्स में एडमिशन की आखिरी तारीख नजदीक, जानें कैसे भरें फॉर्म

लखनऊ यूनिवर्सिटी में सत्र 2023-24 के लिए एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. यूजी कोर्स के लिए 31 मई तक फॉर्म भरा जा सकता है. वहीं पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स के लिए अप्लाई करने की अंतिम तिथि 10 जून है. हम आपको एडमिशन संबंधी जानकारी देने जा रहे हैं कि कहां और कब तक फॉर्म भरा जा सकता है.

Lucknow : लखनऊ यूनिवर्सिटी उत्तर प्रदेश के सबसे प्रमुख विश्वविद्यालयों में से एक है. लखनऊ यूनिवर्सिटी में सत्र 2023-24 के लिए एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. इस यूनिवर्सिटी में 150 से भी ज़्यादा अंडर ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट और रिसर्च लेवल के कोर्स उपलब्ध हैं. साथ ही 10 से ज्यादा फैकल्टी की पढ़ाई यहां पर कराई जाती है.

यूनिवर्सिटी के तरफ से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, यूजी और पीजी कोर्स में एडमिशन के लिए ऑफिशियल वेबसाइट lkouniv.ac.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा. आपको बता दें कि यूजी कोर्स के लिए 31 मई तक फॉर्म भरा जा सकता है. वहीं पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स के लिए अप्लाई करने की अंतिम तिथि 10 जून है.

आवेदन करने के दौरान इन बातों का रखें ध्यान

उम्मीदवार ध्यान दें कि आवेदन करते समय पहले Lucknow University Registration Number (LURN ) पंजीकरण करना अनिवार्य है. इसके बाद ही अपना आवेदन पत्र भर सकते हैं. वहीं आवेदन पत्र भरने से पहले विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध एडमिशन ब्रॉशर को जरूर पढ़ें. इसके अलावा आवेदन करने के दौरान फोटो की स्कैन कॉपी, हस्ताक्षर की स्कैन कॉपी और आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को प्रमाण पत्र की स्कैन कॉपी भी अपलोड करनी होगी. इनकी साइज 50 केबी के अंदर होनी चाहिए.

यूनिवर्सिटी में कैसे मिलेगा एडमिशन

उम्मीदवार ध्यान दें कि लखनऊ विश्वविद्यालय में यूजी-पीजी, दोनों के लिए प्रवेश परीक्षा के माध्यम से एडमिशन दिया जाएगा. यूजी कोर्स के लिए प्रवेश परीक्षा 15 जून से शुरू होगी और 25 जून तक चलेगी. वहीं इसका रिज़ल्ट 7 जुलाई को घोषित किया जाएगा. काउंसलिंग का पहला फेज 10 जुलाई से 14 जुलाई तक चलेगा. पीजी कोर्स के लिए 1 जुलाई से 10 जुलाई तक प्रवेश परीक्षा होगी और 20 जुलाई को रिज़ल्ट घोषित किया जाएगा. वहीं पहला काउंसलिंग फ़ेज 25 जुलाई से शुरू होगा.

Also Read: Patna University में शुरू हुई एडमिशन की प्रक्रिया, जानिए पहले दिन रेगुलर कोर्स के लिए कितने आए आवेदन…
लखनऊ विश्वविद्यालय एडमिशन के लिए ऐसे करें आवेदन

  • सबसे पहले स्टूडेंट्स लखनऊ विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट- lkouniv.ac.in पर जाएं.

  • अब होमपेज पर उपलब्ध एडमिशन 2023-24 टैब पर क्लिक करें.

  • अब इसके बाद अभ्यर्थी जिस कोर्स प्रोग्राम्स में एडमिशन लेना चाहते हैं उस पर क्लिक करें और स्क्रीन पर रजिस्ट्रशन लिंक देखें.

  • इसके बाद आवश्यक विवरण भरकर लखनऊ विश्वविद्यालय पंजीकरण संख्या जेनरेट करें.

  • अब प्रवेश पेज पर एलयू पंजीकरण संख्या दर्ज करें.

  • अब, विवरण यानी शैक्षिक योग्यता आदि दर्ज करके एलयू में कोर्स के लिए आवेदन पत्र 2023 भरें.

  • इसके बाद आवश्यक दस्तावेज यानी फोटो, हस्ताक्षर अपलोड करें.

  • अब एलयू आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फिर आगे बढ़ने के लिए सबमिट बटन पर क्लिक करें.

  • इसके बाद आवेदन पत्र में सभी विवरणों को क्रॉस-चेक करें और फिर अंतिम सबमिशन के लिए जाएं.

  • अब एलयू पंजीकरण फॉर्म 2023 डाउनलोड करें और भविष्य में उपयोग के लिए उसका कुछ प्रिंटआउट लें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें