25.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लखीमपुर हिंसा के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा को डेंगू, जेल के अस्पताल में भर्ती

सूचना मिलते ही जेल प्रशासन ने उन्हें जेल के बैरक से निकालकर जेल के अस्पताल में भर्ती कराया दिया है.

लखनऊ : लखीमपुर खीरी कांड का मुख्य आरोपी और केंद्रीय गृहराज्यमंत्री अजय मिश्र टैनी के बेटे आशीष मिश्र डेंगू के चपेट में आ गए हैं.

शनिवार की देर रात लखीमपुर खीरी के तिकुनिया क्षेत्र में बीते 3 अक्टूबर को हुए हिंसा में कथित रूप से मुख्य आरोपी कहे जा रहे आशीष मिश्र को लेकर एक सूचना ने हड़कम्प मचा दिया. जेल के डॉक्टर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, वह डेंगू की चपेट में आ गया है. सूचना मिलते ही जेल प्रशासन ने उन्हें जेल के बैरक से निकालकर जेल के अस्पताल में भर्ती करा दिया है.

जेल के सूत्रों की मानें तो अब जेल के अस्पताल के डॉक्टर्स की रिपोर्ट के आधार पर ही उनके बैरक में जाने का फैसला किया जाएगा.

बता दें कि लखीमपुर खीरी में प्रदर्शन कर रहे किसानों को गाड़ी से कुचलने के बाद भड़की हिंसा में आरोपी केंद्रीय राज्यमंत्री मंत्री के बेटे आशीष मिश्रा, अंकित दास, लतीफ उर्फ काले और शेखर भारती को कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया है. दरअसल, इस मामले के जांच अधिकारी ने आशीष मिश्रा समेत चार आरोपियों की पुलिस कस्टडी रिमांड मांगी थी. खीरी के तिकुनिया क्षेत्र में हुई इस हिंसा में चार किसानों और एक पत्रकार समेत कुल आठ लोगों की मौत हो गई थी. इसे लेकर प्रदेश की राजनीति भी गरमा गई है.

Also Read: Lakhimpur Kheri: लखीमपुर हिंसा की सुनवाई के दौरान योगी सरकार को SC से फटकार, 26 अक्टूबर को अगली सुनवाई

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें