UP Corona Update: उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार को देखते हुए राज्य सरकार ने मकर संक्रांति 2022 तक के लिए गाइडलाइंस लागू किए हैं. उत्तर प्रदेश में पहले ही कोरोना संक्रमण को देखते हुए 10वीं तक के स्कूल को 16 जनवरी तक बंद किया गया था. अब मकर संक्रांति तक राज्य सरकार ने गाइडलाइंस लागू किया है, जिसे मानना जरूरी है. योगी आदित्यनाथ सरकार ने निर्देश दिया है कि गाइडलाइंस के बीच कोरोना रोधक टीकाकरण भी जारी रहे. आज आपको बताते हैं कि उत्तर प्रदेश में मकर संक्रांति तक किस तरह की पाबंदियां राज्य सरकार ने लागू की है.
उत्तर प्रदेश में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 1000 से ज्यादा है. इसे लेकर नाइट कर्फ्यू बढ़ाया गया है. यह रात 10 से सुबह 6 बजे लागू है. विधानसभा के आसपास ट्रैक्टर-ट्रॉली, घोड़ा गाड़ी ले जाने की अनुमति नहीं है. धार्मिक स्थलों पर 50 से ज्यादा लोग जमा नहीं हो सकते हैं. लखनऊ में जिम, वाटर पार्क बंद करने के आदेश भी दिए गए हैं. लोगों से मास्क के इस्तेमाल की अपील की गई है.
नोएडा की बात करें तो यहां कोरोना के एक्टिव मामले लगातार बढ़ रहे हैं. इसको लेकर जिला प्रशासन ने कई पाबंदियों का ऐलान किया है. जिला प्रशासन ने रेस्टोरेंट, मल्टीप्लेक्स और मॉल्स को 50% क्षमता के साथ संचालित करने की अनुमति दी है. नोएडा में जिम और स्विमिंग पूल को बंद कर दिया गया है. वर्क फ्रॉम होम को बढ़ावा दिया गया है. लोगों ने गैरजरूरी यात्राओं से बचने की सलाह भी दी गई है.
गाजियाबाद जिले में भी कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच जिला प्रशासन ने सार्वजनिक जगहों पर मास्क, सैनेटाइजर के इस्तेमाल के साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों को पालन करने की हिदायत दी है. गाजियाबाद स्थित आईटी कंपनियों को वर्क फ्रॉम होम सिस्टम को फॉलो करने की सलाह दी गई है.
Also Read: बांके बिहारी मंदिर में बढ़ी सख्ती, बिना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के दर्शन नहीं, RT-PCR रिपोर्ट जरूरी
प्रयागराज में 14 जनवरी से शुरू होने वाले माघ मेला 2022 में भी कोरोना संक्रमण की एंट्री हो गई है. इसको देखते हुए आस्था के प्रतीक प्रयागराज माघ मेला 2022 में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए 48 घंटे पहले की कोविड आरटीपीसीआर निगेटिव रिपोर्ट जरूरी की गई है. कल्पवासियों सहित तमाम श्रद्धालुओं की सुविधा का पूरा ध्यान रखने को कहा गया है. मेले में आने वाले तमाम श्रद्धालुओं को वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट रखना जरूरी है. संगम नोज पर घाट को चौड़ा किया गया है ताकि भीड़ होने पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा सके. श्रद्धालुओं से मास्क पहनने की अपील भी की गई है.