14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मायावती ने की बसपा के कमबैक की तैयारी, लोकसभा चुनाव से पहले भतीजे आकाश को मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी

LokSabha Elections: मायावती अपने भतीजे आकाश को जल्द ही नई जिम्मेदारी दे सकती हैं. बसपा सुप्रीमो मायावती स्वयं इसकी घोषण विशेष आयोजन पर करेंगी. बसपा सुप्रीमो मायावती के भतीजे आकाश ने लंदन से प्रबंधन की पढ़ाई की है.

लखनऊ. लोकसभा चुनाव से पहले बसपा नए रंगरूप में नजर आएगी. बसपा सुप्रीमो मायावती यूपी में नए सिरे से संगठन को खड़ा करने में जुटी हुई हैं. पार्टी के अंदर ऐसी भी चर्चाएं तेज हो गयी है कि मायावती अपने भतीजे आकाश को जल्द ही नई जिम्मेदारी दे सकती हैं. बसपा सुप्रीमो मायावती स्वयं इसकी घोषण विशेष आयोजन पर करेंगी. पार्टी के अंदर चर्चा है कि मायावती 26 मार्च को होने वाली आकाश की शादी में बड़ा गिफ्ट दे सकती हैं.

आकाश लंदन से की हैं प्रबंधन की पढ़ाई

बसपा सुप्रीमो मायावती के भतीजे आकाश ने लंदन से प्रबंधन की पढ़ाई की है. मायावती के साथ पहली पर 2017 में उन्हें सहारनपुर में देखा गया था. लखनऊ और दिल्ली की बसपा की अधिकतर बैठकों में उन्हें देखा जा चुका है. वहीं पंजाब विधानसभा चुनाव में आकाश को लगाया गया था. इसके साथ ही उन्हें दक्षिण भारत के कई राज्यों की जिम्मेदारियों दी जा चुकी हैं. वहीं पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ कई रैलिया भी निकाल चुके है. पार्टी के लोगों का कहना है कि यूपी में सक्रिय करने से पहले व आकाश को देश के अन्य राज्यों का भ्रमण कराकर राजनीतिक सूझबूझ बढ़ाना चाह रही है.

Also Read: आगरा के ताजनगरी पहुंचे डेनमार्क के राजकुमार और राजकुमारी, ताज की खूबसूरती का किया दीदार
पार्टी में बढ़ायी जा रही युवाओं की भागीदारी

लोकसभा चुनाव में हर बुथ को जीताने के लिए पार्टी में युवाओं की भगीदारी बढ़ायी जा रही है. इस समय आकाश बसपा की गतिविधियों को लेकर सोशल मीडिया पर सक्रिय हैं. वहीं पार्टी के नेता भी उन्हें महत्व दे रहे हैं. आकाश यूट्यूब, इंस्टाग्राम, फेसबुक के साथ ही ट्वीटर पर बसपा की नीतियों और मुद्दों पर पोस्ट करते हैं. बसपा पहली बार सोशल मीडिया पर सक्रिय दिख रही है तो इसकी वजह भतीजा आकाश ही बताए जा रहे है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें