21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लखनऊ: अमौसी एयरपोर्ट के नए टर्मिनल- 3 तक होगा मेट्रो का विस्तार, अदाणी ग्रुप कराएगा निर्माण, मिली मंजूरी

लखनऊ एयरपोर्ट पर टर्मिनल- 3 पर यात्रियों को आने वाले दिनों में नई सुविधाएं मिलेंगी. यहां मेट्रो का भी विस्तार किया जाएगा, जिससे एयरपोर्ट जाने और वहां से वापस आते समय लोग सुविधाजनक तरीके से मेट्रो का सफर कर सकें. अभी दूरी ज्यादा होने के कारण यात्रियों को दिक्कत होती है.

Lucknow: लखनऊ मेट्रो को एयरपोर्ट पर बने टर्मिनल- 3 से जोड़ने की कवायद शुरू हो गई है. यूपी मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने इसके लिए प्रस्ताव तैयार किया है. अपर मुख्य सचिव आवास मौके पर निरीक्षण के बाद इस प्रस्ताव पर अपने स्तर से सहमति जता चुकी हैं. अब आगे की प्रक्रिया पूरी की जा रही है.

लखनऊ में चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (अमौसी एयरपोर्ट) पर नया टर्मिनल नंबर- 3 तैयार हो रहा है. यह टर्मिनल लखनऊ मेट्रो स्टेशन से करीब 200 मीटर की दूरी पर है. ऐसे में यात्रियों को यहां आने में काफी असुविधा होने की बात कही जा रही है. इसके मद्देनजर योगी आदित्यनाथ सरकार ने टर्मिनल को मेट्रो स्टेशन से जोड़ने का प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश दिया था.

इसके बाद अपर मुख्य सचिव आवास नितिन रमेश गोकर्ण ने स्वयं यहां का निरीक्षण किया, जिससे धरातल पर स्थिति को समझा जा सके. इसका विस्तृत सर्वे किया गया. इसके बाद अब टर्मिनल को मेट्रो से जोड़ने के लिए दो प्रकार के विकल्प तैयार किए गए हैं. एक विकल्प में एलिवेटेड कॉरिडोर का प्रस्ताव है, जबकि दूसरे में इसे अंडरग्राउंड जोड़ने का भी सुझाव दिया गया है.

Also Read: UP News: दिग्विजय सिंह बोले- 2024 में महागठबंधन निभाएगा अहम भूमिका, UCC को लेकर सरकार की मंशा पर उठाए सवाल

लखनऊ मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के अधिकारियों ने इस संबंध में बैठक भी की है. बताया जा रहा है कि इसका निर्माण अदाणी ग्रुप को कराना होगा. अगर समूह इससे इनकार करता है तो यूपी मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन उसके खर्च पर इसे बनाएगा.

इस बीच लखनऊ मेट्रो में वजन को लेकर बाध्यता समाप्त कर दी गई है. इसके बाद अब यात्री अपने साथ कितना भी सामान ले जा सकते हैं. शुरुआत में 15 किलोग्राम वजन की बाध्यता थी.

मेट्रो की प्रमुख जनसंपर्क अधिकारी पुष्पा बेलानी ने बताया कि अब कितने भी वजन का सूटकेस, बैग आदि लेकर यात्री लेकर आ जा सकते हैं. उन्होंने बताया कि लखनऊ मेट्रो को एयरपोर्ट के टर्मिनल नंबर- 3 से जोड़ने की योजना तैयार की गई है. अपर मुख्य सचिव ने भी इसे लेकर निरीक्षण किया है. एयरपोर्ट का संचालन करने वाले अदाणी ग्रुप को इसे बनाना है. सभी प्रक्रिया का पालन कराया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें