Lucknow News: लखनऊवासियों को रविवार को 60 इलेक्ट्रिक बसों की सौगातों से नवाजा गया. बसों को हरी झंडी दिखाने का जिम्मा प्रदेश सरकार के नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने दी. राजधानी के पालीटेक्निक चौराहे से सभी 60 बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. इस अवसर पर उनके साथ लखनऊ की मेयर संयुक्ता भाटिया भी मौजूद रहीं.
पॉलिटेक्निक चौराहे में 60 आधुनिक इलेक्ट्रिक बसों को झंडी दिखाकर रवाना किया।
लखनऊ, 19 दिसम्बर 2021 pic.twitter.com/XO6T23mF7Z— Ashutosh Tandon (@GopalJi_Tandon) December 19, 2021
इस मौके पर लखनऊ महापौर संयुक्ता भाटिया,मंडलायुक्त रंजन कुमार मौजूद रहे. नगर विकास मंत्री के कहा कि आने वाले समय में कुल 140 इलेक्ट्रिक बसों का होगा संचालन. प्रदूषण मुक्त अभियान में इस बसों का रहेगा विशेष योगदान. देशभर में कुल 700 से अधिक बसों का संचालन किया गया है. इस बसों में सफर करने वाले यात्रियों को अन्य बसों की तरह सामान्य किराया देना होगा.