12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाराबंकी में तीन मंजिला इमारत गिरने से अब तक तीन लोगों की मौत, बचाव अभियान जारी

बाराबंकी जनपद में बड़ा हादसा हुआ है. यहां एक तीन मंजिला इमारत अचानक गिर गई. इस वजह से मलबे में दबकर तीन लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि अभी भी लोग नीचे फंसे हुए हैं. एनडीआरएफ-एसडीआरएफ की टीम मौके पर है.

Lucknow: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जनपद में बड़ा हादसा हुआ है. यहां एक तीन मंजिला इमारत अचानक गिर गई. इस वजह से मलबे में दबकर अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है और मलबे के नीचे फंसे लोगों को बाहर निकालने के लिए एनडीआरएफ और एसडीआरएफ टीम की टीम कड़ी मशक्कत कर रही है.

इस घटना में अब तक मलबे में फंसे 15 लोगो को बाहर निकाला गया है, जिनमें तीन की मौत हुई है. तीसरा शव सोमवार को दोपहर करीब एक बजे मलबे से निकाला गया. हादसे में आठ लोगों को गंभीर और दो को मामूली चोटें आई हैं. वही पड़ोस के घर में फंसे छह लोगों को कई घंटे बाद घर से निकाला गया. घायलों को लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करवाया गया है. प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री जितिन प्रसाद ने घायलों का हालचाल लिया.

घटना की जानकारी मिलते ही उत्तर प्रदेश पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू अभियान शुरू किया गया. मौके पर पहुंची टीमों ने 12 लोगों को बचा लिया है. बचाव अभियान अभी जारी है. इमारत गिरने की वजह अभी स्पष्ट नहीं हा सकी है.

पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि तड़के करीब तीन बजे हमें बाराबंकी में एक इमारत ढहने की सूचना मिली. हमने 12 लोगों को बचाया है.हमें जानकारी मिली है कि तीन से चार लोग लोग अभी भी मलबे में फंसे होने की संभावना है. उन्होंने बताया कि एनडीआरएफ, एसडीआरएफ की टीम मौजूद है. जिन 12 लोगों को बचाया गया और अस्पताल में भर्ती कराया गया, उनमें से तीन की मौत हो गई है.

Also Read: UP Weather Update: मानसून में ब्रेक लगने के साथ मौसम के तेवर हुए तल्ख, पारा 40 डिग्री पहुंचने के करीब

बताया जा रहा है कि जब इमारत गिरी तब कस्बे के सभी लोग सो रहे थे. लोगों ने बताया कि तेज आवाज और थर्राहट की वजह से उनकी नींद खुल गई. उन्होंने देखा तो बगल का पूरा तीन मंजिला मकान गिर चुका था. यह नजारा देखकर आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया. मौके पर मौजूद लोगों ने इसकी सूचना डायल 112 पुलिस को दी.

भवन के गिरने की सूचना मिलते ही कुछ ही देर में पुलिस, फायर ब्रिगेड और जिले के आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए. उसके बाद एसडीआरएफ टीम को भी रेस्क्यू के लिए मौके पर बुलाया गया. स्थानीय निवासियों ने बताया कि यह बिल्डिंग कुछ साल पहले ही बनी थी. यह बिल्डिंग जर्जर नहीं थी. यह पूरा तीन मंजिला मकान कैसे गिरा कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है.

मलबे में फंसे लोगों को रेस्क्यू कर स्थानीय सीएचसी और जिला अस्पताल भिजवाया गया. इसमें से एक महिला रोशनी बानो और एक व्यक्ति हकीमुद्दीन की मौत हो गई. जबकि, आठ गंभीर घायल जिला अस्पताल से लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किए जा चुके हैं. बाकी दबे लोगों को मलबे से निकालने की कोशिश जारी है. बिल्डिंग गिरने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है.

घायलों के नाम

हादसे में घायलों में महक (12) पुत्री मोहम्मद हाशिम, सकीला (50) पत्नी मोहम्मद हाशिम, जफरूल हसन (20) पुत्र इस्लामुद्दीन, जैनब फातिमा (8) पुत्री इस्लामुद्दीन, कुलसुम (47) पत्नी इस्लामुद्दीन, सलमान (26) पुत्र मोहम्मद हाशिम, सुलतान (24) पुत्र मोहम्मद हाशिम, समीर (16) पुत्र मोहम्मद हाशिम

मृतकों के नाम

रोशनी बानो (22) पुत्री मोहम्मद हाशिम, हकीमुद्दीन (28)पुत्र इस्लामुद्दीन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें