लखनऊ / मथुरा : उत्तर प्रदेश शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड ने अपने सभी मुतवल्लियों (प्रबंधकों) को निर्देश दिये हैं कि तबलीगी जमात कार्यक्रम से लौटा कोई भी व्यक्ति दिखाई दे, तो उसके बारे में तुरंत पुलिस को सूचित करें. यहां उत्तर प्रदेश शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी ने शनिवार को जारी एक बयान में कहा, ”उत्तर प्रदेश शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के सभी मुतवल्ली को सूचित किया जा रहा है कि आपकी किसी भी मस्जिद, मदरसे में कोई भी तबलीगी जमात का कार्यकर्ता दिखाई दे या मुसलमान की दुहाई दे कर छिपना चाहे तो फौरन पुलिस को या शिया वक्फ बोर्ड की हेल्पलाइन पर सूचित करें.”
उन्होंने कहा कि नेपाल की सीमा से लगे क्षेत्रों की मस्जिद और मदरसों पर विशेष ध्यान रखें और अगर किसी भी मुतवल्ली ने किसी भी देशद्रोही को छिपाने में किसी तरह की मदद की तो बोर्ड उस मुतवल्ली के खिलाफ सरकार से रासुका लगाये जाने की सिफारिश करेगा. बयान में कहा गया कि मुख्य कार्यपालक अधिकारी एवं सभी बोर्ड के निरीक्षकों को निर्देशित किया जाता है कि शिया वक्फ बोर्ड से संबंधित सभी संरक्षकों को दूरभाष के माध्यम से इस बारे में सूचित करें.
मथुरा जनपद में आगरा से इलाज कराने आये एक और मरीज के नमूने में संक्रमण की पुष्टि होने के बाद यहां संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ कर तीन हो गयी है. इससे पूर्व जमात के कार्यक्रम से लौटे शामली निवासी एक युवक और आगरा से ही आयी एक महिला में कोरोना वायरस का संक्रमण पाया गया था. आगरा के फतेहपुर सीकरी क्षेत्र के एक व्यक्ति में कोरोना संक्रमण पाया गया है, जिसका यहां के नयति मेडिसिटी अस्पताल में इलाज चल रहा है. स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों के अनुसार, निजी हॉस्पिटल में भर्ती एक व्यक्ति की रिपोर्ट में संक्रमण की पुष्टि हुई है. यह जांच एक प्राइवेट लैब में करायी गयी है. इस बारे में मुख्य चिकित्साधिकारी ने पुष्टि करते हुए बताया है कि उसका इलाज नयति मेडिसिटी में चल रहा है.
इधर, स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने निजी अस्पताल से 13, निजी मेडिकल कॉलेज से 11 एवं एक अन्य के नमूने कोरोना संक्रमण की जांच के लिए भेजे गये हैं. सोमवार को तब्लीगी जमात के कार्यक्रम से लौट कर मथुरा में छिप कर रह रहे एक युवक के नमूने में संक्रमण की पुष्टि हुई थी, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ओल कस्बे की मस्जिद तथा शहर की घनी आबादी वाली अंधी कुइयां मस्जिद के आसपास के दायरे में सर्वे अभियान चला रहा है. दोनों ही स्थानों पर एक किमी के दायरे को सील कर हर घर में सर्वे के माध्यम से संभावित संक्रमितों का पता लगाया जा रहा है.
मथुरा के सीएमओ डॉ शेर सिंह ने बताया, ”मथुरा में अब तक तीन लोगों के नमूनों में संक्रमण की पुष्टि हुई है. इनमें से दो व्यक्ति (एक महिला व एक पुरुष) वे हैं, जो आगरा से बेहतर इलाज के लिए मथुरा के एक निजी अस्पताल में भर्ती किये गये थे और तीसरा व्यक्ति वह है, जो निजामुद्दीन के तबलीगी जमात कार्यक्रम से लौटा था और ओल में छिप कर रह रहा था. अब उसके संपर्क में आये अन्य लोगों की भी पहचान की जा रही है.” वहीं, कोरोना वायरस आपदा से निबटने के लिए मथुरा के जीएलए विश्वविद्यालय ने अपने शैक्षणिक, प्रबंधकीय स्टाफ एवं अन्य कर्मचारियों के वेतन मद में से 21-21 लाख रुपये के चेक ‘पीएम केयर्स कोष’ एवं ‘मुख्यमंत्री राहत कोष’ में देने के लिए जिलाधिकारी सर्वज्ञराम मिश्र को भेंट किये.