10.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

No Confidence Motion: संसद में डिंपल यादव का केंद्र सरकार पर हमला, बोलीं- देश को न बांटें

अविश्वास प्रस्ताव के दौरान समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव को भी बोलने का मौका मिला. अपने व्यक्तत्व में उन्होंने बीजेपी और केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने बीजेपी पर नफरत की राजनीति करने का आरोप लगाया.

लखनऊ: लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव के दौरान समाजवादी पार्टी की सांसद और अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि बीजेपी नफरत की राजनीति करती है. मणिपुर पर सरकार मौन क्यों है? देश में महंगाई सबसे बड़ा मुद्दा है. महंगाई से महिलाओं को दिक्कत हो रही है. खाने की थाली महंगी हो गयी है. लोगों को पूरा पोषण नहीं मिल रहा है.

यूपी में हर तीन घंटे में एक महिला का शारीरिक उत्पीड़न

डिंपल यादव ने कहा कि सत्ता पक्ष के लोग कर रहे थे, मंत्री कर रहे हैं कि हमको राजस्थान पर चर्चा करनी चाहिए थी, जो महिलाओं के साथ जघन्य अपराध हो रहे हैं. गुजरात की चर्चा करनी चाहिए थी. छत्तीसगढ़‍ की चर्चा होनी चाहिए. तो भी मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश की चर्चा होनी चाहिए. हर तीन घंटे में एक महिला का शारीरिक उत्पीड़न यूपी हो रहा है. यूपी सरकार और केंद्र की डबल इंजन की सरकार इस बात का संज्ञान नहीं ले रही है.

Also Read: How to: यूपी विधानसभा के मानसून सत्र का लाइव प्रसारण कैसे देखें, इन नियमों को जानना बेहद है जरूरी…
मणिपुर की घटना मामूली नहीं 

उन्होंने कहा कि मणिपुर की घटना कोई मामूली घटना नहीं है. यह बहुत ही संवेदनशील घटना है. और सरकार का रवैया बहुत ही संवेदनहीन रहा है इस मामले को लेकर. यह सरकार अहंकार में डूबी हुई सरकार है. दंभ में डूबी सरकार है ये. ये पूरी तरह से मानवाधिकारों का उल्लंघन है.

मणिपुर कांड से पूरे विश्व में भारत वासियों का सिर झुका 

सपा सांसद ने कहा कि मणिपुर में महिलाओं का इस्तेमाल एक टूल की तरह करके हिंसा कर रहे हैं. लोकतंत्र में इस तरह का कार्य स्वीकार्य नहीं है. इस पूरे कांड की निंदा पूरे विश्व में हुई है. हम भारत वासियों का सिर शर्म पूरे विश्व में झुका है. यह राज्य प्रायोजित जातीय हिंसा है. अगर विजुअल्स सोशल मीडिया के माध्यम से निकल कर नहीं आते तो किसी को भी पता नहीं चलता कि क्या हुआ है मणिपुर में. और जो विजुअल्स आये. उसमें महिलाओं को नंगा किया गया. उनका रेप किया गया. इसका कौन जिम्मेदार है. मणिपुर में 4000 एफआईआर दर्ज हुई हैं. सरकार बताए कितनों पर कार्रवाई की गयी है.

बीजेपी नफरत की राजनीति करती है

डिंपल यादव ने कहा कि अगर सरकार चाहती को दो दिन में दंगे पर काबू पाया जा सकता था. सरकार की मंशा अच्छी नहीं थी. पीएम ने हमेशा कहा है कि वासुदेव कुटुंबकम, पूरा विश्व मेरा परिवार है. क्या मणिपुर हमारा परिवार नहीं है? क्या हमारे देश का अंग नहीं है? तो यह सौतेला व्यवहार मणिपुर के साथ क्यों किया जा रहा है? बीजेपी की जो नीति है वह नफरत की राजनीति करते हैं. वह वोट की राजनीति करते हैं. बीजेपी पूरी तरह से इसके लिये जिम्मेदार है. आंतरिक सुरक्षा खतरे में हैं. न सिर्फ मणिपुर में, मिजोरम, त्रिपुरा, दक्षिण असम, हरियाणा में भी.

देश में सबसे बड़ा मुद्दा महंगाई 

सपा सांसद ने कहा कि बीजेपी प्रशासनिक और वित्तीय संघीय ढांचे को नुकसान पहुंचा रही है. ईडी, सीबीआई का इस्तेमाल देश के लोगों को परेशान करने में किया जा रहा है. एक केंद्रीय मंत्री ने तो संसद में धमकी दिया कि आपके घर ईडी भेज देंगे. यह हमारे लोकतंत्र का नया कानून है. आज देश में सबसे बड़ा मुद्दा महंगाई है. मिडिल क्लास, गरीब तबका सब परेशान है. बेरोजगारी से युवा परेशान है. सरकार अग्निवीर जैसी योजनाएं लेकर आयी है. बेरोजगारी से युवा परेशान हैं. अग्निवीर जैसी योजना सरकार लेकर आती है, जिसमें कोई क्लियरटी नहीं है. आप नवजवानों को वर्दी तो पहनाएंगे, लेकिन चार साल बाद उनकी वर्दी उतारने का भी काम करेंगे.

यूपी के स्कूलों में 1.26 लाख शिक्षकों के पद खाली

सपा सांसद ने कहा कि यूपी में 1.26 लाख शिक्षकों के पद कक्षा एक से आठ तक के सरकारी स्कूलों खाली हैं. यही हाल अस्पताल, पुलिस, आईटीआई सहित अन्य विभाग का है. भारत सरकार की स्किल इंडिया, मेक इन इंडिया, डिजिटल इंडिया, स्वच्छ भारत अभियान स्कीम पूरी तरह से फेल हो गयी हैं. लखनऊ आकर देखिएगा स्वच्छ भारत अभियान का क्या हाल है. बनारस को क्योटो बनाने की बात की गयी थी, सारे झूठे वादे थे.

बीजेपी के लोग  विभाजन करके शासन करना चाहते हैं

उन्होंने कहा कि बीजेपी के लोग बांटने, घृणा और शासन में लिप्त हैं. बीजेपी के लोग लोगों में विभाजन करके शासन करना चाहते हैं. ओबीसी, एससी, एसटी, अल्पसंख्यक, औरतें लगातार डर में जी रहे हैं. वह स्वयं को दोयम दर्जे का नागरिक समझ रहे हैं. पुलिस भी लोगों को परेशान का औजार बन गयी है. कानपुर देहात की घटना का हवाला देते हुए डिंपल यादव ने कहा कि पुलिस ने एक परिवार को जला दिया था. अंत में सपा सांसद ने कहा कि 8 अगस्त को भारत छोड़ो आंदोलन की स्थापना हुई थी. आज भी 8 अगस्त है आज मैं बीजेपी के लोगों से कहना चाहूंगी, देश को मत बांटें, इंडिया को मत बांटें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें