25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP News: अब हर शिक्षक को करवाने होंगे 50 छात्रों के दाखिले, विभाग ने शत-प्रतिशत नामांकन के लिए रखा लक्ष्य

गर्मी की छुट्टी बीता कर लौट रहे शिक्षकों को महानिदेशक स्कूल शिक्षा ने दिया टास्क. नए सत्र में अब हर शिक्षक को कराने होंगे 50 छात्रों का दाखिला. प्रदेशभर में जिलाधिकारी के नेतृत्व में 31 जुलाई तक चलेगा विशेष नामांकन अभियान.

Lucknow : गर्मी की छुट्टियों के बाद प्रदेश में बेसिक शिक्षा परिषद के अंतर्गत आने वाले 1.50 लाख से अधिक प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूल सोमवार से खुल रहे हैं. इस सत्र में प्रत्येक शिक्षक को 50-50 बच्चों का दाखिला कराने का लक्ष्य दिया गया है. महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद ने जिलों में जिलाधिकारी के नेतृत्व में 31 जुलाई तक विशेष नामांकन अभियान चलाने के लिए कहा है.

उन्होंने कहा कि उच्च प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षक संयुक्त टीम बनाकर नामांकन के लिए घर-घर संपर्क करेंगे. इसके साथ ही हिदायत दी है कि प्राइवेट स्कूल में कार्यरत शिक्षकों की कार्यशैली की तरह परिषदीय विद्यालय के शिक्षक भी परिश्रम से पढ़ाने का कार्य करें.

समीक्षा बैठक में महानिदेशक ने दिए निर्देश

अप्रैल-मई में स्कूल चलो अभियान की समीक्षा में पाया गया कि स्कूलों में नामांकन की प्रगति बहुत असंतोषजनक है. लिहाजा सभी अधिकारी विकासखंडवार स्कूल जाने वाले बच्चों की पहचान कर उनका नामांकन जुलाई में पूर्ण कराएं. मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक (बेसिक) एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों की समीक्षा बैठक में महानिदेशक ने 2023-24 सत्र को आदर्श सत्र बनाने को कहा है. कक्षा पांच से आठ तक के पास छात्र-छात्राओं को आगे की पढ़ाई जारी रखने के लिए शत-प्रतिशत नामांकन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं. साथ ही नामांकन के सापेक्ष 90 प्रतिशत बच्चों की उपस्थित सुनिश्चित की जाए.

बीसी सखी के माध्यम से धन निकासी सुविधा

वर्तमान शैक्षिक सत्र में बैंकिंग कॉरसपांडेंट (बीसी) सखी के माध्यम से अभिभावकों को धन निकासी की सुविधा उपलब्ध कराने की कार्यवाही की जाएगी. सरकार की ओर से प्रत्येक बच्चे को यूनिफॉर्म, बैग, जूता-मोजा आदि के लिए 1200 रुपये डीबीटी के माध्यम से सीधे बैंक खाते में भेजे जाते हैं. इसके लिए सभी बच्चों का शत-प्रतिशत आधार नामांकन एवं अभिभावकों का आधार सत्यापन कराने के निर्देश दिए गए हैं.

Also Read: यूपी में प्राइमरी- जूनियर के स्कूल अब 03 जुलाई को खुलेंगे, बेसिक शिक्षा विभाग ने बढ़ा दी गर्मियों की छुट्टियां
माध्यमिक के विद्यालयों में भी नामांकन के लिए चलेगा अभियान

वहीं, बेसिक के विद्यालयों की ही तरह माध्यमिक के विद्यालयों में भी विद्यार्थियों के नामांकन बढ़ाने के लिए नए सत्र में विशेष अभियान चलाया जाएगा. विशेष नामांकन अभियान के तहत कक्षा आठ के उत्तीर्ण हर विद्यार्थियों का नजदीक के ही राजकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त, स्ववित्त पोषित व अन्य बोर्ड के माध्यमिक विद्यालयों में कक्षा नौ में नामांकन कराया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें