26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Old Pension Scheme: जो पुरानी पेंशन बहाल करेगा, कर्मचारी उसी को वोट करेगा, हुंकार रैली में गरजे कर्मचारी नेता

पुरानी पेंशन योजना बहाली संयुक्त मंच (JFROPS) के राष्ट्रीय संयोजक व ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के महामंत्री कामरेड शिव गोपाल मिश्रा ने कहा कि यह प्रचंड हुंकार रैली सरकार के लिए एक चेतावनी है. उसे आगामी लोकसभा चुनावों के मद्देनजर भी इसे एक राजनैतिक मुद्दे के रूप में देखना चाहिए.

लखनऊ: पुरानी पेंशन योजना बहाली संयुक्त मंच (JFROPS) ने चारबाग रेलवे स्टेडियम लखनऊ में मंगलवार को आयोजित हुंकार रैली करके सरकार को चेतावनी जारी कर दी है. कर्मचारी नेताओं ने रेलवे, पोस्टल, प्रतिरक्षा, आयकर, शिक्षक और राज्य सरकार के कर्मचारियों की मौजूदगी में कहा कि जो पार्टी पुरानी पेंशन को बहाल करेगी, कर्मचारी उसे ही वोट करेगा.

लोकसभा चुनाव में पुरानी पेंशन बहाली होगा मुद्दा

पुरानी पेंशन योजना बहाली संयुक्त मंच (JFROPS) के राष्ट्रीय संयोजक व ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के महामंत्री कामरेड शिव गोपाल मिश्रा ने कहा कि यह प्रचंड हुंकार रैली सरकार के लिए एक चेतावनी है. उसे आगामी लोकसभा चुनावों के मद्देनजर भी इसे एक राजनैतिक मुद्दे के रूप में देखना चाहिए. उन्होंने सरकार को चेतावनी दी की यदि पुरानी पेंशन बहाली की घोषणा अतिशीघ्र नहीं की गयी तो देशभर के लाखों कर्मचारी आम चुनावों में उस पार्टी को वोट देने पर विचार करेंगें, जो पुरानी पेंशन बहाली की बात करेगा.

Also Read: ICC ODI World Cup 2023 Schedule: लखनऊ में खेले जाएंगे विश्वकप 2023 के पांच मुकाबले, इन तारीखों में होंगे मैच
सीएम योगी व रक्षा मंत्री भी पेंशन बहाली के लिये लिख चुके हैं पत्र

रैली की अध्यक्षता करते हुए कामरेड हरि किशोर तिवारी ने कहा कि उत्तर प्रदेश के वर्तमान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, रक्षामंत्री व लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह समेत 56 सांसद पेंशन बहाली के लिए केंद्र पत्र लिख चुके हैं. यदि समय रहते केंद्र सरकार इस पर निर्णय नहीं लेती है तो सरकारी कर्मचारियों के समक्ष हड़ताल के अतिरिक्त कोई अन्य विकल्प नहीं है.

पेंशन रथ यात्रा को मिला आपार समर्थन

हरि किशोर तिवारी ने कहा कि यूपी के 55 जिलों में पेंशन-रथ यात्रा के दौरान राज्य कर्मचारियों, केंद्रीय कर्मचारियों, शिक्षकों, निगम व निकाय कर्मचारियों से अपार जन-समर्थन मिला है. इससे यह स्पष्ट है कि कर्मचारी पुरानी पेंशन बहाली से नीचे किसी समझौते को राजी नहीं है. उन्होंने कहा कि 18 से 19 वर्षों की सेवा कर नई पेंशन स्कीम के अंतर्गत सेवानिवृत्त कर्मचारियों को प्रतिमाह एक से 2 हजार के बीच मासिक पेंशन राशि प्राप्त हो रही है. जिससे सेवानिवृत्त कर्मचारी व उसका परिवार की जीविका चलाना असंभव है.

कर्मचारियों की एकता से ही मिलेगी सफलता

रैली के प्रदेश संयोजक कामरेड आरके पांडेय ने कर्मचारियों को उनकी एकता के लिए बधाई देते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश सदैव देश को नेतृत्व प्रदान करता रहा है. सरकारी कर्मचारियों की हर प्रमुख मांग को यहीं से प्राप्त जन-समर्थन के आधार पर मनवाने में सफलता मिली है. आज की रैली सरकार के लिए एक आइना है.

पुरानी पेंशन बहाली से तय होगी लोकसभा चुनाव की हार-जीत

कंफेडरेशन के राष्ट्रीय सचिव कामरेड एसबी यादव ने कहा कि आज पुरानी पेंशन को लेकर विभिन्न राज्यों में हुए आंदोलन के परिणामस्वरूप छः राज्यों में पुरानी पेंशन योजना लागू हो चुकी है. यदि केंद्र सरकार समय रहते इस संबंध में हमारी मांग को स्वीकार नहीं करती है, तो उसे आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव में सत्ता से हाथ भी धोना पड़ सकता है.

पेंशन हमारा अधिकार

शिक्षक नेता कामरेड सुशील पांडेय ने कहा कि पेंशन हमारा अधिकार है, इसे हर हाल में हासिल करेंगें. जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ नेता कामरेड योगेश त्यागी ने कहा कि पूर्व में लगभग 2 करोड़ नागरिकों ने राष्ट्रपति को पुरानी पेंशन बहाली के लिये पिटीशिन भेजी है. कामरेड शिवबरन सिंह यादव ने कहा कि यदि सरकार अब भी हमारी बात नहीं मानती है तो हम शीघ्र ही संसद घेराव के निर्णय को बाध्य होंगें.

कर्मचारी अब नहीं आएगा छलावे में

आयकर कर्मचारी नेता कामरेड बृजेश यादव ने कहा कि सरकारी कर्मचारी अब किसी छलावे में नहीं आने वाला है. नरमू के अध्यक्ष कामरेड बसंत चतुर्वेदी ने कहा कि रेल कर्मचारी आवश्यकता पड़ने पर पूरे देश में रेलों का चक्का जाम कर देगा. वरिष्ठ रेल नेत्री प्रवीना सिंह ने कहा कि देश के युवा व महिला पुरानी पेंशन बहाली के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार है. आवश्यकता पड़ी तो दुर्गा का रूप भी धारण करने में पीछे नहीं हटेगी.

हुंकार रैली में महिला कर्मचारी भी रहीं मौजूद

राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद की जिला मंत्री अमिता त्रिपाठी ने महिलाओं से कहा कि अब समय आ गया है कि हम पुरानी पेंशन आंदोलन में सरकार से दो-दो हाथ कर ही लें. युवा नेता कामरेड रंजन सिंह, शुभ्रांशु तिवारी व प्रीति सिंह ने भी युवाओं की ओर से रैली में जोश भरा. रैली में एसबी सिंह, संतोष तिवारी, डॉ. प्रदीप सिंह, सुभाष पांडेय, हेमंत श्रीवास्तव, राधारमण मिश्रा, योगेश मिश्रा, विवेक यादव, रामा यादव ने पुरानी पेंशन बहाली के लिये अंतिम लड़ाई का आह्वान किया.

कर्मचारी नेताओं ने भरी हुंकार

सर्वेश शर्मा, संजय सिंह, राजेश पाल, अमरजीत मिश्रा, नितिन सिंह, नरेन्द्र पाल सिंह, अशोक कुमार सिंह, संजय यादव,डीएस दीक्षित, शशि कांत श्रीवास्तव, आलोक यादव, प्रेम कुमार सिंह, अरुण सिंह, जेपी तिवारी, वीरेंद्र यादव, सरनाम सिंह, रामसुमेर, संजीव गुप्ता, हरिओम चौधरी, तापस मिश्रा, सुनील भड़ाना, आलोक कुमार सिंह, अनिल कुमार सिंह, राम सुरेश सिंह, इं. एनडी द्विवेदी, विवेक कुमार, उमाशंकर सिंह, डॉ. नरेश, नरेश कौशिक, इं. जीएन सिंह और प्रेम कुमार मिश्रा ने भी रैली में आए लोगों को संबोधित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें