23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यूपी के अलग-अलग जनपदों में 7 लोगों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, घटना की वजह पता करने में जुटी पुलिस

यूपी के अलग-अलग जिलों में 7 लोगों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी है. पुलिस घटना की वजह पता करने में जुटी है. यह घटना बदायूं, बिजनौर, वाराणसी, बहराइच, हाथरस, बस्ती और रामपुर की है. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

लखनऊ. यूपी के अलग-अलग जनपदों में सात लोगों की मौत होने की खबर सामने आ रही है. ये सभी मौतें संदिग्ध परस्थितियों में हुई है. पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है. जानकारी के अनुसार, बदायूं में संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ पर लटका एक युवक का शव मिला है. युवक के शव लटके होने की सूचना पर इलाके में सनसनी फैल गयी. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक की मां ने कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज कराई थी. यह घटना बदायूं स्थित सहसवान कोतवाली के शाहबाजपुर मोहल्ला की है.

बिजनौर में लापता युवक का मिला शव

बिजनौर में पुलिस ने लापता युवक का शव मालन नदी से बरामद किया है. बताया जा रहा है कि अवैध संबंधों को लेकर युवक की हत्या की गयी है. इस मामले में दो आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, वाराणसी में निर्माणाधीन नाले में एक युवक का शव मिला है. लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. शव का शिनाख्त रामप्रवेश के रूप में हुआ है. मृतक युवक तीन दिन से घर से लापता था. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. यह घटना वाराणसी के सारनाथ थाना क्षेत्र की है.

बहराइच में प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

बहराइच में प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी है. युवक के परिजनों ने हत्या कर पेड़ से लटकाने का आरोप लगाया है. दो दिन पहले प्रेमी-प्रेमिका की शादी को लेकर पंचायत हुई थी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. यह घटना कोतवाली देहात इलाके के हेमारिया गांव की है. इधर, हाथरस में संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत हुई है. परिजनों ने मार पीटकर कर हत्या के आरोप लगाए है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. महिला के परिजनों ने हत्या की थाने में तहरीर दी है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

Also Read: चंद्रशेखर पर हमला करने वाले चार आरोपी गिरफ्तार, सहारनपुर पुलिस ने सभी को अंबाला से दबोचा
बस्ती में पोल से गिरकर संविदा कर्मी लाइनमैन की मौत

बस्ती में पोल से गिरकर संविदा कर्मी लाइनमैन की मौत हो गयी है. 33 हजार वोल्ट में आई फाल्ट को सही करने के लिए युवक गया था. बरसात से स्लिप खा कर नीचे गिरने से मौत होने की बात कही जा रही है. लोगों ने लाइनमैन को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से डॉक्टरों ने रेफर कर दिया. लखनऊ ले जाते समय लाइनमैन राजेन्द्र चौधरी की मौत हो गयी. पत्नी ने तहरीर देकर पोस्टमार्टम कराने की मांगी की है. इधर, रामपुर में 6 साल के मासूम की निर्मम हत्या से सनसनी फैल गयी है. बीजेपी कार्यालय के निकट मासूम का शव मिला है. थाना सिविल लाइन इलाके की यह घटना है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें