19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएम किसान सम्मान निधि की जिन किसानों की अटकी है 13वीं किस्त तो करें ये काम, एक झटके में आ जाएगा पूरा पैसा

पीएम सम्मान निधि की 13वीं किस्त 27 फरवरी को किसानों के खातों में भेजी गई है. इसके तहत सभी किसानों को लगभग किस्त का लाभ मिल चुका है. लेकिन, कुछ किसान अभी रह गए हैं जिनके खातों में पैसा नहीं आए हैं.

लखनऊ. किसानों को देश की रीढ़ की हड्डी कहा जाता और अगर वह खुश हैं तो समझिए सबकुछ ठीक ठाक है. क्योंकि किसान ही देश की वह मजबूती होती है जो देशहित में कार्य करते हुए देश को उन्नति के शिखर पर पहुचाता है. यही कारण है कि किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार और राज्य सरकार ने भी किसानों हितैषी कल्याणकारी योजनाएं चला रही है. इन योजनाओं के जरिए किसानों को लाभ मिला है किसानों के लिए केंद्र सरकार ने एक बहुत ही लाभकारी योजना चलाई है. जिसका नाम किसान सम्मान निधि इस योजना इस योजना के तहत सभी किसानों को किसान सम्मान निधि की किस्त उनके सीधे खाते में भेजी जाती हैं. अभी हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 27 फरवरी को किसानों के खातों में 13वीं किस्त भेजी है. किसान सम्मान निधि की किस्त सभी किसान के खातों में लगभग पहुंच चुकी है. लेकिन,कुछ किसान ऐसे हैं. जिनको अभी सम्मान निधि का पैसा नहीं मिला है. उन किसानों को खाते में पैसा मंगाने के लिए यह कार्य करना होगा. जिससे आसानी से उनकी किस्त फटाफट आ जाएगी.

13वीं किस्त का इंतजार कर रहे किसान कर लें ये काम, आ जायेगा पैसा

पीएम सम्मान निधि की 13वीं किस्त 27 फरवरी को किसानों के खातों में भेजी गई है. इसके तहत सभी किसानों को लगभग किस्त का लाभ मिल चुका है. लेकिन, कुछ किसान अभी रह गए हैं जिनके खातों में पैसा नहीं आए हैं. वह किस्त क्यों नहीं आई है. इसकी प्रमुख वजह यह है कि जिन किसानों ने अभी तक अपने खाते की ई-केवाईसी नहीं करवाई थी उनकी किस्त रुक गई है. क्योंकि सरकार ने किस्त जारी करने से पहले यह कहा था कि किसान अपने खातों की ई-केवाईसी करवा लें. ऐसे में जिन किसानों के खातों में पीएम सम्मान निधि का 13वीं किस्त का पैसा नहीं आया है. वह किसान जल्द ही ई-केवाईसी करवा लें तो उनके खातों में भी सम्मान निधि आ जाएगी.

Also Read: सीएम योगी का ऐलान, यूपी में बेमौसम बारिश व ओलावृष्टि से किसानों के हुए नुकसान का मिलेगा मुआवजा
इस तरह करवाएं किसान ई-केवाईसी

बता दें कि जिन किसानों ने अपने खाते की ई-केवाईसी नहीं करवाई है तो उनको परेशान होने की आवश्यकता नहीं है. बल्कि जरा सा काम है जो किसी भी ऑनलाइन कंप्यूटर की दुकान पर कराया जा सकता है. ई-केवाईसी करवाने के लिए किसानों को आधार कार्ड, बैंक पासबुक की फोटो कॉपी सहित अन्य दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे. जिससे आसानी से किसानों की ई- केवाईसी का वेरीफिकेशन हो जाएगा. वेरिफिकेशन होने के बाद जल्द ही सम्मान निधि का पैसा खाते में भेज दिया जाएगा.

रिपोर्ट- आयुष तिवारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें