Lucknow News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यूपी में ताबड़तोड़ दौरा हो रहा है. वे यूपी में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश के विभिन्न जनपदों में सौगातों की बारिश कर रहे हैं. 13 तारीख को काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का लोकार्पण करने से पहले ही वे बलरामपुर में 11 तारीख को सरकारी योजनाओं का तोहफा लेकर पहुंचेंगे.
गुरुवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने एक कार्यक्रम कहा, ‘किसानों की आमदनी दोगुना करने के क्रम में सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजना अत्यंत महत्वपूर्ण है. लगभग 10 हजार करोड़ रुपए से यह प्रोजेक्ट बनकर तैयार हो चुका है. प्रधानमंत्री स्वयं इस परियोजना को लोकार्पित करने हेतु 11 दिसंबर को बलरामपुर आएंगे.’
सीएम योगी आदित्यनाथ ने इसी क्रम में कहा कि ‘सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजना’ से 6,227 गांवों की लगभग 15 लाख हेक्टेयर भूमि की सिंचाई हो सकेगी. उन्होंने यह भी कहा कि सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजना’ चार दशकों से अधिक समय से लंबित थी. इससे 9 जनपदों के लगभग 30 लाख किसान लाभान्वित होंगे. साथ ही, यह परियोजना प्रदेश के सर्वांगीण विकास में सहायक बनेगी.
Also Read: UP Breaking News LIVE: बलरामपुर के बाद
श्रावस्ती पहुंचे सीएम योगी, राप्ती बैराज का किया निरीक्षण