19.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PM SVANidhi Yojana: रेहड़ी पटरी वालों को बिजनेस के लिए अब बिना गारंटी मिलेगा लोन, यूपी पूरे देश में अव्वल

PM SVANidhi Yojana: प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना को लेकर किए अहम फैसले से पटरी दुकानदारों को बड़ी राहत मिली है. अब वह पहले की अपेक्षा ज्यादा सुविधाजनक तरीके से लोन ले सकेंगे. उत्तर प्रदेश में बड़ी संख्या में पटरी दुकानदारों ने पहले, दूसरे और तीसरी बार के ऋण के लिए आवेदन किया है.

PM SVANidhi Yojana: प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना को लेकर बड़ा फैसला किया गया है. पटरी दुकानदारों के लिए शुरू की गई प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत अब एलओआर (लेटर आफ रिकमेंडेशन) से भी ऋण लेने की सुविधा प्रदान कर दी गई है.

पटरी दुकानों को मिलेगा पहले से ज्यादा लाभ

इससे पटरी दुकानदारों को बड़ी राहत मिलेगी और वह पहले की अपेक्षा ज्यादा सुविधाजनक तरीके से लोन ले सकेंगे. इसके साथ ही लोन लेने वाले पटरी दुकानदारों की संख्या में इजाफा होने की भी उम्मीद है. उत्तर प्रदेश में अभी तक नगरीय निकायों की ओर से पटरी दुकानदारों को योजना का लाभ लेने के लिए टीवीसी (टाउन वेडिंग कमेटी) की तरफ से प्रमाण पत्र जारी किया जाता रहा है. इसी के आधार पर उन्हें ऋण मिलता था.

पीएम स्वनिधि योजना में यूपी देश में अव्वल

अब नई व्यवस्था लागू की की जा रही है. खास बात है कि योजना के तहत सर्वाधिक पटरी दुकानदारों को लाभ देने के मामले में उत्तर प्रदेश को देश भर में पहला स्थान मिला है. इससे उत्साहित होकर योजना को चलाने वाले राज्य नगरीय विकास अभिकरण (सूडा) ने अब एलओआर लाने पर ही योजना का लाभ देने की सुविधा प्रदान कर दी है. इसे योजना के जरिए ज्यादा से ज्यादा पटरी दुकानदारों को लाभान्वित करने की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है.

बिना गांरटी मिलेगा 10 हजार रुपये का लोन

उत्तर प्रदेश में 12 लाख से अधिक पटरी दुकानदारों को योजना का लाभ दिया जा चुका है. इसके तहत पटरी दुकानदारों को पहली बार बिना किसी गारंटी के 10 हजार रुपए का ऋण लेकर अपना कारोबार शुरू करने की मंजूरी दी जाती है.

ऋण चुकाने पर ​मिलता है ये लाभ

पीएम स्वनिधि योजना के तहत 12 महीनों में 10 हजार का ऋण चुकाने के बाद दूसरी बार 20 हजार रुपए का ऋण और उसे चुकाने पर तीसरी बार 50 हजार रुपए का ऋण लेकर कारोबार बढ़ाने की सुविधा सरकार की तरफ से प्रदान की गई है. इस बारे में सूडा के मुताबिक उत्तर प्रदेश को इस बार भी देश भर में पहले स्थान पर लाने के लक्ष्य पर तेजी के साथ काम किया जा रहा है.

जानें क्या है पीएम स्वनिधि योजना

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने की पहल पर केंद्र सरकार ने कोरोना महामारी के दौरान आजीविका खो चुके रेहड़ी व पटरी दुकानदारों के लिए पीएम स्वनिधि योजना की शुरुआत की थी. इस योजना के तहत किसी भी व्यक्ति को अधिकतम 50 हजार रुपए का लोन मिल सकता है. इस पर सरकार की ओर से सब्सिडी भी दी जाती है. लेकिन, ये आपको पहली बार में नहीं मिलेगा. पहले आपको कारोबार शुरू करने के लिए 10 हजार रुपए का लोन दिया जाएगा. इसे आप चुका देंगे, तो दूसरी बार में 20,000 रुपए का और तीसरी बार में 50 हजार रुपए का लोन ले सकते हैं.

इन लोगों को मिल सकता है योजना का लाभ?

पीएम स्वनिधि योजना का लाभ रेहड़ी-पटरी लगाने वाले लोग जैसे फल-सब्जी विक्रेता, चाय का ठेला लगाने वाले, धोबी, फेरीवाला, मोची और स्ट्रीट फूड लगाने वाले लोग उठा सकते हैं. लोन के लिए गांरटी की जरूरत नहीं, लेक‍िन आधार कार्ड होना जरूरी है.

इस योजना की खास बात यह है कि इसके तहत लोन लेने वाले लोगों को किसी प्रकार की गांरटी की जरूरत नहीं होती है. हालांकि संबंधित व्यक्ति के पास मोबाइल नंबर से लिंक आधार कार्ड होना जरूरी है. इसके बाद आप किसी भी सरकारी बैंक में जाकर आवेदन कर सकते हैं.

कैसे म‍िलेगा योजना का लाभा?

इस योजना के तहत आप किसी भी सरकारी बैंक में आवेदन कर सकते हैं. बैंक में लोन आवेदन मंजूर होने के बाद राशि आपके अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाती है. पीएम स्वनिधि योजना की वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक, फर्स्ट टर्म लोन के लिए 52,49,096 आवेदनों में से 41,97,674 स्वीकृत किए गए. इनमें से 39,80,386 लोगों ने अपना ऋण चुकाया. दूसरी बार लोन के लिए 17,19,244 आवेदनों में से 12,71,318 के ऋण स्वीकृत किए गए, इनमें 11,72,866 ने अपना लोन चुकाया.

तीसरी बार लोन लेने के मामलों में 1,31,542 आवेदनों में से 1,12,156 का कर्ज स्वीकृत किया गया. इनमें 1,00,476 ने अपना कर्ज चुका दिया. इस योजना के जरिए वह आत्मनिर्भर हो रही हैं और उनकी जिंदगी में सकारात्मक बदलाव देखने को मिला है. अब लोन के लिए नए कदम उठाने के बाद पहले की अपेक्षा कई गुना ज्यादा लोग लोन ले सकेंगे. देश में उत्तर प्रदेश में एक बार फिर पीएम स्वनिधि योजना के लिए ऋण लेने वालों की संख्या सबसे अधिक होने की उम्मीद है. खास बात है कि ऋण लेने वाले इसे तय समय के भीतर पूरा भी कर रहे हैं.

स्वनिधि योजना के लिए ऐसे करे आवेदन

  • स्वनिधि योजना के आवेदन को अप्लाई करने के लिए pmsvanidhi.mohua.org.in पर क्लिक करें. इसके बाद यहां आप आवेदन कर सकते हैं.

  • आप कॉमन सर्विस सेंटर (Common Service Center) में जाकर भी इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं.

  • आप किसी भी सरकारी बैंक में जाकर भी आवेदन कर सकते हैं.

  • इस योजना का लाभ उठाने के लिए आपके पास एक बैंक खाता और आधार लिंक मोबाइल नंबर होना चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें