लखनऊः माफिया मुख्तार अंसारी के करीबियों पर पुलिस का शिकंजा जारी है. इस बीच गाजीपुर पुलिस ने मुख्तार के करीबी कारोबारी गणेश दत्त मिश्रा को हिरासत में लिया है. पुलिस ने मिश्रा को चंदन नगर स्थित उसके घर से हिरासत में लिया और लखनऊ ईडी ऑफिस लेकर पहुंच गई है. मिली जानकारी के अनुसार कई बार गणेश दत्त को ईडी द्वारा नोटिस भेजा गया. लेकिन वह ईडी ऑफिस पूछताछ के लिए नहीं पहुंच रहा था. जिसके चलते गाजीपुर पुलिस ने यह कार्रवाई की है.
दरअसल मुख्तार अंसारी के रियल स्टेट कारोबार को गणेश दत्त मिश्रा ही संभालता है. बताया जा रहा है गणेश दत्त का मऊ, वाराणसी, आजमगढ़, लखनऊ, गाजीपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में रियल स्टेंट के कारोबार है. मुख्तार के नाम पर गणेश जमीन खरीदता था. फिलहाल पुलिस गणेश को लखनऊ लेकर पहुंच गई .
बताते चलें कि हाल ही में पुलिस द्वारा गणेश की मऊ और गाजीपुर की 20 करोड़ की संपत्ति कुर्क करायी गई थी. इतना ही नहीं गाजीपुर के चंदन नगर कॉलोनी में गणेश मिश्र की आवास को भी गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई में प्रशासन ने गिरा कर दिया था. पुलिस और लखनऊ ईडी की टीम ने गणेश को रौजा के चंदन नगर कॉलोनी स्थित उसके आवास से हिरासत में लिया है. सबसे पहले गणेश दत्त मिश्र को सदर कोतवाली लाया गया. इसके बाद पुलिस गणेश को लखनऊ लेकर पहुंच गई.
Also Read: लखनऊ: मियावाकी पद्धति से तीन नए उद्यान किए जाएंगे विकसित, पीएम नरेंद्र मोदी ने की प्रशंसा, जानें क्या है खास
गणेश मिश्रा की गिरफ्तार पर शहर कोतवाल तेज बहादुर सिंह ने बताया कि बेनामी संपत्ति से जुड़े मामले में पूछताछ को लेकर गणेश दत्त मिश्र को कई बार लखनऊ ईडी से नोटिस भेजा था. ईडी ने गणेश को ऑफिस में पूछताछ के लिए बुलाया भी था. लेकिन वह किसी भी नोटिस का जवाब नहीं दिया. गणेश ईडी के नोटिस को नजरअंदाज कर रहा. जिसके कारण उसे गिरफ्तार किया गया है.