13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यूपी में प्राइमरी- जूनियर के स्कूल अब 03 जुलाई को खुलेंगे, बेसिक शिक्षा विभाग ने बढ़ा दी गर्मियों की छुट्टियां

UP School: परिषदीय विद्यालय खुलने से पहले स्कूलों की साफ- सफाई आदि को लेकर 30 दिसंबर 22 को जारी आदेश का पालन कराना होगा. सभी बीएसए को इस संबंध में निर्देश दिए गए हैं. माना जा रहा है कि अंतर्जनपदीय तबादला प्रक्रिया के कारण सरकार ने यह निर्णय लिया है.

लखनऊ. बेसिक शिक्षा विभाग ने परिषदीय विद्यालयों का ग्रीष्मावकाश दो जुलाई तक बढ़ा दिया है. अब राज्य के सभी प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय तीन जुलाई से खुलेंगे. सचिव बेसिक शिक्षा ने इस संबंध में सभी जिला बेसिक शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश जारी कर दिए हैं. साथ ही परिषदीय विद्यालय खुलने से पहले स्कूलों की साफ सफाई आदि को लेकर 30 दिसंबर 22 को जारी आदेश का अनुपालन कराने के निर्देश दिए हैं.

15 जून तक था ग्रीष्मावकाश

परिषदीय विद्यालयों में 20 मई 23 से 15 जून तक का ग्रीष्मावकाश घोषित था. छुट्टियों को दूसरी बार विस्तारित किया गया है. उप्र बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव प्रताप सिंह बघेल ने समस्त जनपद के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को दिए निर्देश में कहा है कि परिषदीय विद्यालय और उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के नियंत्रण वाले सभी मान्यता प्राप्त विद्यालयों में ग्रीष्मकालीन अवकाश दो जुलाई 2023 तक तक बढ़ाया जाता है.

अब अवकाश 02 जुलाई तक विस्तारित

उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के नियंत्राणाधीन संचालित विद्यालय और मान्यता प्राप्त विद्यालयों में 20 मई से दिनांक 15 जून तक की ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित किए गए थे. सात जून सचिव के स्तर से आदेश जारी कर अवकाश की इस अवधि को 26 जून तक बढ़ा दिया गया. शिक्षा निदेशक (बेसिक) ने के अनुमोदन के बाद ग्रीष्मकालीन अवकाश 02 जुलाई तक विस्तारित कर दिया गया है.

Also Read: बेसिक टीचर्स तबादला नीति के विरोध में लामबंद हो रहे शिक्षक, कोई कोर्ट गया, किसी ने CM तक पहुंचाई शिकायत
विद्यालय में साफ-सफाई करानी होगी

सचिव का कहना है कि 03 जुलाई से विद्यालय निर्धारित समय – सारिणी के अनुसार ही संचालित किये जायेंगे. विद्यालय खोले जाने से पहले विद्यालय में पर्याप्त साफ-सफाई, शौचालय की साफ-सफाई, बच्चों के लिए शुद्ध पेयजल एवं बैठने की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें