22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रियंका गांधी ने प्रयागराज में पुलिसिया दमन से पीड़ित छात्रों से की बातचीत, कहा- डरिये मत…

प्रियंका गांधी वाड्रा ने प्रयागराज में पुलिस की ओर से पीटे गए छात्रों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए बातचीत की. इस दौरान प्रियंका ने छात्रों को सांत्वना दी और और प्रयागराज आकर छात्रों से मिलने का वादा किया.

प्रयागराज में छात्रों के साथ पुलिस की ओर से की गयी बर्बरता धीरे-धीरे तूल पकड़ता जा रहा हैं. बीते दिनों रेलवे भ​र्ती को लेकर प्रदर्शन के बाद पुलिस ने हॉस्टल और लॉज के दरवाजे तोड़कर छात्रों को पीटा था. जिसके बाद इस मामले में कई पुलिसकर्मी सस्पेंड भी हो चुके है. अब कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने प्रयागराज में पुलिस की ओर से पीटे गए छात्रों से बातचीत की.

इस दौरान प्रियंका गांधी ने सोनकर लॉज, पंकज मिश्रा लॉज और शिवम लॉज में रहने वाले करीब 25 छात्रों के साथ सीधे संवाद किया. छात्रों से बातचीत करते हुए उन्हें सांत्वना दी और प्रयागराज आकर छात्रों से मिलने का वादा भी किया. छात्रों ने भी प्रियंका को अपनी आपबीती सुनायी. उन्होंने कहा कि पुलिस ने हम लोगों को बुरी तरह से पीटा है, जबकि हमारी कोई गलती नहीं है. जिसके बाद प्रियंका ने कहा कि हम आपके साथ खड़े हैं. मैं हर मंच से, हर फोरम में आपकी बात उठाऊंगी.

उन्होंने कहा, डरिए मत, ये सुनिश्चित करिये कि चुनाव आपके मुद्दों पर हो, आपके रोजगार के मुद्दे पर हो. सरकार आपको नौकरी नहीं देती और आप पर दमन भी करती है. अब जब नेता वोट मांगने आएं, तो उनकी जवाबदेही तय करिए. उन्होंने कहा कि भर्ती प्रक्रियाओं को सालों साल लटकने से बचाने का हल है, जॉब कैलेंडर. हमने अपने युवा घोषणा में जॉब कैलेंडर की बात की है.

आपको बता दें कि मंगलवार को छात्रों ने आरआरबी-एनटीपीसी के रिजल्ट को लेकर जोरदार हंगामा किया था. उन्होंने जगह-जगह जमकर प्रदर्शन भी किया था. प्रयागराज में तो कुछ अभ्यर्थी इतने हिंसक हो गये थे कि ट्रेन रोक दी थी. बाद में पुलिस ने मामला संभालते हुये छात्रों पर लाठी चार्ज किया था. इसके बाद RPF और GRP ने अभ्यर्थियों को उनके कमरों और लॉज में घुसकर बुरी तरह से पीटा भी था. हालांकि बाद इस मामले में कई पुलिसकर्मी सस्पेंड भी हो गये थे.

Posted By Ashish Lata

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें