कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा बुधवार को चित्रकूट पहुंची. यहां उन्होंने कामदगिरी मंदिर की परिक्रमा की और चित्रकूट में पूजा-अर्चना की.
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने बुधवार को चित्रकूट में कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया. खास बात यह थी कि प्रियंका गांधी ने नाव पर ‘मैं एक लड़की हूं, लड़ सकती हूं’ डायलॉग का आयोजन किया.
प्रियंका गांधी के सामने संवाद में शामिल महिलाओं ने अपनी समस्याओं को रखा और समाधान की मांग की. सबसे बड़ी बात यह रही कि प्रियंका गांधी ने सभी की बातों को सुना और समाधान का भरोसा भी दिया.
प्रियंका गांधी ने कहा कि जो सरकार आपके लिए कुछ नहीं कर रही है, उसे आगे बढ़ाने का क्या मतलब है? मैं आपसे यह बात करने आई हूं कि आप अपना मन बना लीजिए. आप आधी आबादी हैं. आपको हक नहीं मांगना है. राजनीति में आपकी भागीदारी सुनिश्चित है. अगर चुनाव में महिलाएं उतरेंगी तो समाज में बड़ा बदलाव आएगा. कोई भी या कोई राजनीतिक दल उन्हें रोक नहीं पाएगा.
‘मैं एक लड़की हूं, लड़ सकती हूं’ संवाद के दौरान प्रियंका गांधी ने कहा कि कांग्रेस विधानसभा चुनाव में कांग्रेस महिलाओं को विधानसभा चुनाव में 40 फीसदी भागीदारी दे रही है. यह शुरुआत है. लोकसभा चुनाव में 50 फीसदी महिलाओं को टिकट देंगे.
(रिपोर्ट- एस के इलाहाबादी , प्रयागराज)