11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यात्रीगण कृपया ध्यान दें! रेलवे ने 31 जोड़ी ट्रेनों को किया निरस्त, कई के फेरे किये कम, देखें पूरी लिस्ट

Railway News: रेलवे ने कोहरे को देखते हुए 31 जोड़ी ट्रेनों को निरस्त कर दिया है. इसके अलावा, कई ट्रेनों के फेरों में कमी की गई है जबकि कुछ की यात्रा गंतव्य के पहले ही समाप्त करने का निर्णय लिया गया है.

Railway News: उत्तर रेलवे ने दिसंबर 2021 से फरवरी 2022 तक 31 जोड़ी ट्रेनों को निरस्त कर दिया है. इसकी वजह कोहरा है. कोहरे में दृश्यता कम होने की वजह से रेलवे को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. उसके सामने सुरक्षित रेल परिचालन बड़ी चुनौती होती है.

रेलवे ने निरस्त की गई ट्रेनों की सूची जारी की है ताकि पहले से योजना बनाकर सफर करने वाले यात्री अपनी सुविधानुसार दूसरी ट्रेनों में टिकट करा लें या फिर किसी और विकल्प पर ध्यान दे सकें. सूत्रों के मुताबिक, मौसम के हिसाब से निरस्त ट्रेनों को फिर से चलाया जा सकता है. लंबी दूरी की ट्रेनों में कोरोना संक्रमण की वजह से सिर्फ कन्फर्म टिकट वाले यात्री ही सफर कर सकते हैं.

रेलवे के मुताबिक, रविवार को छोड़कर अन्य दिन चलने वाली नई-दिल्ली-कानपुर सेंट्रल शताब्दी 23 दिसंबर से 26 फरवरी तक सिर्फ सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को ही चलेगी. इसके अलावा 21 जोड़ी ट्रेनों के फेरों में कमी हुई है. आनंद-विहार टर्मिनल-गोरखपुर हमसफर एक्सप्रेस सिर्फ शनिवार व रविवार को ही चलेगी. जबकि लिच्छवी एक्सप्रेस , हटिया सुपरफास्ट, आगरा इंटरसिटी सहित 31 जोड़ी ट्रेनें निरस्त करने का फैसला किया गया है. रेलवे ने कुछ ट्रेनों की यात्रा गंतव्य से पहले ही समाप्त करने का निर्णय लिया है. इसके अलावा, कुछ ट्रेनों के मार्ग में बदलाव भी किया है.

Also Read: UP News: कांग्रेस एमएलसी दीपक सिंह ने राज्यपाल को लिखा पत्र, कहा- विधान परिषद के उपसभापति के लिए भी हो चुनाव
इन प्रमुख ट्रेनों को किया गया निरस्त

  • नई दिल्ली-आगरा कैंट इंटरसिटी

  • नई दिल्ली-रोहतक इंटरसिटी

  • आनंद विहार टर्मिनल-संतरागाछी एक्सप्रेस

  • आनंद विहार-गोरखपुर एक्सप्रेस

  • नई दिल्ली-मालदा टाउन एक्सप्रेस

  • आनंद विहार- मालदा टाउन एक्सप्रेस

  • आनंद विहार टर्मिनल- सीतामढ़ी लिच्छवी एक्सप्रेस

  • आनंद विहार- हटिया सुपरफास्ट

  • पुरानी दिल्ली-अलीपुरद्वार महानंदा एक्सप्रेस

Also Read: UP News: लखनऊ कोर्ट ने सुब्रत रॉय पर बनी डॉक्यूमेंट्री के मामले में नेटफ्लिक्स को भेजा समन
इन ट्रेनों के फेरे में की गई कमी

कैफियत एक्सप्रेस अब बुधवार और शनिवार को चलेगी. वैशाली एक्सप्रेस और सम्पूर्ण क्रांति एक्सप्रेस बुधवार को चलेगी. सप्त क्रांति एक्सप्रेस बृहस्पतिवार को चलेगी. महाबोधि एक्सप्रेस और श्रमजीवी एक्सप्रेस मंगलवार को चलेगी.इसके अलावा स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस , दानापुर जनसाधारण एक्सप्रेस, सत्याग्रह एक्सप्रेस और आनंद विहार टर्मिनल- मऊ एक्सप्रेस शुक्रवार को चलेगी. वहीं, विक्रमशिला एक्सप्रेस बुधवार और शुक्रवार, काशी विश्वनाथ बुधवार, शुक्रवार और रविवार और आनंद विहार टर्मिनल- कामाख्या एक्सप्रेस शुक्रवार, रविवार और मंगलवार को चलेगी.

Posted By: Achyut Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें