22.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP परिवहन मंत्री के जिले में रोडवेज बस की छत से टपक रहा बरसात का पानी, परेशान यात्रियों ने बैलगाड़ी से की तुलना

बलिया को मुंबई बनाने वाले परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह के जिले में रोडवेज बस के छत से पानी टपक रहा है. अगर आपको रोडवेज बस में यात्रा करनी है तो छाता लेकर जाना पड़ेगा. क्योंकि रोडवेज बस में बैठने वाले यात्रियों को बारिश से बचने की व्यवस्था खुद करनी होगी.

बलिया. आपने अक्सर झुग्गी झोपड़ी से बरसात के दिनों में पानी टपकते सुना होगा. लेकिन हद तो तब हो गई जब बलिया को मुंबई बनाने वाले परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह के जिले में रोडवेज बस के छत से पानी टपक रहा है. जिससे यात्री परेशान है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बरसात में उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बसों की स्थिति उजागर हो गयी. परिवहन निगम की बस में सवार यात्रियों को उस समय घोर परेशानियों का सामना करना पड़ा. जब बस चलते समय बरसात होने लगी और बस की छत से बारिश का पानी यात्रियों के शरीर पर टप‌टप गिरने लगा.

परेशान यात्री बैलगाड़ी से की बस की तुलना

यही नहीं इस दौरान यात्रियों ने बस की तुलना बैलगाड़ी से कर डाला. क्योंकि बस धुक-धुक करके बेहद कम गति से झटके खाते हुए चल रही थी. इस सबका वीडियो किसी ने बना लिया. वीडियो बलिया से मऊ के लिए जा रही परिवहन निगम के बस का बताया जा रहा है. बलिया नगर से ही सूबे के परिवहन मंत्री दयायशंकर सिंह हैं. जिन्होंने विभिन्न कार्यक्रमों के दौरान बलिया को मुम्बई बनाने का दावा किया था. लेकिन उन्हीं के मंत्रालय के अधीन परिवहन निगम के बसों की यह स्थिति है. जिनकी स्थिति बेहद खराब है.

Also Read: यूपी के अलग-अलग जनपदों में 7 लोगों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, घटना की वजह पता करने में जुटी पुलिस
जानें क्या बोले जिम्मेदार अधिकारी

वीडियो में देखा जा सकता है कि बस के छत से पानी अंदर टपक रहा है. बस में सवार यात्री भी बस की जर्जर स्थिति बस के अंदर पानी टपकने तथा ओवरलोडिंग बस की बात कहते नजर आए. ओवर लोडिंग बस में यात्रा करने वाले किसी यात्री जिसने वीडियो बनाया. उसके द्वारा बस के छत से पानी अंदर टपकने तथा ओवर लोडिंग के बाबत बस कंडक्टर से पूछा गया तो बस कंडक्टर का कहना था कि बस पुरानी है. बरसात हो रही है, हम किसको बस पर चढ़ने से मना कर सकते हैं. इस संबंध में एआरएम बलिया ने बताया कि हम चेक करवाते हैं कि यह बस बलिया डिपो की है. अथवा किसी अन्य डिपो की. क्योंकि यहां रोज सैकड़ों गाड़ियां आती है. चेक कराने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें