लखनऊ. यूपी के बुलंदशहर में भीषण सड़क हादसा हुआ है. जहां पर ओवरलोड ट्रक और ट्रैक्टर ट्रॉली की आमने-सामने भिड़ंत हो गयी. हादसे में करीब 25 से 26 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये है. इस हादसे की सूचना पर पहुंचे एसडीएम, सीओ और पुलिस फोर्स सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. यह घटना बुलंदशहर के रामघाट थाना क्षेत्र की बतायी जा रही है. यह सभी घायल गंगा स्नान करने ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार होकर जा रहे थे. इसी बीच यह हादसा बुलंदशहर के रामघाट थाना क्षेत्र के पास हो गया. इसके साथ ही कानपुर देहात और चित्रकुट में भी सड़क हादसा हुआ है. जिसमें दो युवकों की मौत हो गयी है.
वहीं दूसरा सड़क हादसा की खबर कानपुर देहात से आ रही है. जहां पर एक डंपर ने बाइक सवार दो युवकों रौंद दिया. जिससे एक बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं दूसरा साथी गंभीर रूप से घायल हो गया है. जिसे लोगों ने उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया. हादसे के बाद घटना स्थल पर लोगों की भीड़ जुट गयी. हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. यह हादसा कानपुर देहात के गजनेर थाना के गोगुमऊ गांव के पास की बतायी जा रही है. युवक की मौत की खबर सुनकर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
Also Read: Train Cancelled: 29 मई को रद्द रहेगी कानपुर- लखनऊ मेमू, कई अन्य ट्रेन के समय में हुआ बदलाव, देखें सूची
वहीं चित्रकूट में तेज रफ्तार बोलेरो और बाइक में भिड़ंत हो गयी है. हादसे में 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये है. इलाज के दौरान 1 युवक की मौत हो गयी. वहीं दो युवतियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां पर दोनों का इलाज चल रहा है. यह घटना कर्वी शहर कोतवाली क्षेत्र के हनुमान धारा की बतायी जा रही है. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं युवक की मौत की सूचना मिलने पर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.