मुलायम सिंह यादव के 82वां जन्मदिन सपा कार्यालय में सादगी से मनाया गया. इस दौरान नेताजी को एक गाना भेंट किया गया. सॉन्ग ‘रौशन तेरा नाम अखिलेश करेंगे’ शीर्षक से बनाया गया है. वहीं सपा कार्यालय में मुलायम सिंह को अखिलेश यादव और रामगोपाल यादव ने शॉल पहनाकर स्वागत किया.
सपा कार्यालय में जारी सॉन्ग में मुलायम सिंह यादव के काम और जनता के बीच उनकी पकड़ का जिक्र किया गया है. वहीं गाने में कहा गया है कि तेरे ख्यालों को अखिलेश बढ़ाएंगे, रौशन तेरा नाम अखिलेश करेंगे. गीत में आगे लिखा है कि बदले है तूने देश के हालात मुलायम, तेरी अलग है सबसे बात मुलायम.
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) November 22, 2021
कवि उदय प्रताप ने दी बधाई– वहीं इस मौके पर प्रसिद्ध कवि और पूर्व राज्यसभा सांसद उदय प्रताप ने मुलायम सिंह यादव को बधाई दी है. उदय प्रताप ने कहा कि मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन को संकल्प दिवस के रूप में मनाया जाना चाहिए. कवि उदय प्रताप ने कहा कि सरकार बनने के बाद और अच्छे तरीके से जन्मदिन मनाएंगे.
मंच से अखिलेश यादव ने मुलायम सिंह यादव को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी. कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मुलायम सिंह यादव ने कहा कि मुझे तब खुशी मिलेगी, जब गरीब से गरीब लोगों की जन्मदिन मनाई जाएगी. उन्होंने आगे कहा कि मुझे जन्मदिन पर कोई भी बुलाएगा, तो मैं आ जाऊंगा.
काटा गया 83-83 किलो का लड्डू– मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन पर सपा कार्यालय में 83-83 किलो का दो लड्डू काटा गया है. वहीं एक 51 किलो का केक भी काटकर नेताजी का जन्मदिन मनाया गया.
Also Read: यूपी में 10 लाख किन्नर बनाएंगे अखिलेश यादव को सीएम, वाराणसी में सलमान किन्नर का बड़ा ऐलान