22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संभल में बड़ा हादसा: कोल्ड स्टोरेज की छत ढही, 25 लोगों के दबे होने की आशंका, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

संभल के चंदौसी में इस्लाम नगर रोड पर एआर कोल्ड स्टोरेज में रैक बनाकर आलू भरा जा रहा था. रैक ओवरलोड होने के कारण गिर पड़ी. उसके साथ कोल्ड स्टोरेज की छत भी नीचे आ गिरी. हादसे के दौरान कई मजदूर मौके पर थे. करीब 25 मजदूरों के दबने की आशंका जताई जा रही है.

Lucknow: संभल के चंदौसी स्थित इस्लाम नगर रोड पर आलू से भरे कोल्ड स्टोरेज की छत अचानक गिर पड़ी. छत के मलबे और आलू के नीचे, वहां काम कर रहे लगभग 25 मजदूरों के दबने की आशंका है. मौके पर कई जेसीबी के जरिए मलबा हटाने का प्रयास किया जा रहा है. आलाधिकारियों की मौजूदगी में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर गहरा शोक जताते हुए घायलों के उचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं.

संभल के चंदौसी में इस्लाम नगर रोड पर एआर कोल्ड स्टोरेज में रैक बनाकर आलू भरा जा रहा था. रैक ओवरलोड होने के कारण गिर पड़ी. उसके साथ कोल्ड स्टोरेज की छत भी नीचे आ गिरी. हादसे के दौरान कई मजदूर मौके पर थे. करीब 25 मजदूरों के दबने की आशंका जताई जा रही है.

वहीं इस घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने कोल्ड स्टोरेज के केबिन में तोड़फोड़ की. जानकारी होने पर प्रशासन और पुलिस के अफसर मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन को तेजी से शुरू किया गया. इसके लिए करीब आठ जेसीबी लगाई गई हैं. इस दौरान लोगों की पुलिस प्रशासन से नोकझोंक भी हुई. उन्होंने जेसीबीस के जरिए राहत कार्य धीमी गति से चलने का आरोप लगाया. अधिकारियों ने उन्हें समझाकर शांत किया.

Also Read: उमेश पाल हत्याकांड का नया वीडियो आया सामने, गली में असद ने मारी गोली, गुड्डू मुस्लिम ने गनर पर फेंका बम, देखें

मौके पर स्थानीय लोग भी मलबा हटाने में मदद कर रहे हैं. जिन लोगों के दबे होने की संभावना है, उनके परिजन भी मौके पर हैं. स्थानीय लोगों ने बोरियों को हटाया, वहां दबे एक मजदूर को सकशुल निकाला गया. रेस्क्यू ऑपरेशन के मद्देनजर फायर बिग्रेड की टीमों के साथ, स्वास्थ्य विभाग के एंबुलेंस को मौके पर तैनात कर दिया गया है.

इस घटना के बाद कोल्ड स्टोरेज में अमोनिया गैस का रिसाव होने लगा था. मौके पर पहुंचे अग्निशमन अधिकारी व कर्मचारी मास पहन कर अंदर दाखिल हुए और अमोनिया गैस के रिसाव को बंद किया.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद संभल के चंदौसी में कोल्ड स्टोरेज में हुए हादसे का संज्ञान लिया है. उन्होंने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनका समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए. साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है. मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ ही एसडीआरएफ व एनडीआरएफ की टीमों को मौके पर जाकर राहत कार्य संचालित करने के निर्देश दिए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें