18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ayodhya News: अयोध्या पहुंचीं शालिग्राम शिलाएं, विधि-विधान से हुई पूजा-अर्चना

Ayodhya News: अयोध्या पहुंची शिलाओं को देखने के लिए हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. जहां अयोध्या तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष गोविंद देव गिरी, सृष्टि महंत देवेंद्र दास ने शिलाओं पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया.

Shaligram Reaches Ayodhya: नेपाल के जनकरपुर से चलकर शालिग्राम शिलाएं अयोध्या पहुंच गई हैं. बुधवार करीब 9 बजे हाईवे स्थित पेट्रोल पंप के पास जैसे ही शालिग्राम यात्रा पहुंची लोगों ने फूल चढ़ाकर शीश नवाया और जय श्री राम के नारे लगाएं. अयोध्य में शिला के स्वागत के लिए राम मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारी काफी देर तक इंतजार किए.

ये लोग रहे मौजूद

जैसे ही शालिग्राम शिला अयोध्या पहुंची श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय के साथ ट्रस्टी डॉक्टर अनिल मिश्र, निवर्तमान महापौर ऋषिकेश उपाध्याय सहित अन्य भाजपा नेताओं ने पुष्प वर्षा कर जोरदार स्वागत किया.

कड़ी सुरक्षा के बीच क्रेन से उतारी गई शिलाएं

रामनगरी पहुंची शिलाओं को देखने के लिए हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी.  सैकड़ों गाड़ियों के काफिले के साथ नाचते भक्तों की भीड़ व जय श्रीराम के उद्घोष के बीच शालिग्राम शिलाएं रामसेवक पुरम कार्यशाला पहुंची. जहां अयोध्या तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष गोविंद देव गिरी, सृष्टि महंत देवेंद्र दास ने शिलाओं पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया. और साथ ही कड़ी सुरक्षा के बीच क्रेन के जरिए से शिला को रामसेवक पुरम में गाड़ी से उतार कर रखा गया. इससे पहले वैदिक आचार्यों के निर्देशन में शालिग्राम की आरती उतारी गई.

नेपाल से रवाना की गई शिलाएं

बता दें कि नेपाल की पवित्र काली गंडकी नदी से 6 करोड़ साल पुरानी शालिग्राम की दो देवशिलाये 26 जनवरी को अयोध्या के लिए रवाना की गई थी. इस दौरान ये शिलाएं बिहार के रास्ते होते हुए उत्तर प्रदेश में कुशीनगर और गोरखपुर होते हुए बुधवार को अयोध्या पहुंची.

Also Read: Shaligram Shila: यूपी के कुशीनगर में शालिग्राम शिलाओं का हुआ भव्य स्वागत
विधि-विधान से हुई पूजा अर्चना

नेपाली से आयी शिलाओं का रामसेवकपुरम में ही अयोध्या के संत पूजन कर उन्हें राम मंदिर के लिए भेंट करेंगे. इसके लिए अयोध्या के करीब सौ महंतों को बुलाया गया. अयोध्या पहुंचीं शालिग्राम शिलाओं की विधि-विधान से पूजा-अर्चना की गई. इसके बाद राम मंदिर के लिए इन शिलाओं को दिया गया. इन्ही शिलाओं से भगवान राम और माता सीता की मूर्तियां बनाई जाएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें