13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराबबंदी, ग्रामीण आवास योजना के तर्ज पर बिहार सरकार ने किया सर्वांगीण विकास, अब यूपी की बारी- श्रवण कुमार

बिहार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने आज मरियाहु विधानसभा में जनसभा की. इस दौरान उन्होंने लोगों से मरियाहु विधानसभा क्षेत्र के जद(यु) प्रत्याशी सुशील कुमार पटेल के पक्ष में भारी मतदान कर उन्हें विजयी बनाने की अपील की.

बिहार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिला के मरियाहु विधानसभा के रामपुर प्रखंड और सुरेरी थाना अंतर्गत कई जगहों पर जद(यु) प्रत्याशी के पक्ष में जन सभाओं में भाग लिया. जनसभा में बोलते हुए विकास मंत्री ने कहा कि नीतीश कुमार की सरकार ने बिहार में विगत 16 वर्षो में राज्य का सर्वागींण विकास किया है.

उन्होंने कहा कि बिहार में नीतीश सरकार ने आधारभूत संरचनाओं के निर्माण, विद्युत, स्वास्थ्य और शिक्षा में उल्लेखनीय प्रगति की है. साथ ही बिहार सरकार ने महिलाओं के विकास की मुख्य धारा में लाने हेतु सरकारी नौकरियों में महिलाओं के लिए 35 आरक्षण की व्यवस्था की और पंचायती राज संस्थाओं में 50 सीटें आरक्षित की.

उन्होंने आगे कहा कि शराबबंदी के कारण महिलाओं के साथ घरेलू हिंसा में काफी कमी आई और सड़क दुर्घटनाओं और आपराधिक घटनाओं में भी काफी कमी आई. उन्होंने बताया कि जब से बिहार सरकार की ओर से छात्राओं को पोशाक और साईकिल हेतु अनुदान राशि दी जाने लगी है, तब से महिलाओं की साक्षरता दर में काफी वृद्धि हुई.

उन्होंने अपने संबोधन में यह भी कहा कि बिहार की तर्ज पर उत्तर प्रदेश के किसानों को फसल सहायता योजना का लाभ मिलना चाहिए. साथ ही बिहार की ‘मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना‘ की तर्ज पर उत्तर प्रदेश में भी इस तरह की योजना प्रारंभ की जानी चाहिए, ताकि बहुत पूर्व में आवंटित आवास के जीर्ण-शीर्ण होने पर उन्हें पुनः आवास का लाभ मिल सके. उन्होंने यह भी कहा कि इस क्षेत्र में सड़कों की स्थिति अच्छी नही है, इस पर काम करने की आवश्यकता है.

अपने संबोधन में ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने ग्रामीण विकास विभाग की ओर से संचालित जीविका योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि आज बिहार में 10 लाख 31 हजार स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से 1 करोड़ 27 लाख से अधिक परिवारों को जोड़ा गया है और उन्हें आजीविका के विभिन्न साधनों से जोड़कर उनकी आय में वृद्धि हुई और जीवन स्तर में सुधार हुआ. उन्होंने कहा कि बिहार की तर्ज पर उत्तर प्रदेश में भी जीविका मॉडल को अपनाकर प्रदेश के गरीब लोगों के जीवन स्तर में सुधार लाया जा सकता है.

उन्होंने लोगों से मरियाहु विधानसभा क्षेत्र के जद(यु) प्रत्याशी सुशील कुमार पटेल के पक्ष में भारी मतदान कर उन्हें विजयी बनाने की अपील की. मंत्री श्रवण कुमार ने लगधरपुर, बड़की नेवादा, शेखुपुर, रामपुर निस्फी, कसेल चैराहा और भानपुर ग्राम में जनसंपर्क अभियान में भाग लिया. उनके साथ इस दौरान रोहतास जिला के जद(यु) कार्यकर्ता और नेता बद्री भगत, शिवाकान्त पटेल, अशोक पटेल, रजनीश पटेल (प्रदेश सचिव), अशोक पटेल, पूर्व जिलाध्यक्ष जद (यु), प्रमोद चैबे, विप्लव विकास, लोकेश कुमार एवं जौनपुर जिला जद (यु) जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश पटेल और बैधनाथ पटेल शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें