19.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी: मथुरा-वृंदावन में बुधवार शाम 8 बजे से ट्रैफिक डायवर्जन, जानें कहां है प्रतिबंध

मथुरा में श्रीकृष्ण भक्तों को परेशानी से बचाने के लिये यातायात पुलिस ने ट्रैफिक डायवर्जन लागू किया है. बुधवार 6 सितंबर को रात 8 बजे से लेकर 7 सितंबर को कार्यक्रम समाप्त होने तक मथुरा और वृंदावन में वाहनों का प्रवेश पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा. श्रद्धालुओं के लिए 17 जगह पार्किंग स्थल बनाए गए हैं.

आगरा: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर करीब 45 लाख श्रद्धालु मथुरा-वृंदावन पहुंच सकते हैं. ऐसे में शहर में जाम की स्तिथि को देखते हुए यातायात पुलिस ने ट्रैफिक डायवर्जन लागू किया है. आज 6 सितंबर को रात 8 बजे से लेकर 7 सितंबर को कार्यक्रम समाप्त होने तक मथुरा और वृंदावन में वाहनों का प्रवेश पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा. श्रद्धालुओं के लिए करीब 17 जगह पार्किंग स्थल बनाए गए हैं. जहां उनके वाहन को पार्क कराया जायेगा.

यहां रहेगा प्रतिबंध

  • गोवर्धन चौराहा एवं मंडी चौराहा से भूतेश्वर की ओर जाने वाले सभी प्रकार के कॉमर्शियल, भारी वाहन रोडवेज बस, ट्रैक्टर पूर्णतः प्रतिबंधित रहेंगे.

  • भूतेश्वर तिराहा से श्री कृष्ण जन्मभूमि की तरफ सभी प्रकार के चार पहिया, टेम्पो, ई-रिक्शा, दो पहिया वाहन प्रतिबंधित रहेंगे.

  • मसानी चौराहा से श्रीकृष्ण जन्मभूमि की ओर जाने वाले सभी प्रकार के कॉमर्शियल, भारी वाहन नगर निगम की बस, ट्रैक्टर प्रतिबंधित रहेंगे. साथ ही चार पहिया वाहन, टेम्पो, ई-रिक्शा एवं दो पहिया वाहन को श्री कृष्ण जन्मभूमि की तरफ प्रतिबंधित किया जायेगा.

  • मसानी चौराहा से चौक बाजार, लाल दरवाजा की ओर समस्त प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे.

  • गोकरन तिराहा से चौक बाजार एवं चौक बाजार से द्वारिकाधीश मन्दिर की ओर सभी प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे.

  • बस स्टैण्ड से भूतेश्वर की ओर जाने वाली रोडवेज व नगर निगम की बस भूतेश्वर की ओर पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगी. ये सभी बस मालगोदाम वाले रास्ते से होकर अपने गंतव्य को जा सकेगी.

  • स्टेट बैक चौराहा से सभी प्रकार के कॉमर्शियल, भारी वाहन, ट्रैक्टर भूतेश्वर की ओर प्रतिबंधित रहेंगे यह सभी वाहन धौली प्याऊ होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे.

  • कृष्णापुरी से सभी प्रकार के कॉमर्शियल, भारी वाहन होलीगेट की तरफ प्रतिबंधित रहेंगे.

  • जी0आई0सी0 कॉलेज बैरियर से चार पहिया, ऑटो टैंपो, ई- रिक्शा होलीगेट की ओर प्रतिबंधित रहेंगे.

  • लक्ष्मी नगर चौराहा से NCC तिराहा की ओर आने वाले सभी प्रकार के कॉमर्शियल, भारी वाहन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेंगे.

  • डींग गेट चौराहा से सभी प्रकार के वाहनों को श्रीकृष्ण जन्मभूमि की तरफ पूर्णतः प्रतिबंधित किया जायेगा.

  • गोकुल रेस्टोरेंट से मसानी चौराहा की तरफ जाने वाले सभी प्रकार के कॉमर्शियल, भारी वाहन प्रतिबंधित रहेगे. आवश्यकता पड़ने पर चार पहिया वाहन भी प्रतिबंधित रहेगे.

  • भरतपुर गेट से डींग गेट की ओर समस्त प्रकार के चार पहिया वाहन ऑटो, ई-रिक्शा प्रतिबंधित रहेंगे.

  • चौक बाजार से मिलन तिराहा की ओर सभी प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे.

  • मछली फाटक टैंक चौराहा से आवश्यकता पड़ने पर चार पहिया वाहन ऑटो, ई-रिक्शा को प्रतिबंधित किया जायेगा.

  • महाविद्या कालोनी बैरियर से रूपम तिराहा की ओर समस्त प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे.

  • रूपम तिराहा से महाविद्या कालोनी की ओर समस्त प्रकार के वाहन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेंगे.

  • गणेशरा कट एनएच-19 बैरियर से पोतरा कुण्ड श्री कृष्ण जन्मभूमि की ओर समस्त प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे.

  • भैंस बहौरा के.आर. डिग्री कॉलेज तिराहा से अमरनाथ कट की ओर समस्त प्रकार के वाहन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेंगे.

  • बी0एन0 पोद्दार कॉलेज बैरियर से चार पहिया, ऑटो टैंपो, ई- रिक्शा होलीगेट की ओर प्रतिबंधित रहेंगे.

  • स्टेट बैक चौराहा से भरतपुर गेट की ओर चार पहिया वाहन, कॉमर्शियल वाहन, ऑटो, ई-रिक्शा प्रतिबंधित रहेंगे.

  • नये बस स्टैण्ड से भूतेश्वर तिराहा की ओर समस्त प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे.

यहां लगेंगे बैरियर

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर मथुरा शहर की यातायात व्यवस्था के लिए 74 जगह पर बैरियर लगाकर यातायात को डायवर्ट किया जायेगा. वाहनों को पार्क कराने के लिए 20 पार्किंग बनाये गए हैं.

प्रतिबंधित मार्ग

  • छटीकरा से वृंदावन की ओर समस्त प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे.

  • छटीकरा-वृंदावन मार्ग पर मल्टी लेबल पार्किंग स्थल से आगे किसी प्रकार का वाहन नहीं जा सकेगा.

  • वैष्णो देवी पार्किंग से सभी प्रकार के भारी वाहन,बडी बस एवं छोटी बस वृंदावन की ओर प्रतिबंधित रहेगी.

  • रुक्मिणी बिहार गोल चक्कर से वृंदावन की ओर समस्त प्रकार के भारी वाहन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेंगे.

  • मथुरा-वृंदावन मार्ग पर सौ सैया से आगे सभी प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे.

  • वृंदावन कट, पानीगांव से वृंदावन की ओर सभी प्रकार के भारी वाहन प्रतिबंधित रहेंगे.

  • पानी घाट तिराहे (यमुना पुल) से परिक्रमा मार्ग की ओर वृंदावन के लिए सभी प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे.

  • पानीगांव चौराहा से सौ-सैया वृंदावन की ओर समस्त प्रकार के भारी वाहन प्रतिबंधित रहेगे.

  • पुलिस चौकी जैत के पास कट से एनएच-2 से तथा परिक्रमा मार्ग कट एनएच -2 से भारी, हल्के वाहन सुनरख रोड की ओर कोई वाहन प्रवेश नहीं करेगा.

  • गोकुल रेस्टोरेंट व मसानी चौराहा से वृंदावन की ओर समस्त प्रकार के भारी वाहन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेंगे.

  • श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर वृंदावन की यातायात व्यवस्था के संचालन हेतु 43 स्थानों पर बैरियर लगाकर यातायात को डायवर्ट किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें