9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Rahu Ketu Dosh: राहु-केतु और शनि इस सप्ताह हावी, मेष-मिथुन और कर्क के लिए ठीक नहीं, जानें 12 राशियों का हाल

Grah Gochar May 2023 Rashifal: मई का महीना ग्रहों के फेरबदल वाला माना जा रहा है. मई के महीने में 4 बड़े ग्रह अपनी चाल बदलेंगे. शुक्र मिथुन राशि में प्रवेश करेंगे. मंगल-सूर्य भी राशि परिवर्तन करेंगे. जबकि बुध मेष राशि में मार्गी होंगे.

Grah Dosh: इस सप्ताह कई राशि के जातक पर शनि, राहु और केतु हावी रहेंगे. व्यक्ति के जीवन में राहु और केतु की भूमिका एक पुलिस अधिकारी की तरह है, जो न्यायाधीश शनि के आदेश पर कार्य करते हैं. ‍शनि का रंग नीला, राहु का काला और केतु का सफेद माना जाता है. शनि के देवता भैरवजी हैं, राहु की सरस्वतीजी और केतु के देवता भगवान गणेशजी है. आइए जानते है अयोध्या धाम के ज्योतिषाचार्य पं. अम्बरीश मिश्र शास्त्री से 12 राशियों का हाल…

मेष- यह सप्ताह आपके लिए सामान्य रहेगा. आपके काम करने की काबिलियत बढ़ेगी और आप नई-नई महत्वाकांक्षाओं के साथ आगे बढ़ेंगे. यात्रा के लिए सप्ताह अच्छा नहीं है. आपको परिवार के छोटों से कुछ समस्या हो सकती है. काम के सिलसिले में आपकी मेहनत आपके साथ खड़ी होगी. इनकम में बढ़ोतरी होने से मन हर्षित होगा. प्रेम जीवन जी रहे जातको को कोई शुभ समाचार सुनने को मिल सकता हैं, जो लोग शादीशुदा हैं, उनके लिए दांपत्य जीवन में खुशी के पल आएंगे.

करियर/बिज़नस- इस सप्ताह कार्यक्षेत्र में प्रतिस्पर्धा आपको और भी काबिल बनाएगी. विद्यार्थी वर्ग अपनी पढ़ाई में कामयाब होने में सफल होंगे. अगर कार्य-व्यापार में कोई परेशानी आती है तो आपका परिवार आपके सपोर्ट में खड़ा होगा. कार्य व व्यापार के सिलसिले से छोटी यात्राएं होंगी.

रिलेशनशिप:- इस सप्ताह वैवाहिक जीवन अच्छा रहेगा, जिससे घर में ख़ुशी का माहौल बना रहेगा. ससुराल की ओर से आर्थिक सहयोग प्राप्त हो सकता है. आर्थिक कारणों से परिजनों से रिश्ते में खटास आ सकती है. परिवार में पूजा-पाठ का कार्यक्रम इस सप्ताह हो सकता है.

हेल्थ्:- इस सप्ताह आपकी सेहत के लिए मिलाजुला रहने वाला है. आपको किसी लंबी बीमारी से छुटकारा मिल सकता है. लेकिन आपको स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याएं होंगी. आपको शारीरिक दर्द एवं पेट से जुड़ी समस्याएं हो सकती हैं. आप इस समय किसी अच्छे चिकित्सक से उपचार जरूर करवाएं.

लकी डेट:- 1,5,6

कलर:- काला, मैरून, भूरा

लकी दिन:- सोमवार, बुधवार, रविवार

सावधानी:- किसी भी कार्य को करने से पहले उसके हित या अनहित का ध्यान अवश्य रखें.

उपाय- इस सप्ताह आप कन्याओं को मिठाई खिलाएं, ‘ॐ वक्रतुंडाय नमः’ मंत्र का जप करें.

वृषभ राशि- यह सप्ताह आपके लिए थोड़ा कमजोर रहने वाला है. खर्चों में बढ़ोतरी बनी रहेगी. लेकिन इनकम थोड़ी कम हो सकती है. मानसिक रूप से काफी तनावग्रस्त महसूस करेंगे. स्वास्थ्य थोड़ा कमजोर रहेगा, बीमार पड़ सकते हैं. विशेष रूप से नींद आने में समस्या हो सकती है. काम के सिलसिले में दिनमान बढ़िया रहेगा और आपको अच्छे नतीजे मिलेंगे. दांपत्य जीवन जीने वाले लोगों को कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ेगा. प्रेम जीवन जीने वालों के लिए सप्ताह बढ़िया रहेगा.

करियर/बिज़नस- करियर की दृष्टि से देखें तो आपके लिए यह सप्ताह बदलाव लेकर आएगा. नौकरी के अवसर आएंगे लेकिन आपको उन अवसरों के लिए तैयार रहना होगा. अगर आप व्यापार से जुड़े हैं तो आपके समक्ष चुनौतियां आ सकती हैं. ध्यान रखें की कार्यक्षेत्र में उच्चाधिकारियों के समक्ष अविश्वास की स्थिति बनने न दें.

रिलेशनशिप:- इस सप्ताह आप अपने परिजनों के साथ समय बिताने का मौक़ा मिलेगा. ननिहाल पक्ष में किसी आयोजन के चलते आप थोड़े व्यस्त रह सकते हैं. आपको अपने माता-पिता के साथ किसी धार्मिक यात्रा पर जाने का मौका मिल सकता है. ससुराल पक्ष से किसी तरह का आर्थिक लाभ मिल सकता है.

हेल्थ्:- इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य बल्कुल ठीक रहेगा. आपके सेहत से जुड़ी कोई बड़ी समस्या नहीं आएगी लेकिन खांसी-जुकाम जैसी परेशानियां रह सकती है. आपको कमजोरी, थकान का अहसास हो सकता है इसलिए अपने खानपान पर भी ध्यान दें. जितना हो सके बहरी खाद्य पदार्थों का सेवन करने से बचें.

लकी डेट:- 30,3,6

कलर:-पीला, हरा, नीला

लकी दिन:-सोमवार, मंगलवार, शुक्रवार

सावधानी:-आपको हमेशा सकारात्मक रूख रखने की आवश्यकता रहेगी.

उपाय:- इस सप्ताह आप तांबे का कड़ा धारण करें, श्री हनुमान चालीसा का पाठ करें.

मिथुन- यह सप्ताह आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण रहने वाला हैं. आपको कोई भी बड़ा डिसीजन लेनी पड़ सकती हैं. दांपत्य जीवन में तनाव बना रहेगा. लेकिन, प्रेम जीवन जीने वाले को खुशी के पल बिताने का मौका मिलेगा. काम के सिलसिले में नतीजे ठीक-ठाक मिलेंगे और परिवार के लोग आपके मान सम्मान को बढ़ाने में आपकी मदद करेंगे. सामाजिक सरोकार से जुड़ेंगे और किसी पार्टी में जाएंगे. असमंजस की स्थिति आपको बड़े काम करने से रोकेगी. इसीलिए सावधान रहें.

करियर/बिज़नस- इस सप्ताह आपको करियर जीवन में नई उंचाइयों पर पहुंच सकता है. आपको अपने कार्यक्षेत्र में मनचाह फल प्राप्त हो सकता है. लेकिन, यह बिना आपकी मेहनत के नहीं होगा. अगर आप कोई प्रतियोगिता में हिस्सा लेते हैं तो आपके विजय होने की प्रबल संभावना है. नौकरी कर रहे जातकों के लिए यह सप्ताह बेहतरीन रहेगा.

रिलेशनशिप:- पारिवारिक जीवन मिलाजुला रह सकता है. आपको मित्रों और करीबी लोगों का सहयोग न के बराबर मिलेगा. जिससे आपका मन सदेव खुश रहेंगे. परिजनों का स्वास्थ्य आपके लिए चिंता का कारण बन सकता है. इस सप्ताह किसी रिश्तेदार की ओर से सुखद समाचार प्राप्त हो सकता है.

हेल्थ्:- इस सप्ताह आपका सेहत सामान्य रहेगा. आपको अपने खानपान पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है, क्योंकि आपको इस समय पेट से जुड़ी बीमारी परेशान कर सकती है. मानसिक स्थिति को स्थिर बनाए रखने के लिए योग व प्राणायाम पर ध्यान दें. आपको अपनी सेहत के प्रति लापरवाही नहीं करनी होगी.

लकी डेट:- 1, 4, 6

कलर:- हरा, पीला, नारंगी

लकी दिन:- सोमवार, बुधवार, रविवार

सावधानी:- किसी भी कार्य को करते समय आपको संयम से काम लेने की आवश्यकता रहेगी.

उपाय- इस सप्ताह आप भगवान शंकर के मंदिर जाकर पूजा अर्चना करें साथ ही शिवलिंग पर जल अर्पित करें.

कर्क- यह सप्ताह आपके लिए कमजोर रहने वाला है. क्योंकि आपके खर्चे हद से ज्यादा बढ़ सकते हैं. आप मानसिक रूप से भी काफी परेशान रह सकते हैं. वाहन सावधानी से चलाना आपके लिए जरूरी होगा तथा विरोधियों से सावधान रहें. व्यापार के सिलसिले में अच्छे नतीजे हासिल होंगे. नौकरी में भी सप्ताह आपके पक्ष में रहेगा. प्रेम जीवन जीने वालों के लिए दिनमान ज्यादा अनुकूल नहीं है. लेकिन दांपत्य जीवन जीने वालों को जीवन साथी का पूरा साथ मिलेगा.

करियर/बिज़नस- इस सप्ताह सफलता मिलने की प्रबल संभावना है. नौकरी-पेशा के लिहाज से आपके लिए अच्छा बीतेगा. आपको अपने कार्यक्षेत्र से कोई शुभ समाचार मिल सकता है. कार्य-व्यवसाय के सिलसिले से घर से दूर भी जाना पड़ सकता है. वहीं जो व्यापार करते हैं उनको उचित धन लाभ होने की संभावना बनी रहेगी.

रिलेशनशिप:- इस सप्ताह आप अपने परिजनों के साथ किसी वैवाहिक समारोह में जा सकते हैं. संतान की शिक्षा एवं उसके भविष्य को लेकर थोड़े चिंतित दिखाई देंगे. घर में कोई धार्मिक आयोजन हो सकता है. घर में किसी प्रोपर्टी को लेकर अशांति का वातावरण छा सकता है. इसलिए आप अपने माता- पिता से विचार- विमर्श कर के ही काम को करें.

हेल्थ्:- इस सप्ताह आपको अपने स्वास्थ्य पर ध्यान देने की आवश्यकता है. आपको सेहत से जुड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. आप बाहर के खाने से परहेज करें. अपने दिनचर्या में सुधार करने से स्वास्थ्य लाभ मिलेगा साथ ही आप रोजाना सुबह में उठकर योग करें, जिससे आपको रोगों से मुक्ति मिलेगी.

लकी डेट:- 30,1,5

कलर:-पीला, नीला, गुलाबी

लकी दिन:-सोमवार, बुधवार, शनिवार

सावधानी:- आपको अपने मन से नकारात्मक विचारों को प्रवेश न करने दें अन्यथा मानसिक तनाव उत्पन हो सकता हैं.

उपाय- इस सप्ताह आप गरीबों की सहायता करें,ॐ शुं शुक्राय नमः मंत्र जपें.

सिंह- यह सप्ताह आपके लिए नई उम्मीद लेकर आएगा. इनकम में बढ़ोतरी होने से मन खुश हो जाएगा. व्यापार में भी बेहद अच्छे नतीजे मिलेंगे. प्रेम जीवन जीने वालों को थोड़ा सावधानी दिखानी होगी. दांपत्य जीवन जीने वालों को भी खुशी मिलेगी और जीवनसाथी से संबंध सुधरेंगे, परिवार के लोग किसी बात को लेकर विचार विमर्श करेंगे. काम के सिलसिले में आपको अचानक से ट्रांसफर के योग बन सकते हैं. इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य भी बेहतरीन रहने वाला हैं.

करियर/बिज़नस-इस सप्ताह आपके कार्यक्षेत्र के लिए अच्छे संकेत कर रहा है. छात्रों को सफलता की पूरी उम्मीद रहेंगे. आपको विदेशी कंपनी से भी ऑफर मिल सकता है. बिजनेस कर रहें लोगों को उनके व्यापार में तेजी से वृद्धि हो सकती हैं. नौकरी कर रहे लोगों को नौकरी में प्रमोशन मिलने की पूरी संभावना बनी रहेगी.

रिलेशनशिप:- आपको परिजनों की ओर से सहयोग प्राप्त होगा. माता से प्रेम और वित्तीय आशीर्वाद प्राप्त हो सकता है. करीबी व्यक्तियों की सेहत में गिरावट होने से आप थोड़े चिंतित रहेंगे. परिजनों के साथ वैचारिक मतभेद भी हो सकता है. आपको अपने माता-पिता की सेवा करने का भाव मन जागेगा.

हेल्थ्:- इस सप्ताह आप अपने सेहत के प्रति किसी तरह की लापरवाही बिल्कुल भी न बरतें. क्योंकि आपको इसका बड़ा नुकसान हो सकता है. शरीर में नवीन ऊर्जा का संचार बना रहे इसके लिए योग व ध्यान की क्रिया अपनाएं. आपको किसी के साथ फिजूल की बहस में न पड़ने की आवश्यकता रहेगी.

लकी डेट:- 2,5,6

कलर:- नीला, उजला, मैरून

लकी दिन:-बुधवार, गुरुवार, रविवार

सावधानी:- किसी भी समस्या के समय आपको धीरज से काम लेना चाहिए.

उपाय- इस सप्ताह आप पंचमुखी रूद्राक्ष धारण करें, ‘ॐ हिरण्यगर्भाय नमः’मंत्र जपें.

कन्या- यह सप्ताह आपके काम के लिहाज से बेहतर रहने वाला हैं. क्योंकि आपकी जरा सी गलती आपके लिए बड़ी मुसीबत बन सकती है. पारिवारिक जीवन बढ़िया रहेगा. दांपत्य जीवन से आपको संतुष्टि मिलेगी. जीवनसाथी परिवार के दायित्व निभाएगा. प्रेम जीवन जीने वाले लोगों को कुछ समस्याएं हो सकती हैं और किसी बात से आपके प्रिय का मन उखड़ सकता है. आप अपने विरोधियों पर जीत हासिल करेंगे. स्वास्थ्य थोड़ा कमजोर रहेगा. इसीलिए आपको अपने स्वास्थ्य पर ध्यान देना होगा.

करियर/बिज़नस- इस सप्ताह नौकरी-पेशा के लिए मिलाजुला रह सकता है. आपका कभी अपने कार्यक्षेत्र में कमजोर पड़ेंगे तो आपका साहस और आत्मविश्वास आपको नया मार्ग दिखाएगा. कुछ मामलों में भाग्य भी आपका साथ देगा. व्यापारियों को व्यापार के क्षेत्र में थोड़ा संभलकर कार्य करने की आवश्यकता रहेगी.

रिलेशनशिप:- इस सप्ताह आपके घर में ख़ुशहाली का भाव बना रहेगा. घर में किसी मेहमान के आने से ख़ुशियां आएंगी. घर वालों के साथ अच्छा तालमेल बनेगा. आपको समाज में उच्च पद की प्राप्ति हो सकती है. परिजनों से किसी बात को लेकर विवाद होने की संभावना रहेगी, हालांकि आप अपने मधुर वचन से उन्हें निपटाने में सफल रहेंगे.

हेल्थ्:- इस सप्ताह आपको स्वास्थ्य को लेकर शुभ संकेत मिल सकते हैं. आपकी मानसिक और शारीरिक स्थिति शुभ होगी लेकिन आपको अपने गुस्से पर नियंत्रण रखने की आवश्यकता रहेगी. साथ ही अपने परिजनों में किसी की सेहत बिगड़ सकती है, इसलिए आपको पूर्व ही सचेत रहने की जरूरत हैं.

लकी डेट:-30,5,6

कलर:-केसरिया, भूरा, सफ़ेद

लकी दिन:- मंगलवार, गुरुवार, रविवार

सावधानी:- सड़क पर वाहन चलाते समय लापरवाही न बरते, दुघटना घट सकती हैं.

उपाय- इस सप्ताह आप बच्चों को गुड़ से बनी खाने की चीजें दें, ‘ॐ आंजनेयाय नमः’मंत्र जपें.

तुला- यह सप्ताह आपके लिए किसी यात्रा पर जाने की ओर इशारा कर रहा है. यह यात्रा किसी विशेष प्रयोजन से हो सकती है. धार्मिक आचरण करेंगे, जिससे आपको शांति मिलेगी. परिवार से दूरी बढ़ेगी. काम के सिलसिले में कहीं जाना पड़ सकता है. यदि कोई ट्रांसफर का आर्डर है तो उससे बचने का प्रयास करें. उसे कुछ समय के लिए आगे खिसका दें. प्रेम जीवन के लिए सप्ताह बढ़िया रहेगा. आपका स्वास्थ्य में मजबूत बनेगा और कुछ रिश्तेदारों और मित्रों से मुलाकात होगी.

करियर/बिज़नस- इस सप्ताह आपके व्यापार में विस्तार होने की संभावना रहेगी, यदि आप रचनात्मक कार्यों से जुड़े हैं तो यह सप्ताह बेहतर है. आपको व्यवसाय या कार्य के सिलसिले से यात्रा करनी पड़ सकती है. आपको जमीन-जायदाद से जुड़े मामलों में सावधानी बरतने की आवश्यकता है अन्यथा आपको उसमें धोखा हो सकता है.

रिलेशनशिप:- आपका मधुर व्यवहार लोगों को अपनी ओर आकर्षित करेगा. आप अपनी मधुर बातों से लोगों को अपने पक्ष में करने में सफल होंगे. मन में माता-पिता की सेवा का भाव सदा रहेगा, उनका आशीर्वाद भी प्राप्त होगा. परिजनों के साथ कटु शब्दों का प्रयोग न करें, इससे आपके रिश्तों में खटास आ सकती है.

हेल्थ्:- आपको स्वास्थ के क्षेत्र में मिलेजुले परिणाम प्राप्त हो सकते हैं. आपको मानसिक बेचैनी रह सकती है लेकिन आप अपने मन को नियंत्रण करने में कामयाब हो सकेंगे. आपको प्रतिदिन योगाभ्यास करते रहने की आवश्यकता रहेगी, जिससे आपका सेहत बिल्कुल स्वास्थ्य रह सकें. आप स्वास्थ्य के प्रति किसी तरह की लापरवाही न बरतें.

लकी डेट:- 1,3,5

कलर:- सफ़ेद, नीला, हरा

लकी दिन:- मंगलवार, शनिवार, रविवार

सावधानी:- आपको अपने बुधि-विवेक से काम करने की आवश्यकता रहेगी.

उपाय– इस सप्ताह आप छायादान करें, श्री बजरंगबाण का पाठ करें.

वृश्चिक- यह सप्ताह आपके लिए कमजोर रह सकता है. स्वास्थ्य आपको परेशान करेगा तो भाग्य में भी कमी देखने को मिलेगी क्योंकि भाग्य का सितारा कमजोर है. धन के मामले में किसी तरह की लापरवाही ना बरतें, नहीं तो परेशानी उठानी पड़ सकती है. दांपत्य जीवन में तनाव बढ़ेगा. प्रेम जीवन जीने वाले लोगों को अच्छे नतीजे और परिवार में एकजुटता देखने को मिल सकती है. किसी से भी लड़ाई झगड़े में दखलअंदाजी ना करें.आपको अपने माता- पिता की देखभाल करने की जरूरत रहेगी.

करियर/बिज़नस-इस सप्ताह आपको अपने करियर में सामान्य परिणाम मिलेंगे. अपनी मेहनत के बलबूते आप अपने कार्य में सफलता प्राप्त कर सकते हैं, जो लोग व्यवसाय से जुड़े हैं उन्हें अच्छा मुनाफा हो सकता है. छात्रों को किसी उच्च शिक्षण संस्थान में दाखिला मिल सकती हैं, जिससे उनका मन खुश रहेगा.

रिलेशनशिप:-इस सप्ताह आप अपने घर-परिवार में किसी मांगलिक कार्य की रूपरेखा बन सकती है. आप किसी पुराने मित्र से मुलाकात होगी, जिससे मिलकर आपकी यादें ताजा हो सकती हैं. आप अपने परिवार की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे. आपके अपने माता-पिता के सहयोग से कोई पुराना मसला संपन्न होगा.

हेल्थ्:- इस सप्ताह आपका सेहत मिलाजुला रहेगा. आपके स्वभाव में क्रोध की मात्रा बढ़ सकती है, इसलिए आपको अपने आप पर काबू रखने की आवश्यकता रहेगी. अपनी सेहत के प्रति लापरवाही बरतना आपको महंगा पड़ सकता है. वाहन सावधानी पूर्वक चलाएं एवं अपने खान-पान पर विशेष ध्यान दें.

लकी डेट:- 2,4,6

कलर:- आसमानी, बैंगनी, नीला

लकी दिन:– बुधवार, शुक्रवार, रविवार

सावधानी:-इस सप्ताह आपको अपनी क्षमता का सही उपयोग करने की जरूरत होगी.

उपाय- इस सप्ताह आप चावल एवं चीनी का दान करें, श्री दुर्गाचालीसा का पाठ करें.

धनु- यह सप्ताह आपके व्यापार के लिहाज से बहुत अच्छा रहेगा. आपको अच्छे नतीजे मिलेंगे. यदि नौकरी करते हैं तो भी साथ काम करने वालों को सहयोग मिलेगा. आपका स्वास्थ्य मजबूत रहेगा. कोई नया काम शुरू करने का मन बना सकते हैं. अपने डिसीजन को गति देंगे, जिससे आपको सफलता मिलेगी. प्रेम जीवन में खुशी भरे समय की प्राप्ति होगी. शादीशुदा लोगों का दांपत्य जीवन तनावपूर्ण रह सकता है. अचल संपत्ति खरीदने के योग बनेंगे, जिससे आपका मन खुश रहेगा.

करियर/बिज़नस- इस सप्ताह आपका करियर के लिहाज से समय सामान्य रहने वाला हैं. अपनी मेहनत के बलबूते आप अपने कार्य में सफलता प्राप्त कर सकते हैं, जो लोग व्यवसाय से जुड़े हैं उन्हें अच्छा मुनाफा हो सकता है. छात्रों को अपने लक्ष्य को सफल करने में किसी शिक्षक का साथ मिल सकता है साथ ही आपको अपने पढाई की ओर अधिक ध्यान देने की आवश्यकता रहेगी.

रिलेशनशिप:– इस सप्ताह मित्रों के साथ मिलना-जुलना होगा. परिजनों के साथ किसी रिश्तेदार की शादी में जा सकते है. आपको अपनी माता जी की सेहत का ध्यान रखें. समाज के प्रतिष्ठित लोगों से मुलाकात होगी, जिससे आपके मान-सम्मान में भी वृद्धि होगी. माता-पिता की सेवा करने से मन प्रसन्न रहेगा.

हेल्थ्:- इस सप्ताह आपको स्वास्थ के क्षेत्र में मिलेजुले परिणाम प्राप्त हो सकते हैं. आपको मानसिक बेचैनी से मुक्ति मिल सकती है. लम्बे समय से चल रही कोई बड़ी बीमारी से छुटकारा मिल सकती हैं. आपको अपने सेहत के प्रति सचेत रहने की आवश्यकता हैं. आप ब्रह्म्मुहुर्थ में उठकर योगाभ्यास जरूर करें, ताकि आपका स्वास्थ्य ठीक रह सके.

लकी डेट:-30,5,6

कलर:- काला, मैरून, भूरा

लकी दिन:- मंगलवार, शुक्रवार, रविवार

सावधानी:- छात्रों को अपने समय का सदुपयोग करने की आवश्यकता होगी.

उपाय- इस सप्ताह आप गाय को हरी सब्जी खिलाएं, श्री गणेश चालीसा का पाठ करें.

मकर- यह सप्ताह आपके लिए सामान्य रहेगा. स्वास्थ्य मजबूत रहेगा लेकिन मानसिक तौर पर आप बेचैन रहेंगे. खर्चों में अचानक ज्यादा बढ़ोतरी होने से मन में निराशा रहेगी. इसके बावजूद परिवार का कोई व्यक्ति दूर यात्रा पर जा सकता है. प्रेम के मामले में सप्ताह सफलता दायक रहेगा. दांपत्य जीवन के लिए सप्ताह थोड़ा कमजोर रहने वाला है. जीवन साथी भी बीमार हो सकता है. काम के सिलसिले में नतीजे आपको खुशी देंगे और आप अपने काम को बड़े ही अच्छे ढंग से अंजाम देंगे.

करियर/बिज़नस- इस सप्ताह आपको कार्यक्षेत्र में अच्छे परिणाम पाने के लिए जमकर मेहनत करनी होगी. आपको अपनी कम्यूनिकेशन स्किल्स पर और अधिक ध्यान देने की जरूरत रहेगी. व्यापार कर रहें जातको को इस सप्ताह आमदनी के नए-नए स्रोत सामने आयेंगे, जिससे उनको व्यापार में अच्छा लाभ हो सकता हैं.

रिलेशनशिप:- इस सप्ताह आपके परिजनों के साथ अच्छा समय गुजरेगा. घर में किसी तरह की अशांति चल रही थी तो वह दूर होगी. इस सप्ताह आपको अपने माता- पिता की सेवा करने का मौका मिलेगा. परिवार की जरुरतों पर अधिक धन खर्च हो सकता है. आपको अपनी संतान की सेहत पर ध्यान देना होगा.

हेल्थ्:- इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य मिलाजुला रह सकता हैं. आपकी कोशिश ये रहनी चाहिए कि आलस्य आपके ऊपर हावी न हो. आपको इस सप्ताह कमजोरी, थकान का अहसास हो सकता है, इसलिए अपने खानपान पर भी ध्यान दें. जिससे आपके दिनचर्या में सुधार करने से स्वास्थ्य लाभ मिलेगा.

लकी डेट:-30,3,6

कलर:-पीला, बैंगनी, नीला

लकी दिन:- मंगलवार, गुरुवार, शनिवार

सावधानी:-आपको अपने गुस्से पर नियंत्रण रखते हुए वाद-विवाद से बचें रहना होगा.

उपाय- इस सप्ताह आप तिल एवं तेल का दान करें. ‘ॐ शं शनैश्चराय नमः’मंत्र जपें.

कुंभ- यह सप्ताह आपके के लिए ठीक-ठाक रहने वाला है. आपकी इनकम में बढ़ोतरी होगी. आपकी योजनाएं फलीभूत होंगी. नए सिरे से योजनाओं को करने में कामयाब होंगे. प्रेम जीवन में दिक्कतें उठानी पड़ सकती हैं. किसी खास व्यक्ति से नजदीकी बढ़ सकती है. दांपत्य जीवन जीने वाले लोगों को अच्छे नतीजे मिलेंगे. जीवन साथी आपसे मन की बात कहेगा. स्वास्थ्य कमजोर रह सकता है. परिवार के लोग आपके सामने कोई नई समस्या रख सकते हैं. इसीलिए आपको सतर्क रहने की जरूरत हैं.

करियर/बिज़नस- इस सप्ताह आपका करियर जीवन नई उंचाइयों पर पहुंच सकता है. आपको अपने कार्यक्षेत्र में मनचाह फल प्राप्त हो सकता है. छात्रों को मन मुताबिक उच्च शिक्षण संस्थानों में दाखिला मिल सकता है, जिससे उनका मन प्रफुल्लित रहेंगे. नौकरी-पेशा के लिए सप्ताह मिलाजुला रह सकता है.

रिलेशनशिप:- आपका परिजनों के साथ अच्छा समय गुजरेगा. घर में किसी तरह की अशांति चल रही थी तो इस सप्ताह वह दूर होगी. आप अपने परिवार के प्रति अपने उत्तरदायित्व को भलिभांति समझेंगे. समाज में आपका और आपके परिवार वालों का मान-सम्मान बढ़ेगा. आपको अपनी संतान की सेहत पर ध्यान देना होगा.

हेल्थ्:-यह सप्ताह आपके स्वास्थ्य के नजरिये से बेहतरीन रहने वाला हैं. पूर्व से चल रहें कोई भयानक बीमारी से छुटकारा मिलेगें अगर आप किसी बात को लेकर ज्यादा चिंतित रहते हैं तो यह आपके लिए खतरनाक साबित हो सकता है. इसलिए आप प्रतिदिन ब्रह्म्मुहुर्थ में उठकर योग व प्राणायाम जरूर करें.

लकी डेट:-1,3,4

कलर:– पीला, बैंगनी, काला

लकी दिन:-मंगलवार, शुक्रवार, रविवार

सावधानी:- किसी भी काम को करते समय जल्दबाजी न करें अन्यथा काम बिगड़ सकती हैं.

उपाय- इस सप्ताह आप गुड़ एवं चने का दान करें, ‘ॐ रां रामाय नमः’मंत्र जपें.

मीन- यह सप्ताह आपके लिए उतार-चढ़ाव से भरा रहने वाला है. आपको अपने काम के सिलसिले में अच्छे नतीजे हासिल होंगे और उससे आपका मन हर्षित होगा. परिवार का माहौल आपको चिंता ग्रस्त बनाएगा. परिवार के किसी बुजुर्ग की सेहत भी आपको परेशान कर सकती है. आपकी इनकम में जबरदस्त बढ़ोतरी की संभावना रहेगी. खर्चे हल्के-फुल्के रहेंगे. दांपत्य जीवन में समय बढ़िया रहेगा. प्रेम जीवन जीने वालों को कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा.

करियर/बिज़नस- करियर के लिहाज से आपका सप्ताह सामान्य रहेगा. भाग्य की अपेक्षा अपनी मेहनत से आप नौकरी के क्षेत्र में सफलता अर्जित कर सकते हैं. यदि आप अपने करियर को शानदार बनाना चाहते हैं तो अपने सहकर्मियों से अच्छे संबंध बनाएं. नौकरी को केवल नौकरी की तरह ही न समझें बल्कि इसे अपना पैशन समझें. छात्रों को कोई शुभ समाचार मिल सकता हैं.

रिलेशनशिप:- आपको अपने घर वालों का कार्यक्षेत्र में पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा. आप अपने घर में कोई धार्मिक अनुष्ठान करा सकते हैं. आपको घर के बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद प्राप्त होगा. भाई-बहनों के बीच प्रेम का भाव बढ़ेगा. आपके सामाजिक जीवन में व्यवस्तता बढ़ सकती है. आप अपने घर के छोटे बच्चों का सही मार्गदर्शन कर सकते हैं.

हेल्थ्:- इस सप्ताह आपको स्वास्थ के क्षेत्र में मिलेजुले परिणाम प्राप्त हो सकते हैं. आपको मानसिक बेचैनी सता सकती है, ऐसी स्थिति में दैनिक रूप से ध्यान और योग करें. स्वास्थ्य के प्रति किसी तरह की लापरवाही न बरतें अन्यथा आपको किसी बड़ी समस्या से जूझना पड़ सकता हैं.

लकी डेट:- 30,2,5

कलर:- केसरिया, भूरा, सफ़ेद

लकी दिन:- बुधवार, गुरुवार, रविवार

सावधानी:– इस सप्ताह आप किसी भी कार्य में मनमानी के बजाय संयम से काम लें.

उपाय- इस सप्ताह आप शिवजी पर बेलपत्र चढ़ाएं, ‘ॐ नमः शिवाय मंत्र का जप करें.

ज्योतिषाचार्य पं. अम्बरीश मिश्र शास्त्री

ज्योतिष एवं वास्तु दोष विशेषज्ञ, अयोध्या धाम

परामर्श संपर्क सूत्र : 8467924152

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें