23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरेली में वाहनों की रफ्तार ने ली 4 की जान, इलाज के दौरान दो छात्राओं की मौत, एक युवक और किसान ने भी तोड़ा दम

बरेली में आज वाहनों की रफ्तार ने 4 लोगों की जान ले ली. मृतकों में दो छात्राएं भी शामिल है. इसके साथ ही दो की हालत गंभीर है. इन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

बरेली. उत्तर प्रदेश के बरेली में वाहनों की रफ्तार हर दिन लोगों की जान ले रही है. सड़क हादसों में 4 लोगों की मौत हो गई. मृतकों की लिस्ट में दो छात्राएं भी शामिल हैं. इसके साथ ही दो की हालत गंभीर है. इन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इसके साथ ही जांच शुरू कर दी है. बरेली देहात के आंवला थाना क्षेत्र के रसूलपुर गांव निवासी चेतराम की बेटी हसन वती (16 वर्ष) की सड़क हादसे में मौत हो गई. परिजनों ने बताया कि वह 10वीं की स्टूडेंट थी. मृतक हसनवती अपनी दवा लेने एक डॉक्टर के क्लीनिक पर साइकिल से जाने को घर से निकली थी. मगर, घर से कुछ दूर तेजी से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी. उसकी मौत हो गई.

घायलों को कराया गया अस्पताल में भर्ती

राहगीरों ने टक्कर मारने वाले ट्रक चालक को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया. इसके बाद परिजनों को सूचना दी. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बारादरी थाना क्षेत्र के मोहल्ला संजयनगर निवासी टंडन बाबू की बेटी नेहा गंगवार (16 वर्ष) की हाफिजगंज के गौशलपुर गांव के पास सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. मृतका के परिजनों ने बताया कि नेहा गंगवार अपनी बहन विनीता गंगवार के साथ अपने मामा गौसलपुर निवासी सुखराम के घर गई थी. वहां से मामा के बेटे विकास के साथ आ रही थीं. उन्हें एक कार ने टक्कर मार दी. इससे वह तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने तीनों को अस्पताल ले जाने की कोशिश की लेकिन नेहा की मौत हो चुकी थी. पुलिस ने विकास और विनीता को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया.

Also Read: उन्नाव में रेलवे ट्रैक पर मिले युवक-युवती के शव, दोनों के चेहरे पर चोट के निशान, घटना की जांच में जुटी पुलिस
इलाज के दौरान मौत

रामपुर के मिलक थाना क्षेत्र के मुरैनिया गांव निवासी हरस्वरूप के पुत्र विपिन (22 वर्ष) की बरेली के निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई.वह बाइक से जा रहा था.दौलतपुर मोड़ के पास तेजी से आ रहे ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी.उसे गंभीर हालत में भर्ती कराया गया था. टक्कर मारने वाला ट्रक फरार हो गया. मृतक की शादी 10 महीने पहले हुई थी. फरीदपुर थाना क्षेत्र के डोले नगरिया गांव निवासी ब्रजपाल (35 वर्ष) को गांव से कुछ ही दूरी पर एक वाहन ने टक्कर मार दी. उनकी मौत हो गई. मृतक के परिजनों ने बताया कि वह घरेलू सामान खरीदने गांव की बाजार गए थे. वहां से वापस लौटने के दौरान बाइक को टक्कर मार दी. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया.

रिपोर्ट मुहम्मद साजिद बरेली

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें