13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वार विधानसभा उपचुनाव रिजल्ट: आजम खां का आखिरी किला हुआ ध्वस्त, अपना दल (एस) के शफीक अंसारी ने जीत की दर्ज

Suar Assembly Bypoll Result: रामपुर की स्वार विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में अपना दल (एस) के उम्मीदवार शफीक अहमद अंसारी ने जीत दर्ज की है. इस तरह आजम खां को बड़ा झटका लगा है, उनकी अपील काम नहीं आई. विधानसभा चुनाव 2022 में भी ये सीट अपना दल के खाते में थी. उपचुनाव सत्ता पक्ष बनाम विपक्ष ही रहा.

Suar Assembly Bypoll Result: यूपी में नगरीय निकाय चुनाव के साथ शनिवार को रामपुर की स्वार विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के परिणाम सत्तपक्ष के खाते में गए हैं. यहां अपना दल (एस) के उम्मीदवार शफीक अहमद अंसारी ने 8,724 मतों से जीत दर्ज की है. उन्हें कुल 68513 वोट मिले हैं जबकि सपा प्रत्याशी अनुराधा चौहान को 59679 वोट मिले. शफीक अहमद अंसारी को कुल 68630 मत मिले. उन्होंने 50.81 प्रतिशत मत हासिल किए. वहीं अनुराधा चौहान को 59906 मत मिले. उन्हें 44.35 फीसदी मत मिले.

आजम की भावुक अपील नहीं आई काम

स्वार विधानसभा सीट भाजपा ने सहयोगी दल अपना दल (एस) को दी थी. विधानसभा चुनाव 2022 में भी ये सीट अपना दल के खाते में थी. ऐसे में उपचुनाव सत्ता पक्ष बनाम विपक्ष ही रहा. अगर विपक्ष सत्तापक्ष से ये सीट जीतने में सफल रहता तो वह बड़ा संदेश देने में सफल होता. खासतौर से रामपुर की स्वार विधानसभा सीट पर सभी की नजरें टिकी हुई थीं. आजम खां के लिए ये उपचुनाव बेहद अहम माना जा रहा था. वह न सिर्फ यहां प्रचार के लिए उतरे बल्कि उन्होंने अपना हवाला देते हुए भाजपा पर जुल्म करने का भी आरोप लगाया. हालांकि आजम की अपील काम नहीं आई और स्वार पर सत्ता पक्ष का कब्जा बरकरार रहा. इस लिहाज से मिशन 2024 को लेकर विपक्ष जिस तरीके से भाजपा पर हमलावर होने की तैयारी कर रहा था, उसे झटका लगा है.

उपचुनाव में मतदाताओं ने नहीं दिखाई दिलचस्पी

उपचुनाव में मतदाताओं की बेरुखी सामने आई और पिछले आम चुनाव से कम मतदान हुआ. उपचुनाव में स्वार में 44.95 प्रतिशत मतदान हुआ. ऐसे में शनिवार को हार-जीत के समीकरण काफी हद तक इस बात पर तय हुए कि कम मतदान होने के बावजूद किसके मतदाता ज्यादा घरों से बाहर निकले.

Also Read: UP Nikay Chunav Results 2023: बुंदेलों की धरती झांसी में खिला कमल, मेयर पद पर बिहारी लाल आर्य ने जीत की दर्ज
विधानसभा चुनाव में अधिक हुआ था मतदान

इससे पहले विधानसभा चुनाव 2022 में स्वार में 69.34 प्रतिशत मतदाताओं ने लोकतंत्र के महापर्व में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी. लोकसभा चुनाव 2024 से पहले ये उपचुनाव बेहद अहम माना जा रहा था. लेकिन, मतदाताओं में जोश नहीं दिखाई दिया. सत्ता पक्ष से इस सीट पर भाजपा के सहयोगी दल अपना दल (एस) के उम्मीदवार मैदान में थे, जिनकी उपचुनाव में सीधी लड़ाई सपा से देखी गई. स्वार सीट सपा के वरिष्ठ नेता आजम खां के बेटे अब्दुल्लाह आजम की सदस्यता रद्द होने के कारण रिक्त हुई थी.

स्वार विधानसभा सीट पर 2022 के नतीजे

स्वार विधानसभा सीट की बात करें तो अब्दुल्लाह आजम ने विधानसभा चुनाव 2022 में अपना दल (एस) के हैदर अली खान ‘हमजा खान’ को हराकर जीत दर्ज की थी. अब्दुल्लाह आजम को 126162 और हमजा खान को 65059 मत मिले थे. अब्दुल्लाह आजम ने 59.19 प्रतिशत और हमजा खान ने 30.52 प्रतिशत मत हासिल किए थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें